सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   fight against Covid only 200 VTMs in varanasi too ordered from BHU infected people are found

कैसे लड़ेंगे कोविड से जंग: जिले में केवल 200 वीटीएम, वो भी बीएचयू से मंगाए; मिलने लगे कोरोना संक्रमित

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 30 May 2025 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार

Corona News: कोरोना से बचाव को लेकर वाराणसी में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है। बीएचयू के साथ सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों जांच शुरू कर दिए गए हैं। इस बीच, वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम यानी वीटीएम की कमी देखी जा रही है।

fight against Covid only 200 VTMs in varanasi too ordered from BHU infected people are found
कोरोना टेस्ट। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

Corona Alert: जिले में कोरोना की दस्तक के बाद सरकारी अस्पतालों में जांच की व्यवस्था शुरू तो हो गई है, लेकिन कोविड जांच के लिए पर्याप्त वीटीएम (वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम) ही नहीं है। स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग किसी तरह आईएमएस बीएचयू से 200 वीटीएम लेकर काम चला रहा है। संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है और वीटीएम का संकट है, ऐसे में संक्रमण से जंग जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


कोरोना के नए वैरिएंट के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से लक्षण वाले मरीजों के जांच को लेकर जितनी सतर्कता दिखनी चाहिए, वो दिख नहीं रही है। आनन-फानन में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जांच करवाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इसके लिए किए जाने वाले इंतजाम नाकाफी हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


स्थिति यह है कि पूरे जिले में जांच के लिए वीटीएम ही नहीं है। यूपी में लखनऊ सहित अन्य जिलों में केस मिलने के साथ ही बीएचयू में दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जब जांच की तैयारी देखी तो पता चला कि सैंपल कलेक्ट कर उसको जांच केंद्र तक ले जाने के लिए वीटीएम ही नहीं है। 

किसी तरह आईएमएस बीएचयू के माइक्रो बायोलॉजी लैब से 200 वीटीएम मांगकर जांच करवाई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस फूलना सहित वायरल फीवर जैसे लक्षण मिलने पर लोगों से जांच करवाने की अपील की जा रही है। शास्त्री अस्पताल रामनगर में तो बुधवार से जांच शुरू भी हो गई है। ऐसे में वीटीएम का संकट दूर न होने से समस्या बढ़ सकती है। 

सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए दिल्ली से पर्याप्त वीटीएम मंगाया जा रहा है। फिलहाल आईएमएस बीएचयू से जो वीटीएम लिया गया है, वो संबंधित अस्पतालों को भिजवा दिया गया है। जिले में लक्षण वाले मरीजों को किसी तरह के जांच का कोई संकट नहीं होगा। - डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ

क्या है वीटीएम
आईएमएस बीएचयू के माइक्रो बायोलॉजी के प्रो. गोपालनाथ के अनुसार वीटीएम का मतलब है वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम, जो एक तरल माध्यम है। इसका उपयोग वायरस के नमूनों को संरक्षित करने और प्रयोगशाला में ले जाने के लिए किया जाता है। 

यह नमूने को खराब होने से बचाता है, खासकर आरएनए वायरस के नमूनों को, जब तक कि उन्हें अल्ट्रा लो टेम्परेचर फ्रीजर या लिक्विड नाइट्रोजन में स्टोर न किया जाए। इसके मुख्यत: उपयोग वायरस के नमूनों को संरक्षित रखने में किया जाता है। यह नमूने को सड़ने से बचाता है और उनकी गुणवत्ता बनाए रखता है। यह नमूनों को सुरक्षित रूप से प्रयोगशाला में ले जाने के लिए एक माध्यम प्रदान करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed