{"_id":"68cbdb2a6fd541e8240526fa","slug":"holy-children-public-school-denied-access-to-student-exam-due-to-outstanding-fees-in-varanasi-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: फीस बकाया होने पर छात्र की परीक्षा पर लगाई रोक, स्कूल के खिलाफ बीएसए से शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: फीस बकाया होने पर छात्र की परीक्षा पर लगाई रोक, स्कूल के खिलाफ बीएसए से शिकायत
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 18 Sep 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: सामने घाट स्थित एक स्कूल में कक्षा चार के छात्र को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। आरोप है कि फीस बकाया होने के कारण स्कूल प्रशासन ने परीक्षा पर रोक लगाई है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत करने पहुंचे अभिभावक व छात्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले में एक निजी स्कूल में कक्षा चार के छात्र को फीस बकाया होने के चलते अर्धवार्षिक परीक्षा से वंचित कर दिया गया। मात्र दो हजार रुपये बकाया होने पर बच्चे को परीक्षा देने से रोक दिया गया। इसको लेकर अभिभावक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत कर प्रकरण की जांच करने की मांग की है।

ये है पूरा मामला
सामने घाट स्थित एक स्कूल में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का आरोप है। कक्षा चार के छात्र शिवम यादव को 2000 रुपये की बकाया फीस के कारण अर्धवार्षिक परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र के अभिभावक द्वारा विद्यालय प्रशासन से एक माह का समय मांगा गया था, लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया। अभिभावक ने बताया कि सालाना 6000 रुपये फीस जमा करने के बाद केवल जनवरी माह का 2000 रुपये बकाया था, जिसके कारण स्कूल ने यह कठोर निर्णय लिया।
इसे भी पढ़ें; सम्मान समारोह: वाराणसी में वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से कल सम्मानित होंगी महिलाएं, स्मृति ईरानी होंगी मुख्य अतिथि
मामले की लिखित शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी को दी गई है। मांग की गई है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर विद्यालय प्रशासन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य छात्र के साथ इस तरह का अन्याय न हो।
बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले संज्ञान में है। अभिभावक की शिकायत पर नियमानुसार जांच की जाएगी।
