काशी में भक्तों से मनमानी: बाइक से 200 में संकट मोचन, 100 रुपये में पहुंचा रहे काल भैरव
Varanasi News: वाराणसी में देशभर से आ रहे भक्तों से मनमानी वसूली का सिलसिला जारी है। यहां बाइक राइडर जिस मंदिर जाने का प्रति व्यक्ति किराया 20 से 50 रुपये है, वहां का 100 से 200 रुपये वसूल रहे हैं।
विस्तार
दर्शन के लिए काशी आने वाले श्रद्धालुओं से मनमानी की जा रही है। जिस मंदिर जाने का प्रति व्यक्ति किराया 20 से 50 रुपये है, वहां का 100 से 200 रुपये वसूला जा रहा है। बाइक राइडर सुरक्षा नियमों की अनदेखी भी कर रहे हैं।
यह तथ्य रविवार को पड़ताल में सामने आए। अनधिकृत बाइक राइडर ऑनलाइन बाइक बुकिंग एप पर ज्यादा किराया लेने की बात कहकर दर्शनार्थियों को भ्रमित कर रहे हैं। साथ ही सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए हेलमेट नहीं रखते हैं। नियमानुसार, ऑनलाइन एप राइड में पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट देना पड़ता है। कभी-कभी तीन सवारी बैठा लेते हैं।
ऑनलाइन एप पर अधिकृत बाइक राइडर
काशी दर्शन-पूजन करने आए लोग ऑनलाइन एप से कार, ऑटो और बाइक बुक करते हैं। एप पर पिकअप और ड्रापिंग पॉइंट, ड्राइवर का नाम, गाड़ी नंबर और किराया सभी जानकारी उपलब्ध होती है। राइड के दौरान किसी भी अप्रिय घटना या शिकायत की स्थिति में एप पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। वहीं, काशी में अनधिकृत प्राइवेट बाइक राइडर दुर्घटना या विवाद की स्थिति में यात्रियों को छोड़कर भाग जाते हैं, जिन्हें बाद में ढूंढना मुश्किल होता है।
केस-1
दोपहर 2:28 बजे गोदौलिया चौराहे पर खड़े एक प्राइवेट बाइक राइडर से संकटमोचन जाने का पूछा गया। राइडर ने हां कहा। जब तीन सवारी (ट्रिपलिंग) करने की बात पूछी गई, तो राइडर ने कहा, पुलिस से बचते हुए चलेगा। संकटमोचन मंदिर तक जाने के लिए उसने प्रति व्यक्ति 200 रुपये मांगे और कहा कि कालभैरव मंदिर भी छोड़ देगा।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: दालमंडी में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू, भारी फोर्स के साथ चौक की तरफ से ध्वस्त किए जा रहे मकान
केस-2
गोदौलिया चौराहे पर दोपहर 2:33 बजे एक और बाइक राइडर रुका और पूछा कि संकटमोचन जाना है। पूछा गया कि किराया कितना लगेगा। राइडर ने 200 रुपये बताया। जब किलोमीटर के हिसाब से चलने का पूछा, तो राइडर ने कहा, नहीं, हम प्राइवेट चलेंगे।
क्या बोले अधिकारी
निजी बाइक का प्रयोग सवारी बैठाने के लिए गलत है। चौक और दशाश्वमेध पुलिस को निर्देशित किया गया है कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर विधिक कार्रवाई करें। -अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी दशाश्वमेध