सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   New way of smuggling worth of rs 33 lakh gold was hidden in tassels of sari and dupatta caught at Varanasi airport

तस्करी का नया तरीकाः साड़ी-दुपट्टे के लटकनों में छिपा रखा था 33 लाख का सोना, वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Wed, 08 Sep 2021 10:01 PM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी एयरपोर्ट पर शारजाह से आए एक यात्री के पास से 682.75 ग्राम सोना बरामद किया गया। बरामद सोने की कीमत 33,11,337 रुपए बताई गई है। सोने के 130 छोटे-छोटे टुकड़े कैप्सूल के रूप में लटकनों में ढाला गया था।

New way of smuggling worth of rs 33 lakh gold was hidden in tassels of sari and dupatta caught at Varanasi airport
यात्री के पास से बरामद हुआ सोना। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

विदेशों से सोना लाने के लिए तस्कर नित नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर सामने आया। कस्टम अधिकारियों ने शारजाह से लैंड किए एक यात्री के बैग की जांच की तो 33 लाख रुपये से ज्यादा का सोना बरामद हुआ। सोने को साड़ी-दुप्पटे के लटकनों में छिपा कर रखा गया था। सोना को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।  उसे सीजेएम वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


बता दें कि इससे पहले एक सितंबर को भी शारजाह से आए एक यात्री के पास से 30 लाख रुपए मूल्य से ज्यादा का सोना बरामद हुआ था। वाराणसी के बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर बुधवार को शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स- 184 पहुंचा। सभी यात्रियों की वाराणसी कस्टम टीम द्वारा जांच की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान यात्री रामधवन निवासी कुशीनगर पर कस्टम अधिकारियों को संदेह हुआ। उसके बैग की गहनता से जांच की गई। जांच में सामने आया कि साड़ी, दुपट्टा, चुन्नी, इत्यादि सजाने के लिए लटकन का प्रयोग किया जाता है। उसी में सोने के 130 छोटे-छोटे टुकड़े कैप्सूल के रूप में टैसल में ढाला गया था।

कुल 682.750 ग्राम सोना बरामद किया गया। बरामद सोने की कीमत 33,11,337 रुपए बताई गई है। सीमा शुल्क सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सोना को जब्त करते हुए यात्री को जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed