गणतंत्र दिवस पर सम्मान: कमिश्नरेट में ADCP समेत 23 पुलिसकर्मियों को DGP पदक, कैंट इंस्पेक्टर भी सम्मानित
Varanasi News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाराणसी कमिश्नरेट के उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सराहनीय कार्य किए हैं। सबसे बड़ा पदक कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को दिया जाएगा।
विस्तार
Republic Day: वीरता, अदम्य साहस और समाज में स्वच्छ छवि को उजागर करने वाले डीआईजी से लेकर आरक्षी तक को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी पदक से सम्मानित किया जाएगा।
कमिश्नरेट के एकमात्र कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा को राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल बैजनाथ और हेड कांस्टेबल मनोज सिंह को राष्ट्रपति के वीरता पदक से नवाजा जाएगा।
कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था/मुख्यालय) शिवहरी मीणा को डीजीपी प्रशंसा चिह्न (प्लैटिनम), एडीसीपी वरुणा नीतू कात्यायन को डीजीपी प्रशंसा चिह्न (रजत), रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह को डीजीपी का सराहनीय सेवा सम्मान (रजत) और चेतगंज इंस्पेक्टर विजय शुक्ला को डीजीपी प्रशंसा चिह्न (रजत) पदक मिलेगा।
होगी सराहना
कमिश्नरेट की एसओजी के प्रभारी गौरव कुमार सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, पुलिस आयुक्त के पीआरओ एसआई दिगंबर उपाध्याय को डीजीपी द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिह्न (सिल्वर), एसओजी में तैनात आरक्षी मयंक त्रिपाठी को डीजीपी प्रशंसा चिह्न (सिल्वर) प्रदान किया जाएगा।
मुख्य आरक्षी विजय शंकर राय को रजत पदक, मुख्य आरक्षी उमेश सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, मुख्य आरक्षी चंद्रभान यादव को रजत पदक, आरक्षी रविंद्र भारती को डीजीपी प्रशंसा चिह्न (रजत), इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर को डीजीपी प्रशंसा चिह्न (रजत), आलोक सिंह को डीजीपी प्रशंसा चिह्न (रजत), आरक्षी गोपाल चौहान को डीजीपी प्रशंसा चिह्न (रजत) मिलेगा।
एसटीएफ के मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार पांडेय को डीजीपी प्रशंसा चिह्न (रजत), बलवंत सिंह यादव को डीजीपी प्रशंसा चिह्न, मुख्य आरक्षी सनोज कुमार यादव को डीजीपी प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा।
