Varanasi News Today: करणी सेना के जिलाध्यक्ष को मिली धमकी, क्रूज से गंगा में पेशाब करने वाले के खिलाफ एफआईआर
Varanasi News: वाराणसी जिले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं क्रूज पर खड़े होकर गंगा में पेशाब करने वाले के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पढ़िए- अपराध से जुड़ी अन्य खबरें
विस्तार
करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह को फोन पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी के मामले में कैंट थाना पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि 20 दिसंबर को सुबह 9.29 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। खुद को आजमगढ़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष से जुड़ा बताया। आलोक कुमार सिंह ने कॉल की रिकॉर्डिंग समेत अन्य साक्ष्य पुलिस को सौंपी है। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
क्रूज पर खड़े होकर गंगा में पेशाब करने वाले के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
आदमपुर पुलिस ने नमो घाट के पास हाइड्रोजन क्रूज पर खड़े होकर गंगा में पेशाब करने वाले युवक के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज किया। आरएसएस के सह प्रचारक विकास तिवारी की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। 19 दिसंबर को गंगा नदी में हाइड्रोजन संचालित क्रूज पर पायलट केबिन के पास खड़े होकर एक युवक के गंगा नदी में पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं। इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि प्रह्लाद घाट निवासी युवक विकास तिवारी ने जो तहरीर दी है, उसमें बताया है कि यह वीडियो नमो घाट के पास का है। क्रूज पर दिखाई दे रहे अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसकी पहचान आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कंबल में मिला नवजात का शव, एक साल में चौथी घटना
लंका थाना क्षेत्र के डाफी में ईंट मंडी में पुलिया के पास रविवार सुबह कंबल में लिपटे नवजात का शव मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इससे पहले आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है। नवजात को फेंकने वालों की पहचान की जाएगी। एक साल में चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं। चारों मामलों में पुलिस की जांच केवल सीसी कैमरों तक सीमित रह गई है। हाल ही में आदमपुर क्षेत्र में लाल कपड़े में लिपटे दो भ्रूण नाली किनारे मिले थे। आदमपुर पुलिस की जांच केवल सीसी कैमरों तक सिमट कर रह गई है। मिर्जामुराद में भी नवजात का शव अमिनी गांव में पोखरे के पास मिला था। जांच के बाद पता लगा कि दो से तीन दिन के अंदर का मामला था। इस मामले में भी पुलिस की जांच सीसी कैमरों और पूछताछ तक सिमट कर रह गई। चोलापुर के नादी पुरवा गांव में नवजात का शव मिला था।
एक-एक लाख में अपग्रेड होगा सर्किल का मिशन शक्ति केंद्र, कफ सिरप के नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी
सर्किल के मिशन शक्ति केंद्र को अपग्रेड करने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एक-एक लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था, मिशन शक्ति और अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। रविवार को कैंप कार्यालय में मातहतों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कफ सिरप मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके आर्थिक लेन-देन की जांच कर संगठित अपराध के नेटवर्क को तोड़ने का निर्देश दिया। सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाने और अवैध कट को बंद करने को कहा। एनएचआई के साथ मिलकर अभियान चलाने और वाहनों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। हाईवे पर क्रेन व एंबुलेंस को तैयार रखने के निर्देश दिए। ओवरस्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। डग्गामार वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाने और सड़क किनारे पटरियों पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। स्कूल वाहनों की फिटनेस, परमिट, चालक लाइसेंस, स्पीड गवर्नर समेत अन्य सुरक्षा मानकों की जांच करने को कहा।
चाइनीज मंझे की चपेट में आकर मरा मोर
बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम सभा कनियर में रविवार को प्रतिबंधित चीनी मंझे में फंसकर राष्ट्रीय पक्षी मोर ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि उड़ान के दौरान मोर मंझे में उलझ गया, जिससे वह पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया और नीचे गिर पड़ा। इसके बाद कुत्तों के हमले में उसकी हालत और बिगड़ गई। गृजेश मिश्रा (गिज्जू) और हितेश मिश्रा (राजू) मौके पर पहुंचे और मोर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग के पहुंचने से पहले ही वह मर गया। रेंजर पंकज कुमार सिंह, दरोगा अमित श्रीवास्तव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चाइनीज मंझा पर रोक लगाने की मांग
प्रतिबंधित चीन के मांझे से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर एक अधिवक्ता ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को पत्र भेजकर उत्पादन, खरीद, बिक्री, भंडारण और पतंग उड़ाने में उपयोग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। अधिवक्ता ने बताया कि चाइनीज मांझे से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि कई मामलों में जान भी जा चुकी है। प्रशासन को पत्र लिखकर एनजीटी के आदेशों से अवगत कराया।
28 किलो चीन के मांझे के साथ गिरफ्तार
थाना जैतपुरा पुलिस ने चीनी मांझे की बिक्री करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 28 किलो मांझा भी मिला। प्रभारी जैतपुरा उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी बरकत अली निवासी माली बाग सरैया को माली बाग मैदान हाजीकटरा से पकड़ा गया। पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पतंग उड़ाने के मौसम में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में चाइनीज मांझा बेच रहा था।
इसे भी पढ़ें; कफ सिरप केस: सात और फर्मों के लाइसेंस हुए निरस्त, एक माह में सिर्फ छह गिरफ्तारियां; 32 को नहीं खोज सकी एसआईटी
चीन के मांझे के लिए लाउडस्पीकर से चेतावनी और ड्रोन से निगरानी
प्रतिबंधित चीन के मांझे से पतंग उड़ाने को लेकर रविवार को कैंट पुलिस ने लाउडस्पीकर से चेतावनी दी। कैंट पुलिस ने नदेसर के नगर निगम कार्यालय की छत से ड्रोन से निगरानी की। पुलिस ने पतंगबाजी कर रहे लोगों से संवाद कर चीन के मांझे के खतरों के प्रति जागरूक किया। थाना प्रभारी प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि चाइनीज मांझे का उपयोग या बिक्री में संलिप्त पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बिक्री की सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा।
टाटा स्टील के नाम पर 3.56 लाख की ठगी
बरेका कॉलोनी के सुभाष चंद्र यादव के साथ टाटा स्टील के नाम पर 3.56 लाख की ठगी हुई है। रविवार को पीड़ित ने मंडुवाडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। सुभाष चंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर 2025 को ऑनलाइन टाटा स्टील ट्विस्टेड बार खरीदने के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-412-3242 इंटरनेट से खोजा था। संपर्क करने पर खुद को सेल्स डिवीजन का मैनेजर बताने वाले युवक ने प्रक्रिया समझाई। व्हाटसएप पर एक कोटेशन भेजा और बताया कि न्यूनतम ऑर्डर मात्रा 5 एमटी है। फोन पे से 356520 रुपये का भुगतान किया। इसके बाद सामान की डिलीवरी नहीं की गई। प्रतिनिधि ने मोबाइल बंद कर लिया। मंडुवाडीह इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत, बेटे ने प्राथमिकी दर्ज कराई
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर काली मंदिर रोड पर हनुमान मंदिर के पास बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में घायल वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मिर्जापुर निवासी गुलाब पटेल उर्फ बसंतू 17 दिसंबर को वाराणसी आए थे। 18 दिसंबर की सुबह सड़क पार करते समय बाइक सवार ने टक्कर मार दी। लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे उमेश कुमार ने अज्ञात बाइक सवार पर प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
कार और बाइक की टक्कर में युवक गंभीर
लालपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर ओवरब्रिज पर रविवार शाम 6.20 बजे तेज कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में संजय नगर कॉलोनी पहड़िया निवासी बाइक सवार वीरेंद्र उपाध्याय (36) गंभीर रूप से घायल हो गए। पांडेयपुर चौकी प्रभारी प्रवीन सचान पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। यहां से वीरेंद्र के साले तुषार त्रिपाठी उन्हें लेकर बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर चले गए। हादसे के बाद कार चालक भाग निकला। पुलिस सीसी कैमरों से जांच कर रही है।
कच्ची शराब की भट्ठियों पर पुलिस का छापा, एक गिरफ्तार
परानापुर कंजड़ बस्ती में पुलिस ने अवैध रूप से तैयार की जा रही कच्ची शराब की सूचना पर छापेमारी की। शराब बनाने वाली भट्ठियों और 25 कुंतल लहन को नष्ट किया। साथ ही आरोपी टून्नू (29) निवासी चौबेपुर को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई।
इसे भी पढ़ें; मुश्किल में सफर: वंदेभारत से आठ घंटे का सफर 14 घंटे में पूरा, रात की ट्रेन भोर में पहुंच सकी
अराजकतत्वों ने गुमटी में आग लगाई
मिर्जामुराद बाजार में शनिवार रात अराजतत्वों ने मुनव्वर अली की गुमटी में टायर के सहारे आग लगा दी। इलेक्ट्रॉनिक काटा, 2500 नकदी समेत हजारों का माल जलकर नष्ट हो गया। रविवार सुबह पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। मुबारकपुर (इस्लामपुर) गांव निवासी मुनव्वर अली की मिर्जामुराद बाजार में गुमटी है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि अराजकतत्वों की हरकत सीसी टीवी कैमरे में कैद है। तलाश की जा रही है।
पट्टे की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक घायल
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर बंगला चट्टी में रविवार सुबह ट्रैक्टर में लगे कृषि उपकरण से धान कुटाई करते समय पट्टे के चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक मनोज यादव घायल हो गया। मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के तिलकगंज निवासी मनोज यादव ट्रैक्टर से धान की कुटाई करते हैं। सुबह धान कुटाई मशीन के पट्टे में मनोज का गमछा फंस गया और चपेट में आ गया। मनोज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नोट की गड्डी दिखाकर आभूषण लेकर भागा टप्पेबाज
लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर बालाजी कॉलोनी निवासी पुस्तक सिंह को 500 रुपये नोट की गड्डी दिखाकर दो टप्पेबाज आभूषण लेकर भाग गए। पीड़िता ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर की शाम 4.30 बजे लंका में ऑटो स्टैंड के पास दो युवक आए और रास्ता पूछने लगे। साथ ही बातों में उलझा कर गहने ले भागे। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
पत्थरबाजी के तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी
लंका थाना की हंटर गाड़ी पर पत्थरबाजी कर शीशा क्षतिग्रस्त करने के आरोपी ऋषभ सिंह, रोशन दीक्षित और प्रख्यात सिंह निवासी सैयदराजा के खिलाफ लंका थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। ड्राइवर कांस्टेबल रुद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित कांस्टेबल ने तहरीर में बताया कि 18 दिसंबर की रात गश्त के लिए निकले थे। ट्रॉमा सेंटर कश्पास हंटर देखते ही बाइक सवार आरोपी रुक गए और पत्थर से हमला किया। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।
हाइट गेज में फंसकर पलटी भूसा लदी मैजिक
सामनेघाट को जोड़ने वाले पुल पर रविवार सुबह भूसा लेकर जा रहा मैजिक वाहन हाइट गेज में फंसकर पलट गया। लोगों ने वाहन में फंसे चालक को सुरक्षित निकाला। लोगों की मदद से वाहन को हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया।
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आठ घायल
कछवा रोड क्षेत्र में जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें शांत कराया। एक पक्ष के मोहनलाल यादव ने दस नामजद और आठ अज्ञात पर दूसरे पक्ष के त्रिलोकी नाथ मिश्रा ने 10 नामजद समेत 40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकरन यादव और पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य विजय कुमार मिश्रा के परिवार के बीच जमीन का विवाद है। रविवार को यादव परिवार के यहां तेरहवीं थीं। जमीन पर टेंट लगाया जा रहा था और मिट्टी डालकर जमीन समतल की जा रही थी। इसी दौरान पड़ोस के विजय कुमार मिश्रा के छोटे भाई अधिवक्ता लोकनाथ मिश्रा ने आपत्ति जताई कि विवादित जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जमीन का मामला सिविल कोर्ट में है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई। थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सौ ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
सारनाथ थाना क्षेत्र में रविवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने सौ ग्राम हेरोइन के साथ नत्थू राजभर निवासी पैंगबरपुर को सिंहपुर में नवनिर्मित प्लॉटिंग के पास से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी कर कार्रवाई की गई।
