{"_id":"69678bbe8f91e7fac60ab476","slug":"shubh-muhurat-in-february-and-march-19-dates-after-makar-sankranti-2026-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Makar Sankranti 2026: कल खत्म हो जाएगा खरमास, दो महीने में 19 दिन बजेगी शहनाई; ये हैं शुभ मुहूर्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Makar Sankranti 2026: कल खत्म हो जाएगा खरमास, दो महीने में 19 दिन बजेगी शहनाई; ये हैं शुभ मुहूर्त
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: खरमास खत्म होने के बाद मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाएगी। इस दौरान दो महीने में 19 दिन शहनाई बजेगी। फरवरी में 14 और मार्च में पांच दिन मांगलिक कार्यों का है शुभ मुहूर्त है।
Vivah Muhurat
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मकर संक्रांति पर खरमास तो खत्म हो जाएगा लेकिन मांगलिक कार्यों की शुरूआत अगले महीने यानी फरवरी महीने से होगा। पंचांग के अनुसार खरमास के खत्म होने के बाद फरवरी और मार्च यानी दो महीने में कुल 19 दिन ही शुभ मुर्हूत हैं। इस दौरान लोग शादी, विवाह सहित अन्य शुभ कार्य करवा सकेंगे।
Trending Videos
हर साल 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास होता है। धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार खरमास के दौरान कोई शुभ कार्य करने से लोग बचते हैं। अब जबकि 15 जनवरी को मकर संक्रांति हैं, ऐसे में इस दिन खरमास खत्म हो जाएगा। वर्ष 2026 में हिंदू पंचांग के अनुसार फरवरी और मार्च माह में कुल 19 दिन शुभ कार्यों के लिए अनुकूल रहेंगे। इन मुहूर्तों में विवाह, गृह प्रवेश, हवन-यज्ञ, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, यज्ञोपवीत (जनेऊ), वाहन क्रय, भूमि पूजन, भवन निर्माण आरंभ सहित अन्य मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएचयू में ज्योतिष विभाग के प्रो. विनय कुमार पाण्डेय का कहना है कि इस वर्ष शुभ मुहूर्तों की शुरुआत 4 फरवरी से होगी, जबकि पंचांग के अनुसार अंतिम शुभ मुहूर्त 14 मार्च को पड़ेगा। बताया कि 11 दिसंबर 2025 से शुक्र ग्रह अस्त अवस्था (डूबा हुआ) में था, जो 1 फरवरी 2026 को उदित होगा। उदय के बाद तीन दिन तक शुक्र ‘बालक अवस्था’ में रहता है, इस अवधि में भी शुभ कार्य नहीं किए जाते। इसी कारण 4 फरवरी से विवाह आदि मांगलिक कार्यों के मुहूर्त प्रारंभ होंगे।
फरवरी में कुल 14 दिन शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त होंगे जबकि मार्च माह में केवल 5 दिन ही शुभ मुहूर्त प्राप्त होंगे। प्रो. पांडेय ने बताया कि 4 मार्च को होली के साथ ही मुहूर्तों की शुरुआत होगी। मार्च में 9, 10, 11, 12 और 14 तारीख को ही शुभ मुहूर्त रहेंगे।
इसे भी पढ़ें; Woman Health News: जंक फूड से बांझपन, अनचाहे बाल और भारी आवाज जैसी समस्याएं, विशेषज्ञ की राय जान लें
ज्योतिषाचार्य विनय पाण्डेय ने यह भी बताया कि इन तिथियों में कुछ मुहूर्त दिन के समय शुभ होंगे, जबकि कुछ रात्रि में। इसलिए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पूर्व विद्वान ज्योतिषाचार्य या अपने पुरोहित से परामर्श अवश्य लेना चाहिए ताकि कार्य शुभ फलदायी हो।
किस महीने में कौन सा दिन है मुर्हूत
फरवरी- 4,5,6,10,11,12,13,14 और 19,20,21,24,25 और 26 फरवरी।
मार्च- 9,10,11,12 और 14 मार्च।
फरवरी में कुल 14 दिन शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त होंगे जबकि मार्च माह में केवल 5 दिन ही शुभ मुहूर्त प्राप्त होंगे। प्रो. पांडेय ने बताया कि 4 मार्च को होली के साथ ही मुहूर्तों की शुरुआत होगी। मार्च में 9, 10, 11, 12 और 14 तारीख को ही शुभ मुहूर्त रहेंगे।
इसे भी पढ़ें; Woman Health News: जंक फूड से बांझपन, अनचाहे बाल और भारी आवाज जैसी समस्याएं, विशेषज्ञ की राय जान लें
ज्योतिषाचार्य विनय पाण्डेय ने यह भी बताया कि इन तिथियों में कुछ मुहूर्त दिन के समय शुभ होंगे, जबकि कुछ रात्रि में। इसलिए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पूर्व विद्वान ज्योतिषाचार्य या अपने पुरोहित से परामर्श अवश्य लेना चाहिए ताकि कार्य शुभ फलदायी हो।
किस महीने में कौन सा दिन है मुर्हूत
फरवरी- 4,5,6,10,11,12,13,14 और 19,20,21,24,25 और 26 फरवरी।
मार्च- 9,10,11,12 और 14 मार्च।