सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Sports news today Varanasi defeated Amethi Hostel in Senior Men State Kabaddi Championship

Sports News: कबड्डी चैंपियनशिप में वाराणसी ने अमेठी छात्रावास को हराया, पढ़ें- वाराणसी में खेल से जुड़ी खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Sat, 20 Dec 2025 04:15 PM IST
सार

Varanasi News: सीनियर पुरुष स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप के अंतिम दो रेड में अश्विन और कैचर सौरभ के खेल से वाराणसी ने अमेठी छात्रावास को 29-23 के स्कोर से शिकस्त दी। पढ़ें- खेल से जुड़ी अन्य खबरें

विज्ञापन
Sports news today Varanasi defeated Amethi Hostel in Senior Men State Kabaddi Championship
खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिव कुमार सिंह मेमोरियल 52वीं सीनियर पुरुष स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप 19 से 21 दिसंबर तक सरदार पटेल इंटर कॉलेज बावनबीघा में खेली जा रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन छह मुकाबले खेले गए। अंतिम दो रेड में वाराणसी टीम के रेडर अश्विन पाल और कैचर सौरभ यादव ने आठ अंक स्कोर कर बाजी पलट दी और वाराणसी ने अमेठी छात्रावास को 29-23 के स्कोर से हरा दिया।

Trending Videos


यूपी कबड्डी संघ के महासचिव राजेश सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के चार जोन से सर्वश्रेष्ठ 16 टीमों के 169 खिलाड़ी और 25 मैच ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं। टीमों में उत्तर प्रदेश पुलिस, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अलीगढ़, शामली, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, आजमगढ़, अमेठी छात्रावास, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर जौनपुर, रायबरेली की टीमें शामिल हैं। चैंपियनशिप का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खिलाड़ियों परिचय लेकर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


लीग मैच का उद्घाटन मैच मेरठ और गाजीपुर के बीच खेला गया। इसमें मेरठ की टीम ने गाजीपुर को 39-11 अंकों से हराकर जीत हासिल की। दूसरे मैच में आजमगढ़ ने रायबरेली को 36-27 के अंकों से हराया। वहीं, तीसरे मैच में गोरखपुर ने जौनपुर को 34-33 के अंकों से, चौथे मैच में वाराणसी ने अमेठी छात्रावास को 29-23 के अंकों से, पांचवें मैच में गाजियाबाद ने बिजनौर को 30-23 के अंकों से और छठे मैच में गौतमबुद्धनगर ने अलीगढ़ को 37-31 के अंकों से कराकर दूसरे मैच में प्रवेश कर लिया। निर्णायक की भूमिका में यूपी कबड्डी एसोसिएशन के रेफरी बोर्ड के चैयरमेन सुरेश सिंह, विनोद यादव, मनोज सिंह, हूब लाल, अवनीश राय, श्वेता पटेल, शिखा सिंह, निर्भय सिंह रहे। इस मौके पर जितेंद्र नागर, शिवमुनि सिंह, बाबू लाल यादव, मोहम्मद अकरम, दशरथ पाल, कुलदीप सिंह, अर्जुन सिंह, डा. संकठा सिंह आदि उपस्थित रहे।

यूपी पुलिस से खेलेंगे अर्जुन देशवाल
इस प्रतियोगिता में यूपी पुलिस सर्वाधिक दो खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग से खेलेंगे। इसमें अर्जुन देशवाल प्रो कबड्डी खिलाड़ी हैं जबकि गौतमबुद्ध नगर की टीम से शुभम, बिजनौर से शिवम चौधरी, शामली की टीम से शाहुल, वाराणसी की टीम मैच को बदलने का माद्दा रखते हैं।
 
लिगामेंट में चोट की वजह से बाहर हुए हरीश सिंह
कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान लिगामेंट इंजरी की वजह से स्मृति प्रतियोगिता में हरीश सिंह नहीं खेल सकेंगे। हर्षित सिंह ने बताया कि गत बुधवार को ही मैच के दौरान इंजरी हुई है। फिजियोथेरेपिस्ट ने उन्हें आराम करने को कहा है। इस वजह से उन्हें इस चैंपियनशिप से बाहर होना पड़ा है।
 
आज वाराणसी आएंगे प्रो कबड्डी स्टार राहुल चौधरी
प्रो कबड्डी लीग स्टार राहुल चौधरी शनिवार को वाराणसी आएंगे और बिजनौर की टीम को बैकअप देंगे। बताया कि बिजनौर की टीम का अटैक और डिफेंस बेहद मजबूत है। टीम की रणनीति ट्रॉफी को हासिल करना है। वैसे टीम के खिलाड़ी कोच के निर्देश पर मैच दर मैच रणनीति बनाकर मैदान में उतरेगी।

माहेश्वरी खेल महोत्सव : छह खेलों में 300 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा
माहेश्वरी परिषद और माहेश्वरी कला संस्कृति क्लब के सहयोग से माहेश्वरी खेल उत्सव का आयोजन सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया है। इस खेल उत्सव में छह प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें 300 युवाओं ने पंजीकरण कराया। एक दिवसीय प्रतियोगिता 21 दिसंबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक खेली जाएगी।

माहेश्वरी क्लब के मंत्री अमित चांडक ने बताया कि खेल महोत्सव का उद्देश्य समाज में सद्भाव, एकता और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन देना है। बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों तक सभी आयु वर्गों के लिए आकर्षक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें तीन टांग दोड़, बाधा दौड, साइक्लिंग, फैमिली रिले और खो-खो के इवेंट प्रमुख आकर्षण के केंद्र रहेंगे। विजेताओं को पदक देकर पुरस्कृत किया जाएगा। एक खिलाड़ी अधिकतम तीन खेलों में भाग ले सकेगा।
 
अश्वनी ने दिलाई बढ़त, आबिद ने पेनल्टी काॅर्नर को गोल में बदलकर हासिल की जीत
रामपुर में आयोजित प्रादेशिक सीनियर पुरुष वर्ग के मुकाबले में वाराणसी मंडल ने जीत से शुरुआत की है। मैच के पहले हाफ में अश्वनी पटेल ने गोल किया तो आबिद ने पेनल्टी काॅर्नर को गोल में बदलकर बढ़त दिलाई जो अंतत: तीन गोल के अंतर से जीत दिलाने में कामयाब हुए। इस जीत के साथ ही वाराणसी की हॉकी टीम ने दूसरे चक्र में प्रवेश कर लिया है।

वाराणसी मंडल की सीनियर पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज मंडल को तीन गोल के अंतर (5-2) से पराजित कर दिया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की टीम ने शुरु से आक्रमण की नीति अपनाई। पहले क्वार्टर में अश्वनी पटेल ने बेहतरीन मैदानी गोल कर वाराणसी को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरा गोल आबिद ने पेनल्टी कॉर्नर से किया। चौथे क्वार्टर में मोहित, सोनू और अभिषेक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया।

प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता रामपुर में 24 दिसंबर तक खेली जाएगी। हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की 16 सदस्यीय टीम खेल रही है। वाराणसी मंडल की टीम में उमेश यादव, वैभव यादव, अभिषेक यादव, रंजीत यादव, सिराज अहमद, दीपक पटेल, पवन यादव, मो. आबिद, अभिषेक सिंह, प्रशांत जायसवाल, मोहित यादव, निशांत यादव, अश्वनी पटेल, सोनू पटेल, शैलेंद्र यादव और विशाल यादव शामिल हैं।

अतुलानंद ने शीएट कॉलेज हराया, जीती ट्रॉफी
संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर में संस्था के संस्थापक ब्रह्मलीन डाॅ. राज सिंह के निर्वाण दिवस पर अंतर स्कूली बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता खेली गई। उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रजनीश सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। इसमें अलग-अलग स्कूलों की 30 टीमों ने हिस्सा लिया। विद्यालय की निदेशिका डॉ. वंदना सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। फाइनल मुकाबले में अतुलानंद काॅन्वेंट स्कूल की टीम ने शीएट कॉलेज की टीम को हरा दिया। संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने किया।  

600 मीटर दौड़ में श्रेया, बालक वर्ग में शिव प्रकाश ने बाजी मारी

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिलास्तरीय खेल स्पर्धा लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में हुई। एथलेटिक्स की 600 मीटर दौड़ में चोलापुर की श्रेया यादव और बालक वर्ग में चिरईगांव के शिव प्रकाश पटेल ने स्वर्ण पदक जीता।

इससे पूर्व दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर निदेशक बेसिक हेमंत राव ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और गुब्बारा छोड़कर किया। इस मौके पर एथलेटिक्स, बैडमिंटन, जिमनास्टिक, कबड्डी, पीटी, व्यायाम प्रदर्शनी, राष्ट्रीय एकांकी, समूह गान, लोकगीत, लोक नृत्य और अंताक्षरी का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स की 600 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में चोलापुर की श्रेया यादव चोलापुर और बालक वर्ग में चिरईगांव के शिव प्रकाश पटेल ने स्वर्ण पदक जीता। जिमनास्टिक पिंडरा विकास खंड की टीम ने प्रथम और आराजीलाइन विकास खंड की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। पीटी में चोलापुर, एकांकी प्रतियोगिता में पिंडरा, अंताक्षरी में पिंडरा, लोकगीत और लोक नृत्य में हरहुआ की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, राजेश दोहरी आदि मौजूद रहे।
 
दिव्य शक्ति सुगम्य भारत टी-20 ट्राॅफी के लिए छह टीमों में मुकाबला
ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर दिव्य शक्ति सुगम्य भारत ट्राॅफी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जाएगी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश के अलग9अलग राज्यों की छह टीमों में ट्रॉफी के लिए मैच होंगे। एसोसिएशन के महासचिव डाॅण् संजय चौरसिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता 20 से 22 दिसंबर तक खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में छह राज्यों के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में खेलने के लिए चार टीमों के खिलाड़ी देर शाम वाराणसी पहुंच गए। अन्य टीमें शनिवार सुबह वाराणसी पहुंच जाएंगी। ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉण् उत्तम ओझा ने बताया कि उद्घाटन यूपी प्रदेश सरकार के खेल ओर युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव करेंगे। 

हुक पंच से ऋषि-विशाल ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
लखनऊ में खेली जा रही प्रादेशिक सीनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पहले दिन वाराणसी के दो मुक्केबाजों ने स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य कुल चार पदक जीते हैं। जिला मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष रवि पंडित ने बताया कि ऋषि सिंह ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में और विशाल गुप्ता ने 90 प्लस भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। इस मुकाबले में मोहम्मद फैज ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में रजत और आयुष ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। टीम के कोच कोच शशि यादव हैं। 

सीनियर वर्ग की टीम तीनों वर्ग में बनी विजेता

आरजेपी विद्यालय की ओर से शुक्रवार को बजरंग नगर कॉलोनी में तीन खेलों का आयोजन हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन में हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग की टीम ने कबड्डी, खो खो और बैडमिंटन में जीत हासिल की। इससे पहले मुख्य अतिथि प्रबुद्ध वर्ग प्रभारी कपिल नारायण पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल शुरू कराया। संचालन अखिल भारतीय अध्यक्ष मनीषी परिषद काशी महानगर नीरज चौबे और धन्यवाद ज्ञान प्रधानाचार्या गोल्डी पांडेय ने दिया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक संजय पांडेय, काजल, भाग्यश्री चौबे, नेहा विश्वकर्मा, शिल्पा, रागिनी सिंह आदि मौजूद रहे।  

अंतर स्कूली कबड्डी की विजेता बनी एमपी मेमोरियल की टीम
एमपी मेमोरियल स्कूल करसड़ा में स्मृति खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के खिलाड़ियों ने चार स्पर्धाओं में 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी में एमपी मेमोरियल स्कूल की टीम ने जीएस काॅन्वेंट स्कूल 27-11 के स्कोर से जीत हासिल करने में कामयाब हुई।

वॉलीबॉल का पहला मैच जीडी गोयनका और यूपी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इसमें यूपी पब्लिक स्कूल की टीम ने 25-20 और 25-17 मुकाबला जीता। कबड्डी में एमपी मेमोरियल स्कूल की टीम ने जीएस काॅन्वेंट स्कूल 27-11 के स्कोर से जीत हासिल करने में कामयाब हुई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि तरुण रूपानी और प्रभु नारायण ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल शुरू कराया। निर्णायक की भूमिका धीरज प्रसाद ने निभाई। संचालन आयोजन सचिव लंकेश जायसवाल और धन्यवाद ज्ञापन अभिमन्यु तिवारी ने दिया। इस मौके पर आशा श्रीवास्तव, मीरा श्रीवास्तव, एसपी श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Sports news today Varanasi defeated Amethi Hostel in Senior Men State Kabaddi Championship
भिक्षु चंद्रिमा थेरो, लोपा मुद्रा - फोटो : अमर उजाला

लगातर 9वें साल पदक जीतने मैट पर उतरेंगी बंगाल की लोपा मुद्रा
10वीं मामा ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप सिगरा स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो रही है। मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स और अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों की टीमों के पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार देर शाम तक जारी रहा। प्रतियोगिता में लगातार नौवीं बार पश्चिम बंगाल निवासी राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी लोपा मुद्रा अधिकारी पदक जीतने उतरेंगी। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलावा बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब इत्यादि सहित 15 राज्यों के लगभग 1300 खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में सब जूनियर (अंडर-14), कैडेट (अंडर-16), जूनियर (अंडर-18), सीनियर(+18) के खिलाड़ियों के अलावा स्पेशल खिलाड़ी (दिव्यांग) और वरिष्ठ (35 वर्ष से ऊपर) आयु वर्ग के महिला व पुरूष खिलाड़ी काता और कुमिते इवेंट में भाग ले रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थेरो ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी की भूमिका में इंटरनेशनल जज सिहान तारक नाथ सरदार और टेक्निकल डायरेक्टर सिहान शशि शेखर शर्मा और सिहान शोभनाथ पटेल जी होंगे।

रेफरी और जज की भूमिका में वेस्ट बंगाल से सिहान कौशिक अधिकारी, राजस्थान से अजय जावा, महाराष्ट्र के शरद काम्बली, मनोज बार्डे, दिल्ली से सेंसई संदीप कुमार, हरियाणा से नितिन भाटी, तेलंगाना से मास्टर गणेश नायक, आंध्र प्रदेश से सिहान के श्रीनिवास, झारखंड से सिहान मोहन कोडंगकेल, छत्तीसगढ़ से सिहान अजय वर्मा, उत्तर प्रदेश से सिहान कुंजन मौर्या, सेंसई महेश गुप्ता, शैलेश पटेल, श्रवण कुमार, प्रभु प्रकाश, माया पटेल, सूरज विश्वकर्मा, अभिषेक सैनी इत्यादि शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed