GST Reforms: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- सरकार ने रोटी, कपड़ा और मकान की कीमतों में कमी की
Varanasi News: यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अफसरों के साथ बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की। बताया कि जीएसटी रिफाॅर्म से छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के साथ आमजन को काफी फायदा होगा।
विस्तार
मोदी सरकार ने नवरात्र में जीएसटी की दरों में कमी कर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। आम जनमानस अधिक से अधिक बचत कर खरीदारी कर सके इसका पूरा ध्यान रखा गया है। उक्त बातें को यूपी सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सर्किट हाउस में कहीं। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनमानस और व्यापारियों के हितों को ध्यान में रख 300 वस्तुओं व सेवाओं पर जीएसटी की दरों में कमी की है। 12 व 28 प्रतिशत कर की दर को समाप्त कर दिया गया है।
12 प्रतिशत की अधिकतर वस्तुओं को 5 प्रतिशत की श्रेणी में व 28 प्रतिशत की ज्यादातर वस्तुओं को 18 प्रतिशत की श्रेणी में शामिल किया गया है। मोदी सरकार ने आम जनमानस की सबसे बड़ी जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान तीनों में बड़ी राहत दी है।
इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, कार, बाइक, खाने पीने की वस्तुएं, कृषि उपकरण, पठन-पाठन में उपयोग होने वाली वस्तुओं सहित अन्य चीजों के जीएसटी दरों में भारी कटौती की गई है। यह लाभ भविष्य में आम जन के खर्चों में कटौती में सहायक होगा। इस दौरान हंसराज विश्वकर्मा, प्रदीप अग्रहरि, पूनम मौर्या, धर्मेंद्र राय, विधायक सुनील पटेल, अदिति सिंह पटेल, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, शैलेंद्र मिश्रा रहे।
उधर, जीएसटी के दरों में भारी कटौती को लेकर सुरेश खन्ना ने भोजूबीर स्थित मिठाई की दुकान, विशाल मेगा मार्ट सहित प्रमुख प्रतिष्ठानों में जाकर जीएसटी पर चर्चा की। दुकानदारों को फायदे बताए।
कोषाधिकारी कार्यालय में मिली गंदगी
डीएम सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यालय परिसर व उसके भवनों, रिकॉर्ड रजिस्टर, दस्तावेज के रखरखाव, पटल सहायकों के कार्यों का सत्यापन किया।
कार्यालय में रखी बोरियों, संदूक, स्टांप पेपर और पुरानी कैश काउंटिंग मशीन और दीवार पर लगे अग्निशमन यंत्र को भी देखा। परिसर की सफाई, खराब वस्तुओं की नीलामी कराने और कमरों के सीलन से बचाने के उपाय करने व जालों की सफाई कराने के निर्देश सीटीओ को दिए। परिसर की सफाई उचित ढंग से नहीं होने, प्लास्टिक व जगह-जगह कूड़ा कबाड़ होने पर डीएम ने नाराजगी जताई।