सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Negligence at SIR 20 employees given termination notices Gyanvapi hearing on January

Varanasi News Today: SIR में लापरवाही...20 को सेवा समाप्ति का नोटिस, एक जनवरी को ज्ञानवापी केस की सुनवाई

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 21 Dec 2025 05:52 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में एसआईआर के काम लापरवाही पर पर बीएलओ ने 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी की है। वहीं, ज्ञानवापी से जुड़े मामले की सुनवाई अब एक जनवरी को होगी। आईए जानते हैं अन्य खबरें...

विज्ञापन
Varanasi News Today Negligence at SIR 20 employees given termination notices Gyanvapi hearing on January
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: दक्षिणी विधान सभा में कार्यरत बूथ लेबल ऑफिसर ने एसआईआर के काम में लापरवाही बरतने के आरोप में 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि एसआईआर का कार्य समाप्ति पर है लेकिन कुछ बीएलओ कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे कार्य प्रभावित हो रहा है।

Trending Videos


इसका संज्ञान लेते हुए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया है। वहीं, यदि तीन दिनों में कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होती तो सेवा समाप्त करते हुए जनप्रधिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस : अनिता प्रजापति, सुमन श्रीवास्तव, वंदना साहनी, छाया सिन्हा, रूपा देवी, माधुरी मौर्या, सीमा देवी, सविता देवी, ओमलता सिंह, शिल्पी विश्वकर्मा, प्रतिमा श्रीवास्तव, सुनीता देवी, रीना खरे, कुसुम कुमारी, शशिकला भारती, अनिता सेठ, उषा देवी।

Varanasi News Today Negligence at SIR 20 employees given termination notices Gyanvapi hearing on January
वाराणसी कोर्ट। - फोटो : Amar Ujala

दहेज हत्या में पति दोषी, सात साल की सजा
विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) नितिन पांडेय की अदालत ने दहेज हत्या के मामले में पति संतोष को दोषी पाया और सात साल की सजा के साथ 10 हजार का अर्थदंड भी लगाया। शिवपुर निवासी सुनील कुमार ने 27 फरवरी 2022 को मंडुवाडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया कि बहन राजकुमारी की शादी 12 मई 2019 को भुल्लनपुर निवासी संतोष के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद से ससुराल पक्ष दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा।

आए दिन मारपीट पति करता था। वह फोन से मायके पक्ष को सूचना देती थी। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन पति के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। राजकुमारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से सात गवाहों को अदालत में पेश किया गया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और साक्ष्यों के अवलोकन के बाद अदालत ने आरोपी संतोष को दोषी करार दिया।

एक जनवरी को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई
सिविल जज (सीनियर डिवीजन/फास्ट ट्रैक) भावना भारती की अदालत में शनिवार को ज्ञानवापी से जुड़े वर्ष 1991 के पुराने मुकदमे में वादमित्र को हटाने संबंधी खारिज अर्जी में संशोधन के लिए दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई नहीं हो सकी। पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई। अब मामले की अगली सुनवाई एक जनवरी को होगी।

अमिताभ ठाकुर की जमानत अर्जी पर सुनवाई कल
आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की जमानत अर्जी पर शनिवार को प्रभारी स्पेशल सीजेएम राजीव मुकुल पांडेय की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने अभियुक्त का आपराधिक इतिहास संबंधित थाने से तलब करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तिथि तय की है। शुक्रवार को अमिताभ ठाकुर को जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। इसके बाद अभियुक्त की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई, जिस पर शनिवार को बहस हुई।

कब्रिस्तान में ऑनलाइन जुआ खेल रहे पांच युवक गिरफ्तार
ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप पर जुआ खेल रहे पांच युवकों को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें गौरव पांडेय (25) निवासी रमाकांत नगर कॉलोनी, सरफराज अली (25) निवासी माताकुंड लल्लापुरा, महफूज (21) निवासी माताकुंड लल्लापुरा, मंगलम सोनकर उर्फ आकाश (22) निवासी छित्तूपुर और दिनेश (26) निवासी महंगीपुर जंसा के रूप में हुई। ये गिरफ्तारी सिगरा पुलिस ने दो स्थानों, वेलकम लॉन के सामने कब्रिस्तान के पास और रोडवेज बस स्टैंड के पीछे छापा मारकर की।

सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग कब्रिस्तान में बैठकर ऑनलाइन जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तीनों को टैबलेट से जुआ खेलते पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी साइट पर 1 से 9 तक के नंबरों पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेलने की बात स्वीकार की।

दूसरी कार्रवाई सिगरा पुलिस ने जवाहर नगर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान मिली सूचना पर की। पुलिस को बताया गया कि रोडवेज बस स्टैंड के पीछे साइकिल स्टैंड के पास दो व्यक्ति ऑनलाइन वेबसाइट से जुआ खेल रहे हैं। छापा मार कर मंगलम सोनकर उर्फ आकाश और दिनेश को पकड़ा।

गेस्ट हाउस का किराया नहीं देने मामले में दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गणेश महाल में किराये पर गेस्ट हाउस देने वाले मकान मालिक डॉ. रुपेश कुमार वर्मा ने लखनऊ निवासी दपंती के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जंगमबाड़ी निवासी पीड़ित डॉ. रुपेश कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि लखनऊ के आलमबाग ओमनगर निवासी स्वप्ना गुप्ता और मुकेश पाल ने 11 माह के लिए गेस्ट हाउस संचालन का एग्रीमेंट कराया था। किराया भी नहीं दिए और भाग निकले।

एग्रीमेंट के अनुसार किरायेदारी 3000 रुपये प्रतिदिन तय हुआ और स्वप्ना गुप्ता ने मेरी पत्नी अंजली राय को कोई भी सिक्योरिटी मनी और एडवांस किराया नहीं दिया। स्वप्ना गुप्ता को नवनिर्मित सुसज्जित एवं फर्निश्ड भवन गेस्ट हाउस संचालित करने को दिया गया था। कुल बकाया किराया 744635 रुपये और पिछले दो माह के बिजली बिल का बकाया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नगर आयुक्त ने हरिश्चंद्र घाट पर गुटका खा कर थूकते पकड़ा, 500 जुर्माना लगाया
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने शनिवार को घाटों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। एक व्यक्ति हरिश्चंद्र घाट पर गुटका खाकर थूक कर रहा था। उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया। अफसरों को निर्देश दिए कि घाट पर अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ अभियान चलाएं।

नगर निगम ने 276 स्थानों पर जलवाए अलाव
शीतलहर और ठंड को देख नगर निगम ने शनिवार को 276 स्थानों पर अलाव जलवाए। प्रमुख चौराहों, बस, रेलवे स्टेशनों, शेल्टर होम और सार्वजनिक स्थलों पर व्यवस्था गई। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने कहा कि ठंड की तीव्रता को देख अलाव की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखी जाए।

अवैध डेयरी संचालन पर 35 हजार का जुर्माना
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र और पशु कल्याण अधिकारी डाॅ. संतोष पाल के नेतृत्व में शनिवार को अभियान चलाया गया। पाल गली सुंदरपुर में अवैध डेयरी चलाने वाले पर 35,000 का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध डेयरी संचालन या गंदगी फैलाने की शिकायत हो तो टोल फ्री नंबर 1533 पर सूचित करें।

9 बीघे में अवैध प्लॉटिंग पर चला वीडीए का बुलडोजर
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने शनिवार को जोन-1 और जोन-2 में 9 बीघे में फैली अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। जोन–1 के शिवपुर क्षेत्र में रजनीश सिंह 2 बीघा भूमि में, मौजा चौका (चोलापुर) में सन्नी सिंह 2 बीघा और मौजा चौका के भुसौला में प्रमोद पाल ने 1 बीघा क्षेत्र में बिना स्वीकृत ले-आउट के अवैध प्लॉटिंग की थी। जोन–2 के सारनाथ क्षेत्र में मौजा मुनारी में अरविंद सिंह ने 4 बीघा भूमि में बिना स्वीकृत ले-आउट के अवैध प्लॉटिंग की, जिसे ध्वस्त कराया गया।

ओवरगेज बैरियर में फंसा खाली वाहन
फुलवरिया फोरलेन से कैंटोंनमेंट की ओर मुड़ने वाले मार्ग पर ओवरगेज बैरियर के अंदर पिकअप चालक की लापरवाही से टकरा गया। वाहन खाली होने के बावजूद फंस गया। जिसकी वजह से एक लेन पर आवागमन बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर वाहन को हटवाया। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, चालक को फटकारा गया है।

कॉलेज के प्रबंधक समेत दो पर हमला, वाहन में तोड़फोड़
विकास इंटर कॉलेज के प्रबंधक समेत दो लोगों पर ईंट-पत्थर से हमला करने और स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ने के मामले में बरनीडीह जंसा निवासी राजेश कुमार मौर्य ने प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे सत्यम पटेल अपने 10-12 साथियों के साथ छह बाइक से आया। विद्यालय के सामने से हूटिंग करते हुए स्टेडियम की तरफ गया।

जब राजेश कुमार मौर्य, रवि वर्मा, चालक मलिक और स्कूल प्रबंधक डॉ. अशोक कुमार सिंह स्टेडियम पहुंचे और पूछताछ की तो ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमले में प्रबंधक डॉ. अशोक कुमार सिंह के हाथ और रवि वर्मा को चोट आई। साथ ही कार का शीशा टूट गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि बलवा समेत संबंधित धाराओं में एक नामजद और 12 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दुकान से चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
दो दिन पहले गरथमा बाजार में कपड़े की दुकान से चोरी के दो आरोपियों को सिंधोरा पुलिस ने शनिवार को गरथमा बाजार के करमा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से माल मिला। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शिवपुर के परमानंदपुर निवासी सुनील कुमार उर्फ हलचल और आशीष पटेल हैं। आरोपियों के पास से दुकान से चोरी 11 कपड़े और 4530 रुपये बरामद हुए। दुकानदार राकेश पटेल ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उधार का पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज
उधार की रकम 11.42 लाख रुपये नहीं लौटाने और जान से मारने की धमकी के मामले में तीन आरोपियों पर शुक्रवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना क्षेत्र के बसनी पठखान निवासी नवीन पाठक ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले बड़ागांव गोला निवासी बचाऊ साव को 11 लाख रुपये उधार दिए थे। यह रकम चेक व आरटीजीएस से बचाऊ साव के पुत्र दिनेश गुप्ता के खाते में ट्रांसफर की गई थी।

बचाऊ ने अप्रैल 2025 तक रकम लौटाने या बदले में जमीन रजिस्ट्री का आश्वासन दिया था। नवरात्र से पहले जमीन देने से इंन्कार कर दिया। बार-बार तकादा करने पर केवल 1 लाख 40 हजार रुपये वापस किए। शेष रकम मांगने पर बचाऊ साव, दिनेश गुप्ता और गणेश चंद्र ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
 

दहेज प्रताड़ना में पति समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
एसीपी के निर्देश पर कपसेठी पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़िता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। तहरीर में पीड़िता तनु तिवारी ने बताया कि बचपन में उसके पिता का निधन हो गया। मामा ने 12 फरवरी 2025 को बृजेश त्रिपाठी से शादी कराई। मामा ने शादी में 20 लाख रुपये खर्च किये। अब ससुराल वाले 10 लाख और दहेज मांग रहे हैं। विरोध करने पर पति समेत ससुराल वाले पीटते हैं। कई बार घर से निकाल दिया। कपसेठी थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अब ग्रामीणों को जागरुक करेगा वीडीए, अवैध प्लॉट न खरीदें
वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से नव सम्मिलित 215 गांवों के ग्रामीणों को जागरूक करेगा। शनिवार को दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वीडीए वीसी पूर्ण बोरा ने बताया कि गांव-गांव जाकर नागरिकों को अवैध प्लॉटिंग के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में आमजन को किसी भी प्रकार की कानूनी और तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े।

ग्रामीणों को भवन निर्माण से संबंधित नियम, मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया, नियोजन मानक और प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों की जानकारी सरल और सहज भाषा में दी जाएगी। प्लॉट क्रय करने से पहले जांच कर लें कि भूखंड का लैंडयूज आवासीय है या नहीं, भूखंड तक पहुंच मार्ग की न्यूनतम चौड़ाई 9 मीटर है या नहीं। 3000 वर्ग मीटर या उससे अधिक क्षेत्रफल की प्लॉटिंग की स्थिति में कुल क्षेत्रफल का न्यूनतम 15% भाग ग्रीन एरिया के लिए आरक्षित करना जरूरी है।

ट्रक में घुसी बाइक, युवक गंभीर
चौबेपुर थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर अंडरपास के पास शनिवार सुबह नौ बजे सड़क हादसे में युवक घायल हो गया। चौबेपुर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। चौबेपुर बाजार से किराने का सामान लेकर घर लौट रहे बाइक सवार बलवंत कुमार राम (35) निवासी मुरीदपुर ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा। ट्रक की चपेट में आने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर रखा सारा सामान नष्ट हो गया। हादसे के बाद ट्रक मालिक को बुलाने की मांग को लेकर महिलाओं समेत ग्रामीणों ने चौबेपुर–बलुआ घाट मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

दहेज हत्या में पति को सात साल की सजा
विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो-2) नितिन पांडे की अदालत ने मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के दहेज हत्या मामले में अभियुक्त पति संतोष को दोषी करार देते हुए सात साल के कठोर कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है।

विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि भुल्लनपुर थाना मंडुवाडीह निवासी पीड़िता को पति संतोष लगातार दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था और मारपीट करता था। 17 मार्च 2022 को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई।

मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से कुल सात साक्षियों की गवाही कराई गई।सभी साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर अदालत ने अभियुक्त को दोषी पाया। इसके बाद उसे सात वर्ष के कठोर कारावास के साथ जुर्माने से दंडित किया गया।

चोरी हुई लाइसेंसी राइफल मिली, अभियुक्त गिरफ्तार
रोहनिया। पुलिस ने चोरी का खुलासा कर लाइसेंसी राइफल को कारतूस सहित बरामद कर लिया है। अभियुक्त की पहचान नरउर निवासी शिवकुमार वर्मा के रूप में हुई। चोरी के मामले में बलिया के दुमदुमा फेफना निवासी अखिलेश वर्मा ने रोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जगतपुर रेलवे लाइन के पास किराये के मकान में अखिलेश वर्मा रहते हैं। 13 दिसंबर को वह काम के सिलसिले में शहर गए थे। घर पर पत्नी संजू देवी थीं, जो शाम को पास की किराना दुकान से सामान खरीदने गई थीं। लौटने पर देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर लाइसेंसी राइफल, पांच हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, चेकबुक और मिक्सी चोरी होने की जानकारी हुई।

प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि आरोपी ने चोरी के बाद राइफल को पहले घर के पास हल्दी के खेत में जमीन खोदकर छिपाया था। बाद में जगतपुर रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। आरोपी की गिरफ्तारी वाणासुर मंदिर नरउर के पास से हुई।

ट्रेन से गिरकर घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर
सेवापुरी के चौखंडी रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार दोपहर तीन बजे गहरपुर खड़ौरा प्राथमिक विद्यालय के पास ट्रेन से गिरकर रेवती निवासी विनोद कुमार (50) घायल हो गए। गेट मैन की सूचना पर चौखंडी स्टेशन मास्टर पारिवेश गुप्ता ने आरपीएफ को अवगत कराया। आरपीएफ ने घायल को इलाज के लिए हाथी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

सीईआईआर पोर्टल की मदद से 12 मोबाइल मिले
सिगरा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल खोज कर उनके मालिकों को सौंपे। लोगों ने पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो वह नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज करा सकता है।

अलग-अलग जगहों से 6 मवेशी चोरी
चोलापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान से शुक्रवार रात 6 बकरियां चोर उठा ले गए। पलहीपट्टी गांव निवासी सुरेश सेठ की चार बकरियां, धरसौना निवासी शंकर राम की दो बकरियां चोरी हुईं। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

वाहन चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
कैंट पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शनिवार को छोटी कटिंग मैदान के पास से दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पांच चोरी की बाइक बरामद की गई। दोनों की पहचान पवन यादव (24) और अभिषेक यादव (20) निवासी हरिहरपुर चौबेपुर के रूप में हुई। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि सभी वाहन थाना कैंट क्षेत्र में पूर्व में दर्ज मुकदमों से संबंधित हैं। पवन यादव के खिलाफ कैंट थाने में 6 मामले दर्ज हैं। जबकि अभिषेक यादव पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आईआईटी में रिसर्च के लिए बनी सीएसआर फंडिंग कमेटी
आईआईटी बीएचयू में रिसर्च, आधारभूत संरचना और एकेडमिक गतिविधियों को बेहतर करने के लिए सीएसआर फंडिंग समिति बनाई गई है। सात सदस्यों के इस कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंडिंग कमेटी का गठन वित्तीय मदद सहित धन जुटाकर उसका संग्रह बनाने के लिए किया गया है। डीन संसाधन और पूर्व छात्र इसके अध्यक्ष और उपकुलसचिव इसके संयोजक होंगे। अनुसंधान और विकास के डीन के द्वारा नामित, एसडीजी के प्रोफेसर इन चार्ज प्रो. विकाश कुमार दुबे, आउटरीच एवं उद्योग संबंधी के आचार्य प्रभारी और कुलसचिव इसके समिति के सदस्य होंगे।

राजातालाब में डीएम ने सुनी समस्याएं, 148 शिकायतों में 12 का मौके पर कराया निस्तारण
डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को राजातालाब तहसील में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान उन्होंने 148 लोगों की शिकायतें सुनीं। 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। डीएम ने अफसरों और विभागीय अधिकारी को तत्काल शिकायतें निस्तारित करने को कहा।

भूमि विवाद या अन्य किसी विवाद की स्थिति में शिकायतकर्ता सहित सभी पक्षों की उपस्थिति में समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य लक्ष्य है। इसमें लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

संविवि में 28 दिसंबर से 9 जनवरी तक बी.वॉक परीक्षा
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बी.वॉक कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होकर नौ जनवरी तक चलेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा भवन में ही परीक्षाएं कराईं जाएंगी। विवि के पंडित दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र की ओर से चलने वाले इस कोर्स में कुल आठ प्रश्न पत्र की परीक्षाएं होंगी। पहला पेपर 28 दिसंबर को संस्कृत का होगा।

दूसरा 30 दिसंबर को अंग्रेजी और तीसरा प्रश्न पत्र 2 जनवरी को कंप्यूटर का होगा। 4, 6 और 7 जनवरी को चौथा, पांचवां और छठा पेपर ज्योतिष और वास्तुशास्त्र का होगा। 8 और 9 जनवरी को सातवां और आठवां पेपर कर्मकांड और आंतरिक सज्जा का होगा। पहले सेमेस्टर परीक्षा के 58 परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के लिए अलग से तिथि निर्धारित की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि बाकी डिटेल पंडित दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में आकर पता किया जा सकता है।

सारनाथ डायट में अंग्रेजी में बहुस्तरीय कक्षा शिक्षण का हुआ प्रशिक्षण
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ वाराणसी में शनिवार को प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। इसमें कक्षा 5 के शिक्षकों के लिए अंग्रेजी में बहु स्तरीय कक्षा शिक्षण के लिए पाठ योजना निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। कार्यशाला में जिले के 81 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान कार्यशाला संयोजक डॉ. अमित कुमार दुबे ने बताया कि छात्र केंद्रित लेसन प्लान छात्रों के बौद्धिक स्तर एवं उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है। संदर्भ दाता आलोक कुमार मौर्या ने बहुस्तरीय कक्षा शिक्षण के लिए पाठ योजना निर्माण के तहत तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। अन्य संदर्भ दाता परमा विश्वास ने बहुस्तरीय कक्षा शिक्षण पाठ योजना के सैद्धांतिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।

सेमिनार में अधिकारियों को दी गई टीडीएस की जानकारी
सिंचाई विभाग सिगरा में शनिवार को आयकर विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। आयकर अधिकारी टीडीएस के कौशल कुमार श्रीवास्तव और अनिरुद्ध कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कर कानूनों और टीडीएस के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) से संबंधित विभिन्न प्रावधानों, डिमांड मामलों और नज-2.0 प्रणाली के तहत विदेशी स्रोत से अर्जित एवं अघोषित आय व संपत्ति से जुड़े नियमों पर विस्तार से जानकारी दी गई। सेमिनार में आयकर निरीक्षक राजेश कुमार, अमित कुमार गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक मोनिशा सेठ आदि मौजूद रहीं।

ठंड में बिना स्वेटर और जूते के स्कूल में दिखे बच्चे
जिले में बीते दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद परिषदीय विद्यालयों में बच्चे बिना स्वेटर और जूते के स्कूल जा रहे हैं। शुक्रवार को हुई पड़ताल में कई विद्यालयों में बच्चे कहीं बिना स्वेटर के तो कहीं बिना जूते के दिखे। बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे सभी बच्चों के खातों डीबीटी की धनराशि भेजी जा चुकी है।

शुक्रवार को अमर उजाला की टीम ने जिले के चार प्राथमिक विद्यालयों की पड़ताल की। इसमें प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया, भिखारीपुर, नरिया और बाबतपुर में यहां कई बच्चे बिना स्वेटर और जूते के दिखे। शिक्षकों ने पूछने पर बताया कि डीबीटी की राशि भेजी जा चुकी है।

इसके लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों की मानें तो सभी 1143 विद्यालय में पढ़ रहे 1.78 लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी की धनराशि भेजी जा चुकी है। बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विद्यालयों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों के बिना स्वेटर और जूते के आने पर शिक्षक ध्यान दें। उनके अभिभावकों से संपर्क कर ड्रेस की व्यवस्था कराई जाएगी।

यूपी कबड्डी संघ के पदाधिकारी का निधन
यूपी कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुशील कुमार यादव का औड़िहार स्टेशन पर शनिवार को निधन हो गया। औड़िहार स्टेशन के चिकित्सक ने बताया कि ह्रदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। यूपी कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह ने बताया कि सुशील यादव गोरखपुर से वाराणसी कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने आ रहे थे।

निधन की जानकारी होते ही एसोसिएशन ने मैच स्थगित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोकसभा की। पदाधिकारियों ने बताया कि नई रेलवे गोरखपुर से चीफ टीटीई के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह खेलों में सक्रिय रहते थे। श्रद्धांजलि देने वालों में राजेश सिंह, विकास सिंह, दशरथ पाल, वीरेंद्र पाल, विनय सिंह, बाबुलाल यादव और राजेश यादव मौजूद रहे।

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पिंडरा को पहला स्थान
बड़ा लालपुर स्थित स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम 2025 का समापन शनिवार को हुआ। इसमें पिंडरा को पहला स्थान मिला। दो दिनों में 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने दो वर्ग में एथलेटिक्स, खोखो, वाॅलीबाॅल में दमखम दिखाया।

प्रतियोगिता में पिंडरा प्रथम, आराजी लाइन द्वितीय और चिरईगांव तृतीय रहा। अतिथियों ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एडी बेसिक हेमंत राव, डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए अनुराग श्रीवास्तव, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

राहगीरों को डरा रहा है खतरनाक मोड़
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव में नेशनल हाईवे पर प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहनों को सर्विस मार्ग पर जाने के लिए मां शारदा मंदिर के पास मोड़ पर हादसे हो रहे हैं। पॉइंट पर मुड़ने के दौरान कोई साइन बोर्ड और पेंटिंग नहीं है। पॉइंट के पास 10 नवंबर को खड़े ट्रक में प्रयागराज की ओर से आ रहे ट्रक के भिड़ने से खलासी मध्य प्रदेश के रीवा निवासी मनीष यादव की मौत हो चुकी है। 14 जून को प्रयागराज से वाराणसी जाते समय सर्विस मार्ग पर मुड़ने के चक्कर में कार डिवाइडर में भिड़ गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। इसके अलावा तीन पहिया और चार पहिया वाहन सवार चोटिल हाेते रहते हैं। निवासी एपी सिंह ने बताया कि पुलिस और एनएचएआई तत्काल व्यवस्थाएं दुरूस्त कराएं।

Varanasi News Today Negligence at SIR 20 employees given termination notices Gyanvapi hearing on January
BHU - फोटो : अमर उजाला

शोध, नवाचार से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देना होगा
आईएमएस बीएचयू आयुर्वेद संकाय के रसशास्त्र विभाग में चल रही कार्यशाला में आयुर्वेदिक औषधि बनाने की जानकारी दी गई। इस दौरान आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए शोध और नवाचार जरूरी है।

निदेशक ने कुपीपक्व एवं पोट्टली से बनने वाले भस्मों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व नई औषधियों से मेटाबॉलिक डिसऑर्डर के समाधान की खोज में लगा हुआ है। आयुर्वेद इसका स्थान आसानी से ले सकता है। प्रो. एचएच अवस्थी ने कहा कि मन और आत्मा को शुद्ध रखने से रोगों से बचा जा सकता है। सभी को नियमित आहार पर ध्यान देना चाहिए। प्रो. केएन द्विवेदी, प्रो. नम्रता जोशी, डॉ. मनोज कुमार दास ने विचार रखे। संचालन डॉ. आदित्य सरोज व कनिका नैनवाल और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रोहित शर्मा ने किया। इस दौरान प्रो. जेएस त्रिपाठी, वैद्य सुशील कुमार दूबे, डॉ. शशिलेखा आदि मौजूद रहे।

ज्योतिष की आधुनिक विधा पर काम करने वाले बीएचयू के पूर्व डीन प्रो. श्रीनिवास का निधन
बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्मविज्ञान संकाय में ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष रहे प्रो. श्रीनिवास तिवारी (77) का निधन हो गया। नरिया के पांडेय महल स्थित निवास पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। वह कैंसर से पीड़ित थे। बेटे पुत्र कृष्ण कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। वह बीएचयू के छात्र सलाहकार और प्रशासनिक संरक्षक (रुइया छात्रावास) के रूप में कई वर्षों तक काम कर चुके हैं।

बीएचयू में उनके शिष्य पूर्व ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रो. तिवारी ने ज्योतिष विद्या की आधुनिक विधाओं को बड़े स्तर पर रखा था। प्रो. रामचंद्र पांडेय के अलावा प्रो. तिवारी भी उनके सुपरवाइजर रहे हैं। वह 2011 में बीएचयू से सेवानिवृत्त हुए। अपनी लंबी चौड़ी शिष्य परंपरा और ज्ञान-निधि को पाठकों और श्रोताओं के हृदय में रुचिपूर्ण रीति से स्थापित किया था। शनिवार को बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

आयुर्वेदिक अस्पताल को मिले उपकरण, आयुष मंत्री ने किया उद्घाटन
राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय चौकाघाट में चलने वाले गठिया उपचार एवं उन्नत केंद्र में फिजियोथेरेपी के लिए उपकरण मिले हैं। साथ ही छात्रावास के लिए वाटर कूलर भी दान स्वरूप मिला है। रविवार को आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने उपकरणों का उद्घाटन किया। इस दौरान आयुष मंत्री ने छात्रावास का निरीक्षण किया और सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। आयुष मंत्री स्नातकोत्तर छात्रों के लिए नवीन छात्रावास के निर्माण का प्रस्ताव भी देने को कहा। इस दौरान प्राचार्य प्रो. नीलम गुप्ता, प्रो. संजय कुमार पांडेय, प्रो. अवधेश कुमार, प्रो. मनोहर राम, डॉ. रामनिहोर जैसवाल आदि मौजूद रहे।

बरेका को 26 को मिलेगा रेलमंत्री राजभाषा शील्ड
राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से बरेका को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड/ट्रॉफी, वैजयंती पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वर्ष 2024 के अंतर्गत बरेका को आदर्श उत्पादन इकाई के रूप में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार 26 दिसंबर को रेल भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में दिया जाएगा। बरेका को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड के तहत 14 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। बरेका महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने इसका श्रेय सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया है।

बरेका के रिसोर्स रूम में होगी बच्चों की स्पीच थेरेपी
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में रविवार को बरेका महिला कल्याण संगठन की ओर से संचालित चेतना प्रशिक्षण केंद्र का 29वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। संगठन की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव ने इस दौरान रिसोर्स रूम का उद्घाटन किया। इस रिसोर्स रूम में बच्चों को स्पीच थेरेपी एवं ऑक्यूपेशन थेरेपी दी जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए चेतना प्रशिक्षण केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सचिव महिला कल्याण संगठन ऋतिका सिंह ने चेतना प्रशिक्षण केंद्र की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में अंजू गुप्ता, गौरी श्रीवास्तव, गुरमीत कौर, कल्पना चौधरी आदि मौजूद रहीं।

कलशयात्रा से शुरू हुई श्रीरामकथा और 108 कुंड महायज्ञ
पंचक्रोशी यात्रा के पांचवें पड़ाव कपिलधारा में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ श्रीरामकथा और 108 कुंड महायज्ञ शुरू हुआ। महिलाएं कलश लिए और भक्त धर्म ध्वज लिए प्रभु के जयकारे लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा कपिलकुंड कपिलधारा से रसूलगढ़ चौराहा, रंगील दास चौराहा, गोपालपुर होते हुए कथा स्थल सलारपुर पहुंची। यहां कलश स्थापना के बाद शाम को श्रीरामकथा शुरू हुई। वृंदावन के कथा व्यास पं. रोहित रिछारिया ने श्रीराम कथा के महात्म्य का वर्णन किया। कथा 28 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम चार से सात बजे तक चलेगी। जबकि सुबह 10 बजे से 108 कुंडीय महायज्ञ चलेगा। अंतिम दिन हवन पूजन और भंडारे से पूर्णाहुति होगी।

गंगा आरती देख अभिभूत हुईं अभिनेत्री भाग्यश्री
गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री पहुंचीं। मां गंगा की आरती देखकर वह अभिभूत हुईं। उन्होंने मां गंगा की पूजा की। घाट से गोदौलिया तक पैदल भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि काशी आकर अद्भुत एहसास कर रही हूं। मां गंगा आरती की अनुभूति को शब्दों से बयां नहीं कर सकती। कहा कि अगली बार देव दीपावली पर बच्चों के साथ आऊंगी।

दौलतपुर उपकेंद्र से आज 3 घंटे गुल रहेगी बिजली
लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण का काम करवाया जा रहा है। बाधक बनने वाले पोल, तार और ट्रांसफॉर्मर को रविवार को शिफ्ट करवाया जाएगा। दौलतपुर उपकेंद्र के अकथा, भक्तिनगर फीडर से जुड़े अकथा, बजरंग नगर, संजयनगर, भक्तिनगर, विश्वनाथपुरी सहित आसपास के इलाकों में दोपहर 12 से 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

लंका, करौंदी, सेवापुरी में अलाव न जलने पर नाराजगी
शहर भर में कई जगहों पर अलाव न जलने और उचित रेट पर लकड़ियां न मिलने से ठिठुरते लोग परेशान नजर आए। ठंड बढ़ने के बाद लकड़ी की कीमत में 15 से 20 रुपये पसेरी की बढ़ोतरी हुई है। जलावन की लकड़ी 4 से 6 रुपये किलो मिल रही थी, लेकिन तीन दिन से 8 से 10 रुपये किलो हो गई है। स्थानीय लकड़ी कारोबारी मिर्जापुर, सोनभद्र के साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के जंगलों से बड़े पैमाने पर लकड़ी मंगा रहे हैं।

लंका, रविदास गेट, सामने घाट तिराहा, भगवानपुर मोड़, करौंदी चौराहा, सीर गोवर्धनपुर में शनिवार को नगर निगम की तरफ से जलने वाला अलाव नहीं दिखा। कुछ जगहों पर थोड़ी बहुत लकड़िया गिराकर कर्मचारी चले गए। घसियारी टोला शेल्टर होम में रात में रहने के लिए 25 लोग पहुंचे।

नगर निगम की तरफ से शेल्टर होम में साफ-सफाई और रजाई और पानी की व्यवस्था की गई है। सेवापुरी में ठंड और गलन के चलते चौराहे पर अभी तक अलाव न जलने से लोग आक्रोशित हैं। तहसील प्रशासन की ओर से अलाव नहीं जलाने से लोगों में गुस्सा है। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। प्रमुख बाजार और चौराहे पर सन्नाटा छा रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से अलाव जलवाने की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed