सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   UPSSSC PET 2023: History took a turn in PET on the first day of the exam, mathematics questions confused

UPSSSC PET 2023: परीक्षा के पहले दिन पीईटी में इतिहास ने घुमाया, गणित के सवालों ने उलझाया; क्या बोले छात्र?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Sun, 29 Oct 2023 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार

शनिवार को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में दोनों पालियों को मिलाकर 24050 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों को मिलाकर 68496 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र में इतिहास के सवालों ने खूब घुमाया।

UPSSSC PET 2023: History took a turn in PET on the first day of the exam, mathematics questions confused
महेशपुर स्थित सिल्वर ग्रोव से पीईटी की परीक्षा देकर निकलते परक्षार्थी। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की शनिवार को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में दोनों पालियों को मिलाकर 24050 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों को मिलाकर 68496 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र में इतिहास के सवालों ने खूब घुमाया। गणित के सवालों ने सभी उलझाए रखा। हालांकि, जिनकी तैयारी थी, उन्होंने दो घंटे में बड़े आराम से पेपर हल किया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

जिला प्रशासन के अनुसार, हर पाली में 34,248 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। पहली पाली में 22,039 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 22,407 यानी 65.42 फीसदी ने परीक्षा दी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई जा रही प्रारंभिक पात्रता परीक्षा दूसरी दिन रविवार को भी दो पालियों में होगी। सुबह 10 से 12 और 3 से 5 बजे तक 68 केंद्रों पर परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 34,248 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


गणित में डीआई के सवालों ने उलझा दिया। पिछली बार 70 अंक मिले थे। पेपर कठिन होने पर इस बार 65 प्रश्न ही कर पाया। - निखिल यादव, बलिया

पेपर बहुत कठिन आया था। इतिहास से अधिक और काफी घुमावदार सवाल पूछे गए थे। प्रश्नपत्र देख कर लगा कि अभी और तैयारी की जरूरत है। - पवन प्रजापति, मिर्जापुर
पेपर थोड़ी बहुत तैयारी करने वालों को बहुत कठिन लगा होगा। गणित में डीआई के सवाल कठिन थे। इसे हल करने में समय अधिक लगा। - विरेंद्र कुमार, प्रतापगढ़

इतिहास के भी सवालों ने हल होने में समय लिया। अभी और तैयारी की जरूरत है। पिछले बार से बहुत कठिन पेपर आया है। - अदिती यादव, बलिया
जिलाधिकारी ने जेपी मेहता केंद्र का किया निरीक्षण


जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कचहरी में जेपी मेहता कॉलेज का निरीक्षण किया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रथम पाली में 190 और दूसरी पाली में 186 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच और अन्य जानकारी ली।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed