सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Accidents in Varanasi three dead hearing in Gyanvapi case on January 17 and 3 February

Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...तीन की मौत, ज्ञानवापी में 17 जनवरी व तीन फरवरी को सुनवाई; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 13 Jan 2026 06:26 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी के शिवपुर और मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में विभिन्न हादसों में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, ज्ञानवापी के दो मामलो में 17 जनवरी और तीन फरवरी को सुनवाई होगी। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Accidents in Varanasi three dead hearing in Gyanvapi case on January 17 and 3 February
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: शिवपुर के भवानीपुर गांव में सोमवार सुबह निर्माणाधीन दो मंजिला मकान से गिरकर राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान अदालत कुमार (42) निवासी चौबेपुर मुस्तफाबाद के रूप में हुई। भवानीपुर में नौसेना से सेवानिवृत्त फिरतू राम के दो मंजिला मकान पर अदालत कुमार काम कर रहा था। सुबह 10 बजे संतुलन बिगड़ने से ऊपरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

Trending Videos


लोगों और मकान मालिक ने उसे दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भवानीपुर में प्यारेलाल के यहां रहकर मजदूरी कर जीवनयापन कर रहा था। पत्नी झाला की एक साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। परिवार में उसकी 10 साल की बेटी नैंसी है। बताया गया कि मृतक के परिजन और मकान मालिक एक ही बिरादरी के होने के कारण आपसी सहमति से मामले को निपटाने की बात कर रहे थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा किया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक के परिजन किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे। ऐसे में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।

बीमारी से तंग महिला ने वंदेभारत ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
मिर्जामुराद के भिखारीपुर गांव के पास सोमवार दोपहर 55 साल की महिला ने बीमारी से तंग आकर वंदेभारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। मृतका की पहचान सरोहरा देवी पत्नी स्वर्गीय लालमन प्रसाद निवासी चंदापुर राजातालाब के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सरोहरा देवी लंबे समय से बीमार चल रही थीं, जिससे वह मानसिक रूप से भी परेशान रहती थीं। 

सोमवार दोपहर वह घर से निकलकर भिखारीपुर स्थित रेलवे लाइन पर पहुंचीं और ट्रेन के सामने कूद गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिर्जामुराद पुलिस व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति लालमन प्रसाद सरकारी नलकूप ऑपरेटर थे। परिवार में पांच बेटियां और एक बेटा है, जिनकी शादी हो चुकी है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

12 दिन पहले घर से नाराज होकर निकली महिला की लाश मिली पोखरे में
12 दिन पहले पारिवारिक कलह से परेशान होकर घर से निकली महिला का शव सोमवार सुबह सुल्तानपुर के कंपोजिट विद्यालय के पीछे तालाब में उतराया मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का सरायमोहना घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी भूनगा देवी (57) 31 दिसंबर की रात पारिवारिक विवाद के बाद घर से निकल गई थीं। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन थाने में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई। 

सोमवार सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिए तालाब के पास गए, जहां एक महिला का शव उतराया दिखा। बांस की मदद से शव को पलटने पर उसकी पहचान गांव की ही भूनगा देवी के रूप में हुई, जिसकी पुष्टि पति फौदी यादव ने की। मृतका के तीन पुत्र हैं। जब तक पुलिस सरायमोहना घाट पहुंची, शव जल चुका था। बाद में ग्राम प्रधान की मौजूदगी में औपचारिकताएं पूरी की गईं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

ज्ञानवापी से जुड़े संशोधन अर्जी पर सुनवाई, अगली तिथि 17 जनवरी
सिविल जज (सीनियर डिवीजन/फास्ट ट्रैक) भावना भारती की अदालत में सोमवार को ज्ञानवापी से जुड़े वर्ष 1991 के पुराने मुकदमे में वादमित्र को हटाने संबंधी संशोधन प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल अर्जी पर अधिवक्ता अनुष्का तिवारी ने आपत्ति दाखिल की। उन्होंने वादमित्र को हटाने संबंधी अर्जी का हवाला देते हुए आपत्ति दाखिल करने के अधिकार का उल्लेख किया। फिलहाल इस मामले में वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी की ओर से आपत्ति दाखिल होना शेष है। इसे देखते हुए अदालत ने अगली सुनवाई 17 जनवरी के लिए निर्धारित की है। 

वजूखाने के सर्वे मामले में तीन फरवरी को होगी सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने के वैज्ञानिक सर्वे की मांग पर दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई स्थगित हो गई। अब सुनवाई तीन फरवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने राखी सिंह की याचिका पर दिया है।

राखी सिंह का कहना है कि सर्वे से विवादित धार्मिक स्थल के धार्मिक चरित्र की पहचान हो सकेगी। वहीं, मुस्लिम पक्ष की ओर से सर्वे का विरोध किया जा रहा है। हालांकि, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पाया कि पूजास्थल अधिनियम व ज्ञानवापी के प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लंबित है। ऐसे में हाईकोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर अगली तिथि नियत कर दी।

पहड़िया मंडी में तोड़फोड़ के विरोध में प्रदर्शन
पहड़िया फल मंडी में टीडीए और मंडी सचिव की ओर से अतिक्रमण के नाम पर की जा रही तोड़फोड़ के विरोध में सोमवार को व्यापारियों और आढ़तियों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। नेतृत्व पहाड़िया मंडी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने किया। 

महामंत्री ताज मोहम्मद, उपाध्यक्ष बृजेश सोनकर, कानून मंत्री गुलजार सोनकर, संगठन मंत्री संतोष सोनकर और कानून मंत्री राहुल सोनकर, मनोज सोनकर, दी सेंटर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव गुड्डु ने टीडीए और मंडी सचिव की कार्रवाई को एकतरफा, अन्यायपूर्ण और व्यापारियों की रोजी-रोटी पर सीधा हमला बताया। चेतावनी दी कि यदि प्रशासन तत्काल तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं रोकता तो पहाड़िया मंडी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। व्यापारी मंडी के मुख्य गेट की चाबी मंडी समिति को सौंप देंगे और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

क्रूज से गंगा में गंदगी बहाने के मामले में जांच कमेटी गठित
क्रूज के जरिये गंगा में अपशिष्ट बहाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आवाज आ रही है कि देखिए गंगा में गंदगी बहाई जा रही है। इस पर नगर निगम ने सोशल एकाउंट के जरिये जानकारी दी कि गंगा में क्रूज द्वारा अपशिष्ट उत्सर्जन के वीडियो का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय विभागीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। शीघ्र इसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नरेट पुलिस को सीएम डैशबोर्ड में मिला तृतीय स्थान
सतत निगरानी की वजह से कमिश्नरेट पुलिस को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की दिसंबर 2025 की रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान मिला। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग कुल 51 पैरामीटर पर आधारित होती है। इसमें अपराध नियंत्रण, विवेचना-निस्तारण, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, डायल-112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, गो तस्करी और एनडीपीएस अधिनियम में कार्रवाई, महिला अपराध और एससी-एसटी एक्ट मामलों में कार्रवाई, गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में सख्त कार्रवाई और न्यायालयों में दोषियों को सजा दिलाना शामिल है।

पांच महीनों से वाराणसी लगातार प्रदेश में टॉप-10 में है। 2023 और 2024 में जनपद अंतिम दस जिलों में था, लेकिन निरंतर प्रयास, रणनीतिक सुधार और सशक्त पुलिसिंग के कारण अब जनपद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान हासिल किया है। डायल-112 पीआरवी रिस्पांस टाइम में ‘ए ग्रेड’ मिला। महिला अपराधों में कार्रवाई और प्रभावी मॉनिटरिंग से सराहनीय परिणाम और दोषियों को न्यायालय से सजा दिलाने में सफलता मिली। 

17 लाख की साइबर ठगी में दो दिन बाद प्राथमिकी दर्ज
मिर्जामुराद क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी एक युवक से पैसे दोगुना करने का झांसा देकर 17 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने दो दिन बाद अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की। पीड़ित विशाल यादव की इंस्टाग्राम से एक युवक से दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान जालसाज ने उसे सप्पोयर बेटिंग नामक थर्ड पार्टी ऐप के बारे में बताया और दावा किया कि इससे रकम दोगुनी हो जाती है। लालच में आकर विशाल ने पहले चरण में एक लाख रुपये निवेश किए, जिसके बाद ऐप पर 60 हजार रुपये का मुनाफा दिखाया गया। इससे उसका भरोसा और बढ़ गया। अलग-अलग किस्तों में 17 लाख ऐप से निवेश किया था। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ऑनलाइन लॉटरी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र में भाग्य लक्ष्मी ऐप पर ऑनलाइन लॉटरी खेल रहे चार लोगों को कर्णघंटा गली के पास से गिरफ्तार किया। छापे में 2100 रुपये मिले। आरोपियों की पहचान पहचान कृष्णा अग्रहरि (28) निवासी चेतगंज, रिजवान (20) निवासी बेनिया बाग चौक, कृष (19) निवासी छोटी मलदहिया और कल्लू सेठ (32) निवासी कबीरचौरा के रूप में हुई।थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
चौबेपुर क्षेत्र के डुढ़ुआ गांव में मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में चौबेपुर पुलिस ने आरोपी फुलेंदर निवासी डुढ़ुआ को सरैया बाजार के पास से गिरफ्तार किया। आरोप है कि आठ दिसंबर को फुलेंदर ने दरवाजे पर चढ़कर लाठी-डंडे से दूसरे पक्ष पर हमला किया। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से बचने में पलटा ऑटो, चालक घायल
सारनाथ थाना क्षेत्र के हिरामनपुर निवासी जितेंद्र कुमार कुशवाहा (41) सोमवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। गाजीपुर की तरफ जाने के दौरान कैथी टोल प्लाजा के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन से बचने के प्रयास में उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। राहगीरों ने एनएचएआई की एंबुलेंस से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पहुंचाया। जहां से घायल को रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। 

कंबल चोरी का आरोप लगा ऑटो चालकों को बंधक बना कर पीटा
सारनाथ के चंद्रा चौराहा बलुआ रोड पर आशापुर में पार्वती लॉन संचालक पर आरोप है कि उसने कंबल चोरी का आरोप लगाकर चार ऑटो संचालकों को सोमवार सुबह मारपीट कर घायल कर दिया। नाराज किन्नर समाज और ऑटो यूनियन ने सारनाथ थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज की। 

ऑटो चालक रसूलगढ़ निवासी प्रकाश (20), खालिसपुर निवासी आकाश सोनकर (23), सलारपुर पंचक्रोशी निवासी राजा बाबू (23) और सलारपुर निवासी कल्लू राजभर (21) ने बताया कि पर्यटकों को घुमाने लिए आशापुर के पार्वती लॉन के पास ऑटो खड़ा किया था। संचालक प्रशांत पांडेय ने कंबल चोरी करने का आरोप लगाया गाली देने लगे। जबकि कंबल चोरी हुआ ही नहीं था। आरोप है कि विरोध करने पर लॉन संचालक प्रशांत पाण्डेय सहित अन्य ने सभी को लॉन के अंदर ले जाकर हाथ बांधकर बेल्ट, हॉकी और डंडों से पीटा। थाना प्रभारी पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

सभी कार्यदायी एजेंसियां आपसी समन्वय करें मजबूत : मंडलायुक्त
मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में एयरपोर्ट विस्तारीकरण से जुड़े परियोजना के मास्टर प्लान की समीक्षा के लिए हवाई अड्डा परियोजना टीम, एनएचएआई और जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में भूमि अधिग्रहण और मुआवजे में देरी, अधिग्रहित भूमि पर बाधाओं को दूर करने और एनएचएआई की चल रही राजमार्ग परियोजनाओं में आ रही समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। 

मंडलायुक्त ने परियोजना की समय-सीमा और लक्ष्यों का पालन करने के साथ-साथ एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करने का निर्देश दिया। प्रमुख निर्णयों में भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने, बाधाओं को दूर करने और बिजली विभाग, स्कूलों, नाले, चारदीवारी से संबंधित मुद्दों का समाधान करना शामिल था। समीक्षा बैठक में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा समेत एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सदस्य की चहारदीवारी तोड़कर कब्जे का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहा गांव के पास सीमांकन के बाद बनाई गई चहारदीवारी को दबंगों ने तोड़कर कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाजपा से जिला पंचायत सदस्य और रसूलपुर निवासी गौतम सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सगुनहा गांव में पत्नी ज्योति सिंह के नाम जमीन खरीदी थी, जिसकी पैमाइश कराकर चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था। 

आरोप है कि रविवार सुबह 11 बजे भानपुर निवासी रमाशंकर प्रसाद सिंह व अशोक सिंह पटेल अपने 20–30 समर्थकों के साथ चारपहिया से मौके पर पहुंचे और चहारदीवारी के अंदर देखभाल कर रहे मनीष पांडेय व अन्य लोगों को भगा दिया। इसके बाद चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। 

रमाशंकर प्रसाद सिंह का कहना है कि न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रमाशंकर प्रसाद सिंह व अशोक सिंह पटेल समेत सात नामजद और 30 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

डुप्लीकेट चाबी से तीन लाख का रिफाइंड तेल चोरी करने वाला पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार
जैतपुरा थाना क्षेत्र के अलईपुरा के तेल गोदाम से हुई रिफाइंड की चोरी का खुलासा कर 153 टीन तेल बरामद किया गया। पूर्व कर्मचारी इंद्रजीत मौर्या निवासी दीनदयालपुर ने गोदाम की डुप्लीकेट चाबी से चोरी की थई। तेल की कीमत तीन लाख रुपये बताई गई। नक्खीघाट निवासी तेल व्यवसायी विजय जायसवाल ने नौ जनवरी को जैतपुरा थाने में तहरीर देकर बताया था कि अलईपुरा में गोदाम से 153 टीन रिफाइंड तेल चोरी हो गया है। जांच में सामने आया कि चोरी गोदाम में पहले काम कर चुके कर्मचारी इंद्रजीत मौर्या ने की है। जैतपुरा उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को वरुणा नदी किनारे बिछुवानाथ अखाड़े के पास से गिरफ्तार किया गया। 

जुए के फड़ पर छापा, सात आरोपी गिरफ्तार, तीन बाइक मिली
रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखू रुद्रा आधारशीला के पीछे जुए के फड़ पर सोमवार को रोहनिया पुलिस ने छापा मारकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास ताश के पत्ते, 10 हजार रुपये, 6 मोबाइल और 3 बाइक मिली। रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि आरोपियों में दरेखू निवासी मंगला प्रसाद मौर्या, गोविंद मौर्या, विजय कुमार मौर्या, दीपक कुमार पटेल, प्रभु नारायण सिंह, शिवकुमार मौर्या और महेंद्र कुमार मौर्या हैं।

चार चोर गिरफ्तार, सामान मिला
थाना लंका पुलिस ने रवींद्रपुरी अस्सी नाला के पास से चार चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया। अभियुक्तों की पहचान दयाशंकर पटेल निवासी नरिया, गोलू शर्मा निवासी करौंदी चितईपुर, मनीष निवासी सूबेदार पांडेय भगवानपुर लंका, राजू खान निवासी साकेत नगर के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की सूचना मिली थी। सूचना मिली कि चोर रवींद्रपुरी अस्सी नाला के पास मौजूद हैं। घेराबंदी कर चार चोरों को पकड़ लिया गया। 

रेलवे क्रॉसिंग जाम से मुक्ति दिलाएगा युवा मंच ट्रैफिक योद्धा संगठन
रानी बाजार, रेलवे क्रॉसिंग और ओवरब्रिज व सब्जी मंडी के पास लगने वाले जाम से जनता परेशान है। इस परेशानी से मुक्ति के लिए आसपास के गांव के युवकों ने युवा मंच ट्रैफिक योद्धा का गठन किया है। यह मंच लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए सचेत करेगी। साथ ही बाजार में दुकानदारों और ठेला व फेरी पटरी व्यवसायियों के अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने का प्रयास करेगी। संगठन ने राजातालाब पुलिस के साथ मिलकर दो दिन तक बाजार और रेलवे क्रॉसिंग के पास व्यापक अभियान चलाया। व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए बताया गया। 

पुलिस की मदद से बीच ट्रैफिक से सड़क में कुछ डिवाइडर रखकर सड़क को दो लेन का किया गया। ताकि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर जाम न लगे। इस काम में नीरज पांडेय विकास, नारायण मोदनवाल, गौरव चौरसिया सहयोग कर रहे हैं। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात व्यवस्था की बेहतरी को लेकर संगठन का प्रयास सराहनीय है। पुलिस हर व्यवस्था में साथ है।

एयरपोर्ट पर देर से हुआ 24 उड़ानों का आवागमन
बाबतपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को 24 उड़ानों का आवागमन देरी से हुआ। इसमें सबसे अधिक देरी स्पाइसजेट की मुंबई-वाराणसी-मुंबई उड़ान में हुई, जो 3 घंटे 10 मिनट की देरी से पहुंची। एयरपोर्ट पर बुद्धा एयर की अंतरराष्ट्रीय उड़ान काठमांडू-वाराणसी-काठमांडू 16 मिनट की देरी से पहुंची और प्रस्थान किया। इसी तरह अकासा एयर की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू उड़ान 1 घंटे 3 मिनट, स्पाइसजेट की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 35 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह-वाराणसी-शारजाह 28 मिनट, एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 38 मिनट, इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 25 मिनट की देरी से आईं और गईं। 

स्पाइसजेट की पुणे-वाराणसी-पुणे 30 मिनट, इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 18 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई-वाराणसी-मुंबई 2 घंटे 56 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह-वाराणसी-शारजाह 29 मिनट और इंडिगो की मुंबई-वाराणसी-मुंबई उड़ान 1 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची और प्रस्थान की।

बीएचयू परिसर में निकली एबीवीपी की भगवा शोभा यात्रा
बीएचयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई ने भव्य शोभा यात्रा निकली। भगवा ध्वज लेकर परिसर भी घूमे और स्वामी विवेकानंद का जयघोष करते रहे। स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनकी शिक्षा से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस हमें स्वामी विवेकानंद के उस अदम्य आत्मविश्वास और कर्मयोग की याद दिलाता है। इसने भारत की युवा शक्ति को नई दिशा दी। 

आज देश का युवा केवल दर्शक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रमुख शक्ति है। एबीवीपी बीएचयू के मंत्री भास्करादित्य त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं के लिए प्रकाश स्तंभ के समान हैं। उनका जीवन संदेश देता है कि आत्मविश्वास, चरित्र और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने वाला युवा ही राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केशरी नंदन, गौरव कुमार, अभय चतुर्वेदी, आरोही सिंह, नेहा सिंह, ओंकार पांडेय आदि मौजूद रहीं।

आपसी मतभेदों को भुलाकर, संगठित होकर करें व्यवसाय
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन की ओर से सोमवार को आसभैरव स्थित अग्रवाल भवन में आमसभा की बैठक हुई। अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि काशी के सर्राफा व्यवसायी आपसी मतभेदों को भुलाकर संगठित होकर काशी का ऐसा नाम रोशन करें, जिससे पूरे देश में काशी की गरिमा बनी रहे। उन्होंने सभी से अपील की कि आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए बैठकर संवाद करें।

सभा में महामंत्री रवि सर्राफ ने पिछले 21 माह के कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल ने 1 अप्रैल 2024 से 31 दिसंबर 2025 तक का आय-व्यय प्रस्तुत किया। अगले सत्र के चुनाव के लिए आमसभा से सर्वसम्मति से संजय अग्रवाल, दयाशंकर सेठ और प्रभुशंकर सेठ को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा, सर्राफा अतिथि भवन न्यास के जीर्णोद्धार हेतु 15 सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया। 

सभा का संचालन महामंत्री रवि सर्राफ और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक प्रमुख प्रद्युम्न जी अग्रवाल, राकेश वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, राधाकृष्ण अग्रवाल, राजू भैया, संजय अग्रवाल, किशोर सेठ सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद जयंती पर दशाश्वमेध घाट पर सेवा का संकल्प
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सोमवार को गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में मां गंगा का 21 लीटर दूध से विधिवत दुग्धाभिषेक किया गया। इसके बाद घाट परिसर में 500 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। सेवा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर अशोक कुमार तिवारी और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार रहे। शुरुआत मां गंगा के पूजन-अभिषेक से हुई। 

मेयर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद मां गंगा को केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और चेतना मानते थे। उनके विचारों में गंगा भारतीय सभ्यता, सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक ऊर्जा की प्रतीक है। गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष किशोरी रमण दुबे, कन्हैया त्रिपाठी, गंगेश्वरधर दुबे, दिनेश शंकर दुबे, संदीप दुबे, संजय शर्मा, राजेश शुक्ला, गणेशदत्त शास्त्री, सुनील मिश्रा, अशोक गुप्ता, रितेश कुमार, कन्हैया दुबे आदि मौजूद रहे।

फाॅर्म 6 भरवाकर पात्र मतदाताओं का जुड़वाएं नाम
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम किसी कारणवश नहीं जुड़ पाए हैं और ऐसे मतदाता जिनकी आयु एक जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है, उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें उनका फाॅर्म 6 भरवाएं। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सोमवार को कैंट विधानसभा के बूथ नंबर 146 पर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया। ड्राफ्ट सूची के आधार पर जिनके नाम सूची में नहीं हैं उनको फाॅर्म 6 देकर उनकी डिटेल भरवाई।

काशी की चार महिला खिलाड़ियों का 43वीं राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता में चयन
हैदराबाद में चल रही 43वीं नेटबाल चैंपियनशिप में वाराणसी की चार महिला खिलाड़ी भी खेलेंगी। 11 जनवरी से शुरू हुई ये चैंपियनशिप 14 जनवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की महिला और पुरुष दोनों टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। इसमें महिला टीम में बनारस की काव्या सिंह, दिव्या सिंह, शौर्या केसरी और तृषा बोस का चयन हुआ है। काव्या, दिव्या और सौर्या पहले भी सीनियर नेशनल और नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। जबकि तृषा बोस सनबीम एकेडमी सामनेघाट की कक्षा 11 की छात्रा है। वह सब जूनियर और जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं।

काशी के स्कूल ने जीती अंतरराष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप ट्रॉफी
काशी के छात्रों ने दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। दिल्ली स्थित एकेडमिक हाइट्स वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में 26 से 30 दिसंबर 2025 तक चले स्किलक्राफ्ट फिडे इंटरनेशनल रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट में बनारस के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल की टीम को शानदार जीत मिली। इस दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 

कई राज्यों के साथ-साथ विदेशों से आए कुल लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें विद्यालय के छात्र प्रणव रुंगटा, श्रेयस मिश्रा और शिवाय सिंह ने टीम चैंपियनशिप के लिए 22 अंक अर्जित किए। इसके आधार पर आर्यन इंटरनेशनल स्कूल की टीम शीर्ष स्थान पर रही। विद्यालय के पूर्व छात्र अभिनव रुंगटा ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

बीएचयू में डेटा विश्लेषण पर शुरू हुई 5 दिन की कार्यशाला
बीएचयू के सेंटर फॉर इंटर डिसिप्लनरी मैथमेटिकल साइंसेज में डेटा विश्लेषण पर पांच दिन के कार्यशाला की शुरुआत की गई। चिकित्सा विज्ञान, कृषि विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान और अन्य संबद्ध क्षेत्रों के 45 विद्यार्थियों ने आर एक ओपन-सोर्स प्रोग्रामिंग भाषा और सॉफ्टवेयर को समझा। 

विशेषज्ञों ने बताया कि इसे सांख्यिकीय गणना, डेटा विश्लेषण और विजुअलाइजेशन के लिए डिजाइन किया गया है। इस आर से वे अपने शोध क्षेत्रों में डेटा विश्लेषण और विजुअल तकनीक का उपयोग कर सकें। सीआईएमएस समन्वयक प्रो. मंजरी गुप्ता और डॉ. एमएस पंवार कार्यशाला में मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यशाला पुस्तिका का भी औपचारिक लोकार्पण भी किया गया।

बीएचयू सहकारिता के सचिव बने शैलेश तिवारी
बीएचयू के कर्मचारी वेतनभोगी सहकारिता में सचिव पद पर शैलेश तिवारी का मनोनयन हुआ। सोमवार को अध्यक्ष हरिशंकर की उपस्थिति में संचालक मंडल सदस्यों में रामा पांडेय, संतर पाल, रविशंकर और अजीत मौर्या का चुनाव हुआ। संचालक मंडल के सदस्यों ने पूर्ण बहुमत से चिकित्सा विज्ञान संस्थान के शैलेश तिवारी को सचिव पद पर नियुक्त किया। इसके बाद शैलेश तिवारी ने अपने संचालक मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि ऋण और सावधि जमा के भुगतान को सरल किया जाएगा। सभी सम्मानित सदस्यों के हितार्थ जो भी संभव होगा वो किया जाएगा।

गंजारी और मढ़नी के किसानों को बताई गई लैंड पुलिंग योजना
वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने गंजारी और मढ़नी क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक की। कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक का उद्देश्य किसानों को भूमि विकास से संबंधित लैंड पुलिंग योजना के विषय में विस्तृत और स्पष्ट जानकारी देना। साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान करना था।

बैठक में वीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि लैंड पुलिंग योजना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। योजना में किसानों से भूमि लेकर उस पर सड़क, जल निकासी, सीवर, विद्युत, हरित क्षेत्र, सामुदायिक सुविधाएं और विकास किया जाता है। इसके बाद विकसित भूमि का एक निर्धारित भाग पुनः किसानों को लौटाया जाता है। जिससे भूमि का मूल्य पहले की तुलना में कई गुना बढ़ जाता है। 

वीडीए उपाध्यक्ष ने किसानों को आश्वस्त किया कि लैंड पुलिंग योजना में किसानों की सहमति को सर्वोपरि रखा गया है। किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से लैंड पुलिंग की प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से समझाया। वीडीए उपाध्यक्ष ने किसानों से अपील की वे अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सीधे वीडीए से संपर्क करें।

रुद्राक्ष धारण करने से मन, शरीर एवं आत्मा की शुद्धि होती है
कैलाश मठ में श्रीशिव महापुराण कथा के दूसरे दिन स्वामी आशुतोषानंद गिरि महाराज के सानिध्य में भक्तों ने शिव महापुराण को भक्ति से सुना। कथावाचक रुद्राक्ष की उत्पत्ति एवं उसके आध्यात्मिक महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि रुद्राक्ष धारण करने से मन, शरीर एवं आत्मा की शुद्धि होती है तथा नकारात्मक ऊर्जा का नाश होकर शिवचेतना का जागरण होता है। कथा में आगे बेलपत्र और शिव प्रसाद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महाराज ने कहा कि बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। श्रद्धापूर्वक अर्पित किया गया बेलपत्र समस्त पापों का नाश करता है।

मालवीय भवन से बीएचयू गेट तक निकला रन फॉर स्वदेशी मार्च
बीएचयू में रन फॉर स्वदेशी मार्च शाम 4 बजे मालवीय भवन से बीएचयू सिंह द्वार तक निकला। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने के साथ ही राष्ट्र को सशक्त बनाने का संदेश दिया। आयुर्विज्ञान संकाय के डीन प्रो. संजय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसे सशक्त राष्ट्र की कल्पना चाहते थे, जो सांस्कृतिक गौरव और आर्थिक आत्मनिर्भरता पर आधारित हो। आईएमएस निदेशक प्रो. एमएन संखवार, प्रो. रविशंकर, प्रो. सुरेन्द्र कुमार पांडेय, प्रो. आनंद मिश्रा, प्रो. नीरज धमेजा, प्रो. एसपी मिथा, प्रो. विश्वंभर सिंह, डॉ. अरविंद भालेकर आदि मौजूद रहे।

चिकित्सा शिविर में 304 मरीजों ने लिया परामर्श
अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के तृतीय वर्षगांठ पर सोमवार को श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से पड़ाव स्थित आश्रम पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में 304 मरीजों को परामर्श व दवा दी गई। चिकित्सा शिविर में होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा, दंत चिकित्सा, काइरोप्रेक्टिक, ऑस्टियोपेथी की निशुल्क दवाएं दी गईं। साथ ही बीपी, शुगर, नाड़ी आदि की निशुल्क जांच भी की गई। 

चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉ. वीपी सिंह (अवकाशप्राप्त अपर महानिदेशक, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं) ने अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण और आरती-पूजन के साथ किया। शिविर में डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. विजय प्रताप, डॉ. दिनेश, डॉ. मीना आदि मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद ने स्वामी विवेकानंद को याद कर मनाया युवा दिवस
भारत विकास परिषद काशी प्रांत द्वारा द्वारा सोमवार को स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को प्रांतीय युवा सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन आज के युवाओं के लिए आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा का प्रेरक स्रोत है। 

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने मंत्री से स्वामी विवेकानंद पार्क नदेसर सुंदरीकरण एवं लाइब्रेरी बनाने के लिए आग्रह किया। इसमें अंकिता खत्री, राम सिंह वर्मा, भूमि उमर, अमन कबीर को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता काशी प्रांत के अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने की। सचिन अग्रवाल, राकेश मिड्ढा और संजीव कपूर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

मंडलायुक्त को भेंट कर टीडब्ल्यूए के कैलेंडर का किया शुभारंभ
टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के कैलेंडर के पांचवें संस्करण का सोमवार को शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष राहुल मेहता ने मंडलायुक्त एस. राजलिंगम को इसकी पहली प्रति भेंट की। टीडब्ल्यूए के कैलेंडर में काशी को केंद्र बनाकर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है। राहुल मेहता ने बताया कि इस वर्ष टूरिज्म कैलेंडर ऑफ यूपी 2026 की थीम उत्तर प्रदेश-संस्कृति, आस्था और अनंत विरासत की भूमि है। 

कैलेंडर की प्रति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है। कैलेंडर में काशी के नमो घाट की गंगा आरती, अयोध्या धाम, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन, जैन मंदिर, त्रिलोक तीर्थ धाम, श्रावस्ती, लखनऊ, आगरा, महोबा, प्रयागराज, चित्रकूट, नर्मदेश्वर मंदिर, दुधवा नेशनल पार्क सहित प्रदेश के सभी एक जिला- एक उत्पाद को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है। 

नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन व सहकारी समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन
चिरईगांव के गौरडीह गांव में रविवार को नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन और बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति कार्यालय का उद्घाटन जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अजय सुमन राय ने किया। उन्होंने कहा कि इन भवनों के संचालन से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, राशन वितरण, विभिन्न प्रमाण पत्रों व ऑनलाइन सेवाओं के लिए अलग-अलग स्थानों पर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि एक ही परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध होने से कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी। 

अन्नपूर्णा भवन के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से राशन वितरण सुनिश्चित होगा, जबकि जन सुविधा केंद्र से विभिन्न प्रमाण पत्र, ऑनलाइन सेवाएं तथा सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से बीडीओ छोटेलाल तिवारी, सभापति ज्योति यादव, मंडल अध्यक्ष एवम् ग्राम प्रधान गौरडीह ई योगेंद्र यादव, जेई अशोक यादव, ग्राम सचिव सुजीत यादव, प्रधान संजीव कुमार सिंह मौजूद रहे। 

मौसम सामान्य : सिर्फ काशी विश्वनाथ लेट
मौसम सामान्य होने से ट्रेनों के संचालन में भी सुधार आया है। सोमवार को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को छोड़ कर सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पहुंचीं। ट्रेन संख्या 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर बनारस स्टेशन पर सुबह 4:40 बजे से एक घंटा देरी से 5:40 बजे पहुंची। हालांकि इस ट्रेन के देरी में भी कमी आई। 

50 प्रतिशत रही छात्रों की संख्या, बाहर धूप में बैठकर छात्रों ने की पढ़ाई
ठंड और शीतलहर के कारण लंबे समय से बंद चल रहे विद्यालय सोमवार को खुले। कई कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति 50 फीसदी ही रही। कई छात्र धूप में बाहर बैठ कर पढ़ाई करते नजर आए। कक्षा 9 तक के छात्र कम उपस्थित हुए। जगतपुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय ने बताया कि कक्षा 9 में 50 प्रतिशत उपस्थिति रही। 

श्री प्रकाश इंटरमीडिएट काॅलेज पयागपुर के सचिव प्रकाश सिंह ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़ कक्षाओं में उपस्थित 50 फीसदी थी। लाल बहादुर शास्त्री इंटर काॅलेज दरेखू के प्रधानाचार्य फूलचंद पटेल ने बताया कि विद्यालय में छात्र कम उपस्थित हुए। ऐसा ही हाल गंगापुर इंटर कॉलेज और राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर काॅलेज का भी रहा। सभी इंटर कॉलेज में प्री बोर्ड परीक्षाएं समय से पूरी उपस्थिति में हुईं। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय खुल गए हैं। सभी कक्षाएं 100 फीसदी उपस्थिति में संचालित करने को प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। 

झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए बाइक सवार बदमाश, गूगल पे से निकाले सात हजार
मिर्जामुराद के भिखारीपुर में चार जनवरी को हाईवे से गुजर रहे एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। मोबाइल का लॉक खुला होने से बदमाशों ने गूगल पे से सात हजार रुपये भी निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। भुक्तभोगी आशीष कुमार, निवासी खजुरी भुआलपुर ने पुलिस को बताया कि वह चार जनवरी को राजातालाब से अपने घर जा रहा था। 

भिखारीपुर में ढाबे के पास मोबाइल से बात कर रहा था, तभी पीछे से आए एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed