सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Subhaspa members create ruckus Anil Rajbhar meeting stage protest level accusation against cabinet minister

UP Politics: अनिल राजभर की सभा में सुभासपा का हंगामा, धरने पर बैठे कार्यकर्ता; कैबिनेट मंत्री पर लगाया ये आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Sat, 24 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: कैबिनेट मंत्री की सभा में अपशब्द बोलने का आरोप लगाकर सुभासपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। वहीं, इस मामले पर अनिल राजभर ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर उनकी बात जनता तक नहीं पहुंचने दे रहे है।

Subhaspa members create ruckus Anil Rajbhar meeting stage protest level accusation against cabinet minister
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की सभा में हंगामा। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Poltics News: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की सभा में हंगामे के बाद अपशब्द बोलने का आरोप लगा सुभासपा ने धरना शुरू कर दिया। मंत्री की सभा के दौरान कुछ लोग गले में पीला गमछे के साथ डीजे पर डांस करते हुए सुहेलदेव पार्क में घुसे। मंच से मंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन इनका डीजे बंद कराएं। परमिशन नहीं है तो रोका जाए। 

Trending Videos


मंत्री ने कहा कि सभा में जैसे ही बोलना शुरू किया, उसी दौरान कुछ लोग जानबूझकर डीजे बजाकर उनकी बातों को जनता तक नहीं पहुंचने देना चाहते थे। पुलिस से कहा था कि यहां बहुत लोग पूजा पाठ करने आते हैं। 11 से 4 बजे तक मेरे कार्यक्रम की अनुमति है। किसी प्रकार का शोर न हो। यदि कोई पूजा पाठ करना चाहे तो शांति से करे। बावजूद इसके सभा में हंगामा किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर, सुभासपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सुहेलदेव प्रतिमा के नीचे धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री माफी नहीं  मांगेंगे तब तक धरना जारी रहेगा। मौके पर थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने समझाने का प्रयास किया। धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष उमेश राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पांडेय, शिवपुर विधानसभा प्रभारी संदीप राजभर, विशाल चौबे, सुरेंद्र राजभर, ज्वाला राजभर, दुर्गा राजभर, ओम प्रकाश शामिल हैं।  

Subhaspa members create ruckus Anil Rajbhar meeting stage protest level accusation against cabinet minister
सभा में हंगामा करते सुभासपा कार्यकर्ता। - फोटो : संवाद

आजादी के 76 साल बाद राजभर समाज को मिला सम्मान : आकाशवाणी तिराहा पर महाराजा सुहेलदेव पार्क में राजभर युवा महासमिति की ओर से जयंती समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बाद राजभर समाज के महाराजा सुहेलदेव को सम्मान मिला है। समाज के उत्थान का काम भाजपा सरकार ने किया है। 

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि जैसे बहराइच में आक्रांता गाजी मियां के मजार पर लगने वाले मेला को शासन ने बंद किया, उसी तरह काशी में होने वाली गाजी मियां की शादी के आयोजन को भी बंद करना होगा। महाराजा सुहेलदेव ने समाज के लोगों को एकजुट होने का संदेश दिया है। इसी बात को लेकर राजभर युवा महासमिति के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर अपशब्द बोलते हुए हाथापाई शुरू कर दी। 

उधर, महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती पर शुक्रवार को स्ट्रीट वेंडर्स सेवा समिति के तत्वाधान में श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कार्यकर्ताओं के साथ संग पदयात्रा निकाली। अनिल राजभर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद गुलाब के पंखुड़ियों की बौछार की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed