सपा सांसद ने PM को लिखा पत्र: BHU के ICU में 50 फीसदी बेड खाली, जांच की मांग; पूछा- मरीजों को क्यों नहीं मिलता
सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह रविवार को पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्र गए थे। यहां उन्होंने आईसीयू में खाली बेड देखकर सवाल खड़े किए। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।

विस्तार
बीएचयू अस्पताल के आईसीयू में 50 फीसदी बेड खाली पड़े हैं। इसके बाद भी डॉक्टर अगर मरीजों को आईसीयू लिखते हैं तो उनको बेड खाली न होने की जानकारी दी जाती है। रविवार को आईसीयू में भर्ती जाने माने गायक पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्र को देखने गए चंदौली के सांसद ने अस्पताल के आईसीयू में बेड खाली होने पर सवाल खड़ा किया है।

इस दौरान मौके पर मौजूद आईसीयू इंचार्ज से बेड खाली होने की जानकारी मांगी लेकिन सही कोई जवाब नहीं मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र में इसके लिए डॉक्टरों की लापरवाही बताते हुए जांच की मांग की है।
चंदौली के सांसद रविवार की दोपहर में अस्पताल के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक स्थित पांचवें तल पर बने आईसीयू में पंडित छन्नू लाल मिश्र को देखने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ सपा के कई वरिष्ठनेता भी साथ रहे।

जांच की मांग
चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने पीएम को लिखे पत्र में बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बीएचयू हॉस्पिटल में छन्नू लाल जी को देखने गया था। यहां उनकी हालत स्थिर एवं संतोषजनक पायी गयी लेकिन यह देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि 50 फीसदी आईसीयू के बेड बिना मरीज के खाली पड़े हुए थे।
जब भी हम जन प्रतिनिधि किसी मरीज के लिए डॉक्टर्स की सलाह पर आईसीयू की डिमांड करते है तो केवल एक जवाब आता है कि आईसीयू का बेड खाली नहीं है। सांसद ने पीएम को भेजे पत्र में यह भी लिखा है कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का हॉस्पिटल जनता के टैक्स के पैसे से बना एक अस्पताल है, जिसमें करोड़ों की लागत लगी हुई है। इसका साजिश के तहत पूरा उपयोग नहीं किया जा रहा है।
बोले- ठीक होनी चाहिए व्यवस्था
साथ ही इसका लाभ काशी और आस पास के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। डॉक्टर्स की लापरवाही और कार्यशैली से लगता था कि हॉस्पिटल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ऐसे में मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाया जाना जरूरी है, जिससे कि व्यवस्था को ठीक करवाया जा सके।
मैं पंडित छन्नू लाल मिश्र को देखने आईसीयू में प्रोटोकॉल का पालन कर गया था। वहां जाने पर देखा कि आधे से अधिक बेड खाली रहा। इस पर आईसीयू इंचार्ज स जानकारी मांगी तो कोई सहीं जवाब नहीं मिला। इस तरह की स्थिति बहुत ही निराशाजनक है। पीएम से व्यवस्था सुधार की मांग की है। मरीजों के लिए आगे भी इस मुद्दे पर लड़ाई जारी रहेगी। - वीरेंद्र सिंह, सांसद, चंदौली