Varanasi News Today: मारपीट में पार्षद समेत छह पर एफआईआर, हादसे में एक की मौत; पढ़ें- वाराणसी की प्रमुख खबरें
Varanasi News: वाराणसी में दुकान के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। इस मामले में पार्षद समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पढ़ें- अन्य खबरें
विस्तार
कच्चीबाग के पार्षद जमाल अंसारी ने पुलिस को बताया कि घर के पास साड़ी की दुकान पर विवाद के दौरान उन पर राजकुमार दुबे और इम्तयाज समेत करीब 18 लोगों ने हमला किया। लोहे की सीढ़ी से हमला किया गया, बीच-बचाव में आए भतीजे नफीस अहमद घायल हो गया, जिसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैतपुरा के कार्यवाहक थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पीछे बैठा दोस्त घायल
रोहनिया क्षेत्र के बच्छाव बाजार के पास मंगलवार शाम कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में हेलमेट भी जान नहीं बचा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया। साथ ही कार और बाइक को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान कठेरवा चुनार मिर्जापुर निवासी चंदन यादव (30) के रूप में हुई। चंदन अपने मित्र नीतीश सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहा था। बाइक चंदन चला रहा था उसने हेलमेट पहन रखा था। करसड़ा से अखरी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही चंदन यादव की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा दोस्त नीतीश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने कार चालक सहित कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मारपीट के आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज
भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा सरैया निवासी लक्ष्मी देवी की शिकायत पर उनके पति के साथ मारपीट करने वाले छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता ने बताया कि 15 जनवरी की रात 11 बजे अमरनाथ यादव, दूधनाथ यादव, गोलू यादव, चैनू यादव, मैनू यादव और दिनेश यादव ने पति अनिल यादव के साथ लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में अनिल यादव की तीन उंगलियों और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद जब वह स्थानीय पुलिस के पास शिकायत लेकर गईं तो कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस आयुक्त के यहां गुहार लगाने पर प्राथमिकी दर्ज हुई। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
श्रद्धालुओं को टीका लगाने को लेकर भिड़ीं महिलाएं
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 पर श्रद्धालुओं को टीका लगाने को लेकर दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। दोनों के बीच नोकझोंक के दौरान पहुंचे चौक थाने के पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें हटाया। महिलाओं को चेताया कि श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए। इस दौरान कुछ देर के लिए गेट नंबर पर चार पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान ने बताया कि गेट के आसपास संचालित सभी दुकानदारों और सड़क पर श्रद्धालुओं को रोककर टीका लगाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है। दोबारा ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी।
बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरी, परिवार महाराष्ट्र में
चौबेपुर क्षेत्र के मुनारी बकैनी गांव में बंद पड़े एक मकान से चोरों ने ताला तोड़कर नकदी व कीमती सामान चुरा लिए। गृह स्वामी परिवार सहित महाराष्ट्र में रहते हैं। बकैनी गांव निवासी सभाजीत जायसवाल नवंबर 2025 में पैतृक मकान में ताला लगाकर महाराष्ट्र चले गए। 18 जनवरी बेटा सूरज जब गांव पहुंचा तो घर का ताला टूटा मिला। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें; Mau News: चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेश हुए विधायक अब्बास अंसारी
रंजिश में बड़े भाई ने छोटे पर किया हमला
सिंधौरा में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच चली आ रही रंजिश ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। घटना में छोटे भाई को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित संतोष सेठ ने बताया कि 18 जनवरी को 7.30 बजे बड़ा भाई रमेश सेठ अपने साले प्रमोद के साथ घर पहुंचा और गालीगलौज की। फिर ऑटो ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट किया। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। यदि ऐसी कोई घटना हुई है तो जांच की जाएगी।
मार्केट जा रहे युवक से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
शिवपुर थाना क्षेत्र के रघुवंशी कॉलोनी नटनियादाई शिवपुर निवासी शौर्य सिंह के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पीड़ित ने बताया कि 19 नवंबर की रात 9.30 बजे वह अपने घर से बसही शिवपुर सामान खरीदने जा रहा था। आरोप है कि बसही चौराहे के पास गौतम बिहार कॉलोनी निवासी अनुज सिंह, नवीन सोनकर और अजीत सोनकर ने रंजिश में लाठी-डंडों से हमला कर दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
तमंचा सटाकर बाइक लूटने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-2 पर तमंचा सटाकर बाइक चोरी के पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है उसकी बाइक चोरी नहीं बल्कि छीनी गई है। भगतुपुर निवासी चंदन यादव 18 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे अपनी बाइक से घर जा रहे थे। रिंग रोड फेज-2 पर सरकारी ट्यूबवेल के पास दो बाइक से पहुंचे पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तमंचा सटाकर बाइक छीन ली। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर कई दुकानों के ताले चटकाए
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुआ पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हरहुआ और करोमा में चोरों ने चार दुकानों में चोरी की। पीड़ितों ने बड़ागांव थाने में तहरीर दी है। श्याम सुंदर चौहान की चाय की गोमती का ताला तोड़कर दो हजार का पान, गुटखा और सिगरेट ले गए। पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूर पुरानी सब्जी मंडी के पास विवेक मौर्य की गोमती से 10 हजार नकद और 10 हजार रुपये का अन्य सामान चोरी कर लिया गया। पास ही अवधेश गुप्ता की नाश्ते की दुकान का भी ताला तोड़ा गया। करोमा गेट के सामने नत्थू यादव की दुकान से चोर चार हजार रुपये नकद और 13 हजार रुपये का सामान समेट ले गए। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सीसी कैमरों की जांच कर चोरों की पहचान की जा रही है।
बिजली मीटर के विवाद में भाइयों में मारपीट, एक गंभीर
बड़ागांव थाना क्षेत्र के कूड़ी गांव में बिजली मीटर अलग कराने को लेकर सगे भाइयों में मारपीट हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कूड़ी गांव निवासी धर्मेंद्र सेठ और बंशी सेठ के बीच बिजली मीटर अलग लगवाने को लेकर शाम सात बजे विवाद शुरू हुआ। बहस के दौरान बंशी सेठ ने धर्मेंद्र को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बीचबचाव कर मामला सुलझाया। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि घायल धर्मेंद्र की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
बीएचयू के बिड़ला सी हॉस्टल में चीफ प्रॉक्टर का औचक निरीक्षण, भड़के छात्र
बीएचयू के बिड़ला सी छात्रावास में मंगलवार शाम चीफ प्रॉक्टर ने औचक निरीक्षण किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक कमरों की जांच की गई। छात्रों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई न केवल प्रशासनिक मर्यादाओं के विरुद्ध है, बल्कि यह छात्रों के मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन करती है। छात्र शिवांश सिंह ने कहा कि यदि किसी प्रकार की जांच जरूरी भी हो, तो उसकी पूर्व सूचना देना प्रशासन की जिम्मेदारी है। पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन को स्पष्टीकरण देना चाहिए, ताकि छात्रों का विश्वास पुनः बहाल हो सके। बिरला सी छात्रावास के छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा दोबारा होता है तो वे लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराने को बाध्य होंगे।
फेसबुक पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट, मांगी माफी
सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने और धार्मिक नफरत फैलाने का मामला सामने आया। अशोक पांडेय ने आरोपी के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी। हालांकि आरोपी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। अशोक पाण्डेय का आरोप है कि पांडेयपुर क्षेत्र निवासी मिंटू खान ने फेसबुक अकाउंट पर लगातार धर्म विरोधी पोस्ट, रील शेयर की। पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। आरोपी इस तरह की पोस्ट से धार्मिक वैमनस्य फैलाने का प्रयास कर रहा है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच में आरोप सही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
फूलपुर पुलिस ने मंगलवार चेकिंग के दौरान 22 पाउच देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। आबकारी अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी नंदकिशोर जायसवाल निवासी बिहार को करखियाव के ठेके के पास से पकड़ा गया।
चार्जिंग पर लगा मोबाइल चोरी
अस्सी घाट जल पुलिस चौकी के बगल में मोबाइल चार्जिंग में लगाकर बैठे गोकुलेश कुमार त्रिपाठी का मोबाइल चोरी हो गया। पीड़ित की शिकायत पर भेलूपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई। आसपास लगे सीसी कैमरे में आरोपी का चेहरा दिखा है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आइसक्रीम गोदाम में मिला अज्ञात का शव
कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में एक आइसक्रीम के गोदाम में मंगलवार को अज्ञात का शव मिला। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कैलाशपुरी में गोदाम में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। मौके पर देखा तो 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पड़ा था। फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
