सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   maximum daytime temperature remained below 18 degrees Celsius warning for dense fog yellow alert in effect

ठिठुरी काशी: अति शीत दिवस की लगी हैट्रिक, चार दिन से 20 डिग्री से ऊपर नहीं गया पारा; घने कोहरे की चेतावनी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 21 Dec 2025 05:29 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। कई दिनों धूप के भी दर्शन नहीं हुए हैं। वहीं, लोग लगातार भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की मांग कर रहे हैं। माैसम विभाग ने कोहरे का येलों अलर्ट जारी किया है।

विज्ञापन
maximum daytime temperature remained below 18 degrees Celsius warning for dense fog yellow alert in effect
यूपी कॉलेज तिराहा के पास आग जलाकर राहत पाते लोग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi Weather: काशी की ठिठुरन ने अति शीत दिवस की हैट्रिक लगा दी है। तीन दिन तक काशी का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा और चार दिन से दिन का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही नहीं गया है। पारा सामान्य से भी 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क रहा, जिसके चलते मौसम विज्ञान विभाग ने काशी में अति शीत दिवस घोषित किया है।

Trending Videos


शनिवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री नीचे आकर 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री ऊपर 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हुए। पछुआ हवा भी 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिले में कोहरा दो दिन के मुकाबले थोड़ा कम ही रहा। हालांकि गांवों और हाईवे पर 50 मीटर के आसपास और शहर में 100 मीटर के आसपास दृश्यता रही। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दो दिन तक जिले में कोहरे के यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। रविवार और सोमवार को अति सघन कोहरे की उम्मीद है। वहीं 25 और 27 दिसंबर को भी कोहरे का यलो अलर्ट होगा।

अब 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान, नहीं कम होगी गलन
यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक रविवार को तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन गलन में कमी आने के आसार न के बराबर हैं। हालांकि, इसके बाद क्षोभ मंडल में एंटी साइक्लोनिक स्थितियों के चलते घने कोहरे में कमी आ सकती है।

इसके चलते तापमान में 2-3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशांत महासागर की जलधारा में लानीना की स्थिति के चलते जिले में ठंडक ने जोर पकड़ा है। ये स्थिति पूरे दिसंबर बनी रह सकती है।

तीन दिन के तापमान और दृश्यता की स्थिति

दिन पारा दृश्यता
19 दिसंबर 18.4 डिग्री 50 मीटर
18 दिसंबर 13.8 डिग्री 40 मीटर
17 दिसंबर 20 डिग्री 200 मीटर
16 दिसंबर 23.8 डिग्री 100 मीटर
15 दिसंबर 24 डिग्री 50 मीटर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed