Sonbhadra News: पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरे को पैर में लगी गोली, पड़ोसी निकले ज्वेलर्स से लूट के आरोपी
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले की पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपी के पास से गहने व पिस्टल बरामद किए गए हैं।
विस्तार
क्या है पूरा मामला
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रहवासी इलाके में बीते माह 15 नवंबर को लूट की घटना उस वक्त हुई थी जब एक ज्वेलर्स दुकान बंद कर जेवर व नगदी लेकर बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान नकाबपोश लुटेरों ने असलहा सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। यह दुस्साहसिक घटना सुर्खियों में रही। पहले पुलिस लूट की घटना से इंकार करती रही लेकिन कई साक्ष्य मिलने के बाद लूट का मामला दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने घटना के खुलासे के लिए टीम को सक्रिय किया।
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी हर्ष पांडेय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शक्तिनगर कमल नयन दूबे ने साइबर सेल सहित अन्य स्रोतों की मदद से घटना का खुलासा करने में जुट गए। शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में बस स्टैंड काली मंदिर के पास हुई लूट की घटना मे शामिल अभियुक्त हैलीपैड रोड पर झरना बस्ती के आगे मोड़ के पास मौजूद है।
आरोपी किसी का इंतजार कर रहा है, उसके पास असलहा और लूटा गया सोने-चांदी के जेवरात भी मौजूद हैं। सूचना पर रात करीब सवा एक बजे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दिया। खुद को घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
अभियुक्त के पास घटनास्थल से एक 33 बोर की पिस्टल, दो खोखा कारतूस, लूटे गए जेवरात जिसमें एक सफेद धातु की सिकड़ी, आठ जोड़ा पायल, एक पीस पायल, 13 पीस तावीज सफेद धातु का (चौड़ा डिजाइन पांच व गोलाकार आठ), एक बच्चे का चुड़िला, नौ अदद बिछिया सफेद धातु, चार लाकेट, एक जोड़ा चार तल्ला झुमका पीली धातु, व एक अदद लाकेट पीली धातु , छह अदद नाक की रिंग पीली धातु, बरामद की गई। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घायल अभियुक्त साजन (20) पुत्र राजन निवासी बस स्टैंड काली मंदिर के पास थाना शक्तिनगर को उपचार के लिए सीएचसी अनपरा भिजवाया दिया गया गया। थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे ने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमे में कई धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
