{"_id":"696409f1bb7901010106a3b4","slug":"traffic-monitoring-committees-will-be-formed-at-20-major-intersections-varanasi-news-c-20-vns1056-1252429-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: काशी में 20 प्रमुख चौराहों पर बनेगी यातायात निगरानी कमेटी, पुलिस आयुक्त ने बैठक कर की चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: काशी में 20 प्रमुख चौराहों पर बनेगी यातायात निगरानी कमेटी, पुलिस आयुक्त ने बैठक कर की चर्चा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:07 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: पुलिस आयुक्त ने यातायात से जुड़ी समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान यातायात जाम और अतिक्रमण की समस्या के त्वरित समाधान के लिए शहर के 20 प्रमुख चौराहों पर निगरानी समितियां गठित करने पर सहमति बनी।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी शहर में सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रविवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यातायात से जुड़ी समस्याओं, सुझावों और पहले लागू व्यवस्थाओं की प्रभावशीलता पर चर्चा हुई।
Trending Videos
व्यापारियों ने मैदागिन से गोदौलिया तक बनाए गए नो-व्हीकल जोन की सराहना करते हुए इसे आमजन और श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। यातायात जाम और अतिक्रमण की समस्या के त्वरित समाधान के लिए रथयात्रा, मालवीय चौराहा, साजन तिराहा, मलदहिया, गोदौलिया, मैदागिन, कोतवाली समेत शहर के 20 प्रमुख चौराहों पर 5-5 सदस्यीय यातायात निगरानी समितियां गठित करने पर सहमति बनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये समितियां जाम, अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, जुआ और अन्य अनैतिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देंगी। साथ ही शहर की पार्किंग समस्या के समाधान के लिए उपयुक्त वैकल्पिक पार्किंग स्थलों के सुझाव भी मांगे गए। पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों से कहा कि वे अतिक्रमण न करें और ग्राहकों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करें।