UP Budget 2025 : काशी से विंध्याचल को जोड़ेगा 50 करोड़ का विंध्य एक्सप्रेसवे, तीर्थ स्थलों का त्रिकोणीय संगम
यूपी बजट में धार्मिक पर्यटन के साथ आम जनता की सहूलियत का खास ध्यान रखा गया है। इसी क्रम में प्रयागराज, वाराणसी और विंध्याचल का त्रिकोणीय संगम किया जाएगा।
विस्तार
UP Budget 2025 : यूपी बजट में विंध्य एक्सप्रेसवे की घोषणा वाराणसी और मिर्जापुर के धार्मिक पर्यटन सेक्टर को काफी उड़ान देगा। प्रयागराज, वाराणसी और विंध्याचल का त्रिकोणीय संगम होगा। 50 करोड़ से विंध्य एक्सप्रेसवे को बनाया जाना है। इससे गंगा एक्सप्रेसवे का भी सीधा जुड़ाव होगा, जिसे सोनभद्र तक बनाया जाना है। गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार चंदौली से सोनभद्र तक किया जाना है।
पर्यटन कारोबारियों के अनुसार विंध्य कॉरिडोर बनाए जाने के बाद से यह मांग उठ रही थी कि एक्सप्रेसवे बनाया जाए। प्रयागराज, वाराणसी से उसका सीधा जुड़ाव हो। इससे एक तरह से यह तीर्थ क्षेत्र का त्रिकोणीय संगम भी होगा। बजट में विंध्य एक्सप्रेसवे की घोषणा से धार्मिक पर्यटन को काफी उड़ान मिलेगी।
टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि काशी के आसपास चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में कई ऐसे मनोरम और रोमांचक पर्यटन स्थल है, जहां पहुंचना अभी भी कठिन माना जाता है। पूर्व में पर्यटन मंत्री समेत शासन को प्रस्ताव दिया गया था कि इन पर्यटन स्थलों की आपस में कनेक्टिविटी होने से पर्यटक स्थलों का प्रदेश में एक अहम स्थान होगा।
विंध्य एक्सप्रेसवे बनने से धार्मिक पर्यटकों में काफी वृद्धि होगी। काशी आने वाला पर्यटक कम समय में मिर्जापुर भी जा सकेंगे और सोनभद्र में इको टूरिज्म भी आसानी से घूम सकेंगे। चंदौली के नौगढ़ में देवदरी, राजदरी जलप्रताप का विहंगम दृश्य भी अपनी ओर खींचेगा।
टूर ऑपरेटर प्रदीप राय ने बताया कि विंध्य और गंगा एक्सप्रेसवे का सोनभद्र तक विस्तार होने से काशी में आने वाले पर्यटक दो से तीन दिन तक पूर्वांचल के इन जिलों में आसानी से घूम सकेंगे।
विंध्य एक्सप्रेसवे से प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर का जहां सीधा जुड़ाव होगा, तो वहीं गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार से गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र की कनेक्टिविटी भी सुगम हो सकेगी।
400 करोड़ से मेडिकल कॉलेज के निर्माण की राह होगी आसान
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए 400 करोड़ का बजट जारी किया गया है। इसके बाद मेडिकल कालेज निर्माण की राह आसान हो जाएगी। गड़खरा में भी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाए जाने का फैसला लेते हुए सरकार ने इसको भी बजट में शामिल किया है।
चिकित्सा सुविधाओं को बजट में शामिल करते हुए सरकार ने 400 करोड़ का बजट मेडिकल कालेज निर्माण के लिए जारी किया है। जिले में 15 राजकीय होम्योपैथी अस्पताल हैं, लेकिन मरीजों को भर्ती करने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसको देखते हुए ही पांच एकड़ जमीन पर गड़खरा में मेडिकल काॅलेज बनाया जाएगा। जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. रचना श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन चिह्नित कर ली गई है।
यूपी के बजट पर काशी की प्रतिक्रिया
- यह बजट प्रदेश को वैश्विक मंच पर शीर्ष स्थान दिलाने में सहायक होगा। गरीबों का उत्थान वाला बजट है। - अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री
- बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों और वंचितों सहित समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। - रवींद्र जायसवाल, राज्यमंत्री
- यह बजट प्रदेश की आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम वाला है। - डाॅ. दयाशंकर मिश्र दयालु
- यह बजट प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने और विकास करने वाला है। - दिलीप पटेल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष
- यह सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। - अशोक कुमार तिवारी, मेयर
- यह जुमलेबाजी का बजट है। छात्रों को पिछली बार की तरह ही इस बार भी टैबलेट का लॉलीपॉप दिया गया है। - सुजीत यादव, जिलाध्यक्ष सपा
- यह बजट नौजवान और किसान विरोधी है। इसमें युवाओं के रोजगार का कोई ठोस प्रबंध नहीं किया गया है। - राघवेंद्र चौबे, महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस
- बजट में बेरोजगारों, व्यापारियों, किसानों को कुछ भी नहीं मिला। महंगाई से राहत कैसे मिलेगी इस पर कुछ भी नहीं है। - मुकेश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, आप
भाजपा नेताओं ने बजट की सराहना की
भाजपा नेताओं ने यूपी बजट की सराहना की है। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। विधायक नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वाराणसी में राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रावधान सराहनीय पहल है।
इससे शहर की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले ने कहा कि यह वंचितों के विकास का बजट है। बजट की सराहना करने वालों में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नवरतन राठी, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर आदि शामिल रहे।
सपा ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताया
सपा नेता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बजट एक बार फिर लॉलीपॉप और झूठ का पुलिंदा साबित हुआ। मनोज यादव गोलू ने कहा कि मेधावी छात्रों को स्कूटी के वितरण की बात कही जा रही है, यह भी सिर्फ लॉलीपॉप साबित होगा।
सपा प्रवक्ता संतोष यादव ने कहा कि गांव गरीब के छात्रों के पास बेहतर पढ़ाई की सुविधा नहीं है उनकी बुनियादी सुविधाओं के बजाय सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं ही की गई हैं। विष्णु शर्मा ने कहा कि पीडीए के उत्थान की कोई बात नहीं की गई। आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा कि यूपी के बजट से घोर निराशा हुई।
इनकी भी सुनें
बुनकरों, शिल्पियों और महिलाओं के सर्वांगीण विकास का यह बजट है। आने वाले समय में देश की अर्थववस्था में यह अहम रोल निभाएगा। उद्यम योजनाओं का बजट बढ़ाने से नए रोजगार के सृजन भी होंगे। - डॉ. रजनीकांत, जीआई विशेषज्ञ
विंध्य, गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी,चंदौली होते हुए सोनभद्र को भी जोड़ेगा। साइंस सिटी व नक्षत्रशाला की स्थापना वाराणसी में होगी। क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा मिलेगा। - जय प्रद्धवानी, सीए
नए उद्योगों की स्थापना में धन की नहीं होगी कमी, बढ़ेंगे आवेदन
खुद का उद्यम और रोजगार स्थापित करने वाले युवाओं को धन की कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास योजना के तहत बजट बढ़ाया गया है। अब बैंकों में आवेदकों की फाइल धन के अभाव में नहीं फंसेगी।
मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास योजना के तहत पांच लाख का लोन बिना ब्याज और गारंटी के मिलेगा। वहीं, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 10 से 25 लाख तक का बैंक लोन मिलता है। इसमें सब्सिडी भी होती है। कई आवेदकों की फाइल बैंकों में अटकी होती है।
जिला उद्योग और प्रोत्साहन केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने और खुद का उद्यम लगाकर दूसरों को रोजगार दिए जाने को लेकर कई योजनाएं शुरू हुई हैं। यूपी बजट में मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास योजना के तहत पांच लाख तक लोन मिल रहा है। पांच साल के अंदर पांच लाख रुपये लौटाने पर 50 हजार सब्सिडी की भी छूट है। सर्विस क्षेत्र और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में इस लोन का उपयोग कर सकते हैं। बैंकों को फाइल न लटकाने को कहा।