{"_id":"5c1fcb1abdec2257022f9014","slug":"mauritius-prime-minister-native-relatives-from-ballia","type":"story","status":"publish","title_hn":"मारीशस के प्रधानमंत्री के पूर्वज बलिया के, जनवरी में आएंगे मिलने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मारीशस के प्रधानमंत्री के पूर्वज बलिया के, जनवरी में आएंगे मिलने
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,बलिया
Published by: utpal utpal
Updated Mon, 24 Dec 2018 10:41 AM IST
विज्ञापन

मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन बलिया के डीएम के साथ
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
मारीशस के प्रधानमंत्री प्रवीन्द्र जुग्नाथ के पूर्वजों के घर की तलाश में भारत में मारीशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन रविवार को यूपी के बलिया जिले के अठिलापुरा गांव पहुंचे। उन्होंने जयप्रकाश यादव के घर बुजुर्गों से बात की व लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व यहां से गए पीएम के पूर्वजों की फोटो का मिलान भी किया। 21 से 24 जनवरी के बीच प्रविन्द्र जुग्नाथ की रसड़ा में प्रस्तावित सभा के लिए रामलीला मैदान का निरीक्षण किया।
अठिलापुरा गांव में प्रधानमंत्री का घर होने के दावे की सच्चाई पर उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। जब तक भारत सरकार द्वारा पुष्टि नहीं की जाएगी तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कहा कि उनका घर रसड़ा में ही है, इसलिए वे अपनी पूर्वजों की धरती को नमन करने और भोजपुरी की माटी की सुगंध लेने के लिए जनवरी माह में रसड़ा जरूर आएंगे।
इस मौके पर एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव ने कहा कि उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मारीशस के प्रधानमंत्री के पूर्वजों का पता नहीं चला पाया है। हो सकता है कि वह अपनी जन्मभूमि को नमन करने के लिए यहां आएं। इसलिए रामलीला मैदान में सभा करने की योजना है। इस मौके पर सीओ के पी सिंह, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र, तहसीलदार शिवधर राम आदि रहे।

Trending Videos
अठिलापुरा गांव में प्रधानमंत्री का घर होने के दावे की सच्चाई पर उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। जब तक भारत सरकार द्वारा पुष्टि नहीं की जाएगी तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कहा कि उनका घर रसड़ा में ही है, इसलिए वे अपनी पूर्वजों की धरती को नमन करने और भोजपुरी की माटी की सुगंध लेने के लिए जनवरी माह में रसड़ा जरूर आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव ने कहा कि उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मारीशस के प्रधानमंत्री के पूर्वजों का पता नहीं चला पाया है। हो सकता है कि वह अपनी जन्मभूमि को नमन करने के लिए यहां आएं। इसलिए रामलीला मैदान में सभा करने की योजना है। इस मौके पर सीओ के पी सिंह, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र, तहसीलदार शिवधर राम आदि रहे।