{"_id":"68591c2b6457aee36406d163","slug":"union-minister-jayant-singh-reached-bhu-students-raised-questions-on-hospital-system-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: बीएचयू पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह, छात्रों ने अस्पताल व्यवस्था पर उठाए सवाल, कई शिकायतें कीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: बीएचयू पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह, छात्रों ने अस्पताल व्यवस्था पर उठाए सवाल, कई शिकायतें कीं
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 23 Jun 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को बीएचयू के छात्रों ने अस्पताल समेत कई एकेडमिक समस्याओं के विरोध में ज्ञापन दिया। उन्होंने कई शिकायतें कीं।

बीएचयू पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बीएचयू के छात्रों से बातचीत की। छात्रों ने अस्पताल समेत कई एकेडमिक समस्याओं के विरोध में ज्ञापन दिया। छात्र संघ के कई पदाधिकारी भी पहुंचे, जो कि भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के परम अनुयायी रहे हैं। कहा कि चौधरी चरण सिंह ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार आयोजित पर कई राजनीतिक जनसभाओं के माध्यम से छात्रों को लोकजीवन में आचरण का मार्गदर्शन किया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्राचीन छात्रों में से कई नए चौधरी अजीत सिंह को भी अपना नेता माना है।
विज्ञापन

Trending Videos
छात्रों ने रखी ये मांगें....
1- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विगत पांच माह से कोई स्थायी कुलपति नहीं है, यह विश्वविद्यालय एक कार्यवाहक कुलपति के द्वारा संचालित हो रहा है। आपसे आग्रह है कि यथाशीघ्र नए कुलपति की नियुक्ति सुनिश्चित कराएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
2- चौधरी चरण सिंह के कृषि दर्शन और अर्थनीति को को विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के पाठ्यक्रम में समाहित करने की हम सब एक समय से मांग करते आ रहे हैं। इस पर गंभीरता से विचार किया जाए।
3- भारत के मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सतर्कता अनुभाग (विजिलेंस अनुभाग) के 9 जनवरी 2024 के पत्र द्वारा ट्रामा सेंटर एवं सर सुंदरलाल अस्पताल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए 27 जनवरी 2024 को प्रबंध शास्त्र संस्थान के प्रोफेसर पीएस त्रिपाठी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी के रिपोर्ट में चार लोग दोषी पाए गए हैं, उस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। 2024 में सीवीसी एवं शिक्षा मंत्रालय के सतर्कता अनुभाग द्वारा भी इस रिपोर्ट में सभी चार लोगों को दोषी होने का पुष्टि गया था और BHU को FSA प्रपोजल भेजने के लिए कई बार रिमाइंडर भेजा गया है, लेकिन अभी तक कमेटी गठित कर FSA रिपोर्ट नहीं भेजा गया है। वर्तमान कुलपति महोदय इस पर FSA प्रपोजल बनाकर शिक्षा मंत्रालय एवं सीवीसी को भेजें और इनमें दोषी चारों अधिकारियों डॉक्टर सौरभ सिंह, डॉक्टर के के गुप्ता, अभय ठाक निवर्तमान वित्त अधिकारी एवं अजय सिंह वर्तमान उप कुलसचिव RAC के खिलाफ चार्जशीट लगाकर जांच की जाए एवं रिपोर्ट सीवीसी एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को भेजी जाए।
4- जेम पोर्टल के माध्यम से ट्रामा सेंटर में हुए करोड़ों रुपये के अवैध खरीदारी के दोषियों को दंडित किया जाए।
5- अस्पताल तथा ट्रामा सेंटर का संचालन मरीज तथा उसके तीमारदारों को गुलाम समझकर न किया जाए। बाउंसरों के माध्यम से आए दिन मरीजों को तथा उनके तीमारदारों को बेइज्जत करने की प्रक्रिया बंद कर इस तरह की घटनाओं को रोकने का नियम बनाया जाए।
6- सर सुंदरलाल चिकित्सालय तथा ट्रामा सेंटर की दवा दुकानों पर बाजार से कम मूल्य में दवा उपलब्ध कराई जाए, जिससे मरीजों को बाहर जाकर दवा ना लेना पड़े।