{"_id":"6948d54f6de8c1880c0498a5","slug":"varanasi-airport-six-flights-cancelled-and-36-delayed-due-to-fog-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Airport: कोहरे के चलते छह उड़ानें रद्द, 36 लेट; यात्रियों को मुसीबतों का करना पड़ा सामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Airport: कोहरे के चलते छह उड़ानें रद्द, 36 लेट; यात्रियों को मुसीबतों का करना पड़ा सामना
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:51 AM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते विमानों पर असर पड़ रहा है। हर दिन उड़ानें रद्द हो रही हैं। कुछ विमान देरी से पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
विज्ञापन
कोहरे के चलते उड़ान सेवाएं बाधित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोहरे की वजह से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमानों का संचालन प्रभावित है। रविवार को भी छह उड़ानें रद्द रहीं। 36 विमान देरी से पहुंचे हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
Trending Videos
वाराणसी एयरपोर्ट पर रविवार को दिल्ली और हैदराबाद की उड़ानें रद्द रहीं। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली, एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली और स्पाइस जेट की हैदराबाद-वाराणसी-हैदराबाद की उड़ानें शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह अकासा एयर की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 2.57 घंटे, इंडिगो की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 16 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह-वाराणसी-शारजाह 26 मिनट, स्पाइस जेट की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 15 मिनट, इंडिगो खजुराहो-वाराणसी-खजुराहो 54 मिनट, स्पाइस जेट की पुणे-वाराण्सी-पुणे की उड़ान में 3.48 मिनट की देरी हुई है।
इसे भी पढ़ें; Varanasi Weather: काशी में ठंड से कांप रहे लोग, रविवार को रही इस सीजन की सबसे सर्द रात, तापमान 9.8 डिग्री
इंडिगो की दुर्गापुर-वाराणसी-दुर्गापुर 29 मिनट, इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 18 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई-वाराणसी-मुंबई 16 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 35 मिनट, इंडिगो की अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद 19 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद-वाराणसी-हैदराबाद 19 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह-वाराणसी-शारजाह 29 मिनट, इंडिगो की कोलकाता-वाराणसी-कोलकाता 15 मिनट, स्पाइस जेट की मुंबई-वाराणसी-मुंबई 21 मिनट, इंडिगो की हैदराबाद-वाराणसी-हैदराबाद 17 मिनट और एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई-वाराणसी-मुंबई की उड़ान 33 मिनट की देरी से पहुंची। एयरपोर्ट अधिकारियों ने सभी यात्रियों से फ्लाइट की स्थिति देखते हुए और पहले से जानकारी लेकर ही एयरपोर्ट आने को कहा है ताकि ठंड में यात्रियों को परेशान होना न पड़े।
