{"_id":"6564b3295c12222476024959","slug":"dev-diwali-grand-welcome-to-foreign-guests-in-varanasi-photo-taken-with-cm-overwhelmed-with-welcome-2023-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dev Diwali: यूपी की जमीं पर विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत, सीएम संग खिंचवाई फोटो; स्वागत से अभिभूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dev Diwali: यूपी की जमीं पर विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत, सीएम संग खिंचवाई फोटो; स्वागत से अभिभूत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Mon, 27 Nov 2023 08:48 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश की माटी पर विदेशी मेहमानों का स्वागत हुआ तो वो अभिभूत दिखे। वहीं नमो घाट पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच उनका दिव्य स्वागत किया गया।
विज्ञापन
यूपी की जमीं पर विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
देव दीपावली पर काशी पहुंचने वाले विदेश मेहमानों का भारत के 'अतिथि देवो भवः' की परंपरा से साक्षात्कार हुआ। प्रकृति व परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश में सोमवार को विदेशी मेहमानों का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। 70 देशों के राजदूत व 150 विदेशी डेलीगेट्स के एयरपोर्ट पहुंचने पर टीका लगाकर अंगवस्त्र भेंट किया गया। उत्तर प्रदेश की माटी पर हुए इस स्वागत से विदेशी मेहमान अभिभूत दिखे। वहीं नमो घाट पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच उनका दिव्य स्वागत किया गया। विदेशी मेहमानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी खूब लुत्फ उठाया। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साथ पाकर प्रसन्न मेहमानों ने उनके संग फोटो भी खिंचवाई।
Trending Videos
मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री का भी किया गया स्वागत
वहीं एयरपोर्ट और नमो घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम आदि ने स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन