सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग: सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच शुरू, IMS BHU में भेजा जाएगा सैंपल; जानें खास
Corona News: वाराणसी में कोविड को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर मरीज निशुल्क जांच करवाई जाएगी। सैंपल की जांच आईएमएस बीएचयू करेगा।

विस्तार
Health department Alert in Varanasi: जिले में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच शुरू हो गई है। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर की सलाह पर जिले के सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच करवाई जा सकेगी। अस्पतालों से सैंपल को आईएमएस बीएचयू भेजा जाएगा। यहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद उसको पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

आईएमएस बीएचयू में एक रेजिडेंट डॉक्टर और एक कर्मचारी के संक्रमित होने के साथ ही पिछले एक सप्ताह में पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।
अमर उजाला ने बुधवार को ही संक्रमित होने की खबर के साथ ही जिले में कहीं भी जांच की व्यवस्था न होने की खबर प्रकाशित की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच की व्यवस्था शुरू करवा दी है। वहीं, आईएमएस बीएचयू में कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने को लेकर बैठक हुई। इसमें मरीजों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक किया जाएगा।
सीएमओं ने जारी किए निर्देश
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि बीएचयू के माइक्रो बायोलॉजी लैब में तैनात दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने दूसरे प्रदेशों में भ्रमण किया गया है। इस समय दोनों लोग अपने अपने घरों पर आइसोलेशन में है, जहां पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में संभावित कोविड संक्रमित व्यक्तियों के जांच की व्यवस्था शुरू करवा दी गई है।
रिपोर्ट आने के बाद इसकी सूचना यूडीएसपी पोर्टल (यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफाॅर्म) पर देनी होगी। शास्त्री अस्पताल रामनगर के सीएमएस डॉ. गिरीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में खांसी, जुकाम के मरीजों की पहले कोविड जांच करवाई जाएगी। इसके लिए अलग काउंटर भी बनाया गया है। यहां तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई है।