UP Election 2022: टोपी से लेकर चाय तक के खर्च की दरें तय, जिला निर्वाचन कार्यालय ने की जारी
वाराणसी में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले खर्च की दरें लागू कर दी गई हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से टोपी से लेकर चाय तक और सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर होटल के किराये तक की दरें लागू की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर मुख्य कोषाधिकारी शिवराम ने सूची जारी कर दी है। उनके अनुसार वाहन, टेंट, फर्नीचर, कुर्सियां, नाश्ता, भोजन सामग्री, जनरेटर, माइक, प्रकाश, प्रिंटिंग व छपाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्य वस्तुएं, गेस्ट हाउस, होटल का किराया के संबंध में दरें लागू की गई हैं।
वाहनों के लिए ई-रिक्शा सात रुपये प्रति किलोमीटर से लेकर अन्य वाहनों के लिए 20 रुपये प्रति किलोमीटर की दरें लागू की गई हैं। चुनाव कार्यालय खोलने का किराया गांव में 10 और शहर में 20 रुपये प्रति वर्गफीट प्रतिमाह लागू की गई हैं। छह रुपये प्रति कप चाय, 170 रुपयेप्रति लंच का पैसा खर्च में जोड़ा जाएगा।
हैलोजन का किराया 65 रुपये प्रति नग के हिसाब से जोड़ा जाएगा। प्रचार की टोपी के लिए सात रुपये प्रति टोपी की दरें जोड़ी जाएंगी। मल्टीकलर पंफलेट की दर 3000 रुपये प्रति हजार लागू की गई हैं। जादू कठपुतली जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 2500 रुपये प्रत्याशियों के खर्च में जोड़ा जाएगा। भजन, कव्वाही, बिरहा, लोकगीत के लिए 5500 रुपये प्रति कार्यक्रम की दरें लागू हैं।