सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News dream remains unfulfilled brother drowns in Ganges 21 days before sister wedding

Varanasi: लावा परछन का सपना रह गया अधूरा, बहन की शादी से 21 दिन पहले गंगा में डूबा भाई; इकलौता बेटा था यातिश

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 03 Nov 2025 10:30 PM IST
सार

Varanasi News: गंगा में डूबने की सूचना मिलते ही माैके पर एनडीआरफ, जल पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंच गई। स्थानीय लोगों से जानकारी लेने के साथ ही युवक की खोजबीन जारी कर दी गई थी। खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी रही।

विज्ञापन
Varanasi News dream remains unfulfilled brother drowns in Ganges 21 days before sister wedding
यातिश के डूबने के बाद बिलखती महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोमवार को सुबह करीब छह बजे शीतला घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूब गया, जिसकी पहचान यातिश पाण्डेय (24) झारखंड के पलामू जिले के रूप में हुई। भाई और बहन भोर में करीब पांच बजे स्नान करने गंगा में उतरे थे।

Trending Videos


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पानी से खेलने लगे। इसी दाैरान भाई याविश गहरे पानी में चला गया। बहन की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग जुटे। युवक की तलाश में एनडीआरफ, जल पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन


यातिश अपने परिवार के साथ वाराणसी में बीते दो नवंबर को घूमने के लिए आया था। सभी लोग एक पंडा के घर में रुके थे। अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार में दो बहनें हैं। बड़ी बहन रिया पांडेय की शादी 24 नवंबर को होने वाली है। उसके पहले हुई घटना से परिवार का रो-रो के बुरा हाल है।

परिजनों में मचा कोहराम

बहन ने बताया कि यातिश अभी बीए की पढ़ाई कर रहा था। परिवार का कहना है कि पूजा-पाठ के लिए काशी पहुंचे थे, लेकिन यह दुखद हादसा हो गया। इस बाबत दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप ने बताया कि शव अभी तक मिला नहीं टीम लगा दी गई है तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से गंगा का पानी भी बढ़ा हुआ है। घाट पर कहीं-कहीं मिट्टी की मोती परत जमी हुई है। घाट से पानी मारकर मिट्टी को नीचे उतारा जा रहा है। पानी में कहीं-कहीं यह मिट्टी जमी होने के कारण दिक्कतें हो सकती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed