{"_id":"69709bb6085fe426520da513","slug":"police-fir-against-four-people-including-owner-of-pehelwan-lassi-for-encroachment-in-varanasi-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: पहलवान लस्सी के मालिक सहित चार के खिलाफ एफआईआर, बिना नंबर के वाहन सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: पहलवान लस्सी के मालिक सहित चार के खिलाफ एफआईआर, बिना नंबर के वाहन सीज
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी में पुलिस आयुक्त ने यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण पर पहलवान लस्सी के मालिक सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके साथ ही बिना नंबर के मिले वाहनों को सीज किया गया।
पुलिस आयुक्त ने यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को सुगम यातायात के लिए रथयात्रा, गुरुबाग, भेलूपुर चौराहा, रविंद्रपुरी रोड, लंका रविदास गेट, मालवीय चौराहे का निरीक्षण किया। रविदास गेट के पास यातायात व्यवस्था बाधित करने पर पहलवान लस्सी के मालिक और गुरुबाग क्षेत्र के तीन दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
Trending Videos
सड़क पर उतरे पुलिस आयुक्त ने खुद ही बिना नंबर प्लेट के वाहनों की जांच की। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं है। रविदास गेट के पास पहलवान लस्सी वाले की बिना नंबर प्लेट के वाहनों को भी सीज कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP News: 12 दिन का था बेटा, बुखार से हो गया दिव्यांग... 12 साल से झेल रहा दर्द; आपबीती सुना फफक पड़ी मां
गुरुबाग क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण करने के आरोप में हर्ष सिंह, कृष्ण गुप्ता, कमलेश प्रसाद बारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा आदि रहे।
