Kangana Ranaut Kashi Visit: सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत काशी पहुंची, बोलीं- यह नगरी और अद्भुत हो गई है
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद कंगना रनाैत ने मीडिया से बातचीत की। कंगना के आने की खबर लगते ही मंदिर परिसर के बाहर फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। हर कोई अपने चहेते सितारे और सांसद की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखा।
विस्तार
Varanasi News: धर्मनगरी काशी में सियासत और सिनेमा का अनोखा संगम देखने को मिला जहां बॉलीवुड की 'क्वीन' और हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत सोमवार को वाराणसी पहुंचीं। कंगना ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उनकी एक झलक पाने के लिए काशी की गलियों में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
"शिव की नगरी काशी में आज सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत शिव भक्ति के रंग में रंगी नजर आईं। कंगना आज विशेष दर्शन पूजन के लिए वाराणसी पहुंचीं। काशी की परंपरा को निभाते हुए उन्होंने सबसे पहले 'काशी के कोतवाल' बाबा काल भैरव के दरबार में मत्था टेका।
यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ बाबा की आरती की और अपनी हाजिरी लगाई। इसके तुरंत बाद कंगना काशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं, जहाँ उन्होंने गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया।"
सुरक्षा में तैनात रही पुलिस
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सुरक्षाकर्मियों को रास्ता बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कंगना ने भी निराश नहीं किया, उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया और 'हर-हर महादेव' के जयकारे भी लगाए। "कंगना रनौत ने अपने इस दौरे को बेहद निजी और आध्यात्मिक बताया है।
सांसद बनने के बाद यह उनका खास काशी दौरा था जहां उन्होंने बाबा से आशीर्वाद लिया। हालांकि, उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि काशी की संकरी गलियों में भी फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था।