{"_id":"6965b42978c0140d4003b7bd","slug":"mother-and-son-murdered-in-mirzapur-killed-by-stepbrother-with-a-sharp-weapon-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Crime: मिर्जापुर में मां-बेटे का कत्ल... सौतेले भाई ने धारदार हथियार से काटा; सामने आई ये वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Crime: मिर्जापुर में मां-बेटे का कत्ल... सौतेले भाई ने धारदार हथियार से काटा; सामने आई ये वजह
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 13 Jan 2026 08:26 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के मिर्जापुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। मंगलवार की भोर सौतेले पुत्र ने मां और भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी ने सौतेली मां के शव को नहर में फेकने की बात कबूली। पुलिस जांच में जुटी है।
महिला के शव की तलाश में जुटी पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान बाजार में मंगलवार की भोर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक सौतेले बेटे ने अपनी मां और भाई की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों शवों को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन राहगीरों की सतर्कता से पूरी घटना का पर्दाफाश हो गया।
स्थानीय बाजार निवासी बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी आयुष गुप्ता (32 वर्ष) और उनकी मां उषा गुप्ता (62 वर्ष) की धारदार हथियार से उनके ही सौतेले बेटे राहुल गुप्ता ने हत्या कर दी।
हत्या के बाद, आरोपी ने दोनों शवों को एक ट्रैक्टर ट्राली पर लादा और उन्हें ठिकाने लगाने के इरादे से ले जाने लगा। हालांकि, किस्मत का खेल देखिए कि आयुष का शव रास्ते में मड़िहान तिराहे पर गिर गया। इसके बाद, आरोपी ने उषा देवी के शव को पटेवर मड़िहान ब्रांच नहर में फेंक दिया।
Trending Videos
स्थानीय बाजार निवासी बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी आयुष गुप्ता (32 वर्ष) और उनकी मां उषा गुप्ता (62 वर्ष) की धारदार हथियार से उनके ही सौतेले बेटे राहुल गुप्ता ने हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या के बाद, आरोपी ने दोनों शवों को एक ट्रैक्टर ट्राली पर लादा और उन्हें ठिकाने लगाने के इरादे से ले जाने लगा। हालांकि, किस्मत का खेल देखिए कि आयुष का शव रास्ते में मड़िहान तिराहे पर गिर गया। इसके बाद, आरोपी ने उषा देवी के शव को पटेवर मड़िहान ब्रांच नहर में फेंक दिया।
राहगीरों की सतर्कता से खुला राज
शवों को ठिकाने लगाने की कोशिश के दौरान, जब आरोपी वापसी में तिराहे पर सौतेले भाई का शव गिरा हुआ देखकर उसे चादर से ढकने का प्रयास कर रहा था, तभी बाजार में मौजूद दो राहगीरों की नजर उस पर पड़ी। शोर मचाने पर आरोपी घबराकर अपने घर की ओर भाग निकला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राहुल गुप्ता को ट्रैक्टर ट्राली और हथियार सहित हिरासत में ले लिया।
शवों को ठिकाने लगाने की कोशिश के दौरान, जब आरोपी वापसी में तिराहे पर सौतेले भाई का शव गिरा हुआ देखकर उसे चादर से ढकने का प्रयास कर रहा था, तभी बाजार में मौजूद दो राहगीरों की नजर उस पर पड़ी। शोर मचाने पर आरोपी घबराकर अपने घर की ओर भाग निकला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राहुल गुप्ता को ट्रैक्टर ट्राली और हथियार सहित हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में कबूल की वारदात
पुलिस पूछताछ के दौरान, आरोपी राहुल गुप्ता ने अपनी सौतेली मां के शव को नहर में फेंकने की बात कबूल कर ली। पुलिस की टीम नहर में फेंके गए शव की खोजबीन के लिए अभियान शुरू की।
कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ मां का शव
ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी द्वारा बताए गए पटेवर गांव से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर दूर हसरा गांव के सामने ऊषा देवी का शव पानी में उतराया मिला। इस निर्मम हत्याकांड से लोग स्तब्ध हैं।
पुलिस पूछताछ के दौरान, आरोपी राहुल गुप्ता ने अपनी सौतेली मां के शव को नहर में फेंकने की बात कबूल कर ली। पुलिस की टीम नहर में फेंके गए शव की खोजबीन के लिए अभियान शुरू की।
कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ मां का शव
ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी द्वारा बताए गए पटेवर गांव से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर दूर हसरा गांव के सामने ऊषा देवी का शव पानी में उतराया मिला। इस निर्मम हत्याकांड से लोग स्तब्ध हैं।
क्या बोले अधिकारी
एडिशन एसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सौतेली मां और भाई की हत्या करने वाले आरोपी राहुल गुप्ता को पकड़ा लिया गया है। जिसकी निशान देही पर ऊषा गुप्ता के शव को बरामद कर लिया गया है। दोनों शवों का पंचनामा कर कार्रवाई की जा रही है।
एडिशन एसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सौतेली मां और भाई की हत्या करने वाले आरोपी राहुल गुप्ता को पकड़ा लिया गया है। जिसकी निशान देही पर ऊषा गुप्ता के शव को बरामद कर लिया गया है। दोनों शवों का पंचनामा कर कार्रवाई की जा रही है।