सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Fog in varanasi drivers unable to see even white lines and radium lights on highway

मुश्किल में सफर: नेशनल हाईवे पर सफेद पट्टी हो गई काली, राहगीरों के लिए मुसीबत बना सड़क का सफर

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Sat, 20 Dec 2025 04:27 PM IST
सार

नेशनल हाईवे पर सफेद पट्टी काली हो गई है। कोहरे के चलते रेडियम लाइट भी नहीं दिख रही है। ऐसे में राहगीरों के लिए सड़क का सफर मुसीबत बन गया है। 

विज्ञापन
Fog in varanasi drivers unable to see even white lines and radium lights on highway
रोहनिया में हाईवे पर बीच से मिटी सफेद पट्टी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोहरे में वाहन चालकों को हाईवे पर बनी सफेद पट्टी और रेडियम लाइट भी नहीं दिख रही है। प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे पर मिर्जामुराद, कछवा रोड, राजातालाब, रोहनिया थाना क्षेत्र के हाईवे पर कुछ जगहों पर सफेद पट्टी एकदम काली हो चुकी है। यही स्थिति रिंग रोड-3 पर भी है। संदहा चौराहा से पंचफेड़वा मार्ग की ओर जाते समय गंगा पुल पार करने के 10 किमी बाद ही सफेद पट्टी और रेडियम नहीं दिखती है। ऐसे में इस रूट पर कोहरे में सफर करना सबसे ज्यादा घातक है। रिंग रोड पर तो अधिक खतरा है। सब कुछ होते हुए भी गाड़ियां टकरा जा रही हैं। हर दिन हादसे हो रहे हैं। 

Trending Videos


वहीं, एनएचएआई की ओर से हाईवे पर रेडियम और सफेद पट्टी भी लगवाई गई, ताकि सफेद पट्टी के सहारे वाहन सवार धुंध में भी जा सके। हालांकि, हाईवे पर कुछ जगहों पर सफेद पट्टी काली और धुंधली हो गई है, जिससे वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; Sports News: कबड्डी चैंपियनशिप में वाराणसी ने अमेठी छात्रावास को हराया, पढ़ें- वाराणसी में खेल से जुड़ी खबरें

कोहरे और ठंड में भी कुछ जगहों पर यातायात डायवर्जन और मरम्मत कार्य किया जा रहा है। रामनगर से सिंधीताली तक काम चल रहा है। रामनगर टेंडरा मोड़ के ऊपर भी मरम्मत का कार्य चल रहा है। हरहुआ वाजिदपुर चौराहा, चांदमारी के पास अधिकतर घटनाएं होती हैं। 

अखरी से मोहनसराय तक काली हो चुकी है पट्टी 

रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय में अलग-अलग लेन और किनारे सफेद पट्टी बनाई गई है। ताकि लोग लेन में सुरक्षित चले और कोहरे में सड़क का किनारा पट्टी से दिखाई दे। मगर, हाईवे पर अखरी से मोहनसराय तक जगह-जगह पट्टी धुंधली हो चुकी है, जो वाहन चालकों को स्पष्ट नजर नहीं आ रही है। इससे हादसे बढ़ने की आशंकाएं हैं।

मिर्जामुराद से लालपुर तक धुंधली हो गई है सफेद पट्टी 
मिर्जामुराद से लालपुर में सड़क के दोनों लेन और किनारे सुरक्षा के लिए सफेद पट्टी बनाई गई है, ताकि लोग लेन में सुरक्षित चले और कोहरे में सड़क का किनारा पट्टी से दिखाई देता रहे, लेकिन सफेद पट्टी जगह-जगह धुंधली हो गई है। एनएचएआई की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed