{"_id":"6915aed35605c81bc209c52b","slug":"delhi-blast-alert-terrorist-attack-in-varanasi-nsg-and-police-conducted-rehearsal-standard-security-measures-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Blast: वाराणसी में आतंकी हमला...एनएसजी और पुलिस ने किया रिहर्सल, सुरक्षा के उठाए मानक कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Blast: वाराणसी में आतंकी हमला...एनएसजी और पुलिस ने किया रिहर्सल, सुरक्षा के उठाए मानक कदम
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 03:41 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी के रविदास घाट पर आतंकी हमले और आतंकवादियों से सुरक्षा को लेकर रिहर्सल किया गया। एनएसजी कमांडो और पुलिस ने लोगों को बचाने का भी अभ्यास किया।
विज्ञापन
रिहर्सल करते सुरक्षाकर्मी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi News: दिल्ली में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना के बाद सुरक्षा को लेकर वाराणसी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में आज रविदास घाट पर एनएसजी कमांडो और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आतंकवाद-रोधी अभ्यास (रिहर्सल) किया गया।
Trending Videos
इस अभ्यास में एनएसजी कमांडो ने गंगा नदी में मोटरबोट और बड़े स्टीमर के माध्यम से संभावित आतंकवादी हमले की स्थिति से निपटने का प्रदर्शन किया। कमांडो दल ने जल मार्ग से पहुंचकर त्वरित कार्रवाई, बंधक मुक्ति और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के कई ऑपरेशनल ड्रिल्स का अभ्यास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यास के दौरान एनएसजी और यूपी पुलिस के अधिकारीगण ने संयुक्त समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभ्यास से सुरक्षा बलों की तत्परता और आपसी समन्वय में और मजबूती आती है।
एनएसजी की टीम ने स्थानीय पुलिस को आधुनिक तकनीक, संचार प्रणाली और बचाव उपायों के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि गंगा घाटों सहित पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है। यह संयुक्त अभ्यास वाराणसी में लोगों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।