{"_id":"6867cdd5a5992b5e4a0e0923","slug":"four-officials-including-the-national-president-of-iref-expelled-from-organization-akhilesh-pandey-president-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: आईआरईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत चार पदाधिकारी संगठन से निष्कासित, अखिलेश को मिली जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: आईआरईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत चार पदाधिकारी संगठन से निष्कासित, अखिलेश को मिली जिम्मेदारी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 04 Jul 2025 06:19 PM IST
विज्ञापन
सार
बताया गया कि इन पदाधिकारियों को नोटिस का कोई जवाब नहीं दिए जाने और संगठन विरोधी कार्य जारी रखने के बाद फेडरेशन की कार्यकारिणी की मीटिंग में चारों पदाधिकारियों को संगठन से निष्कासित करने का सख्त निर्णय लेना पड़ा।

अखिलेश पांडेय को बधाई देते अन्य पदाधिकारी।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Varanasi News: इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी की बैठक शुक्रवार को वर्चुअल हुई। इसमें देश की सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी आम हड़ताल का समर्थन किया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
इस बीच पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय, नरसिंह कुमार, राजेंद्र पाल, कमल उसरी को भ्रष्टाचार और संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन से निष्कासित कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनईआरएमसी के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय को इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। आईआरईएफ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह ने कहा कि फेडरेशन में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है।
कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन सचिव जुमेरदीन ने कहा कि फेडरेशन ने जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने की बजाय संविधान के अनुसार कार्यकारिणी कमेटी की राय के मुताबिक चारों रेल नेताओं को 31 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बैठक में अध्यक्ष रवि सेन, अखिलेश पांडेय, कृष्ण कुमार, मनीष हरिनंदन, नरेंद्र पाल, मृत्युंजय कुमार, संदीप तिवारी, उमेद सिंह, किसानू भट्टाचार्य, पीके महापात्रा आदि रहे।