{"_id":"673898e6d159d08250094d4d","slug":"varanasi-news-was-no-live-streaming-of-ganga-aarti-laser-show-run-only-once-crowd-out-of-control-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News : गंगा आरती की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हुई, एक ही बार चला लेजर शो; तुलसी घाट पर भीड़ हुई बेकाबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News : गंगा आरती की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हुई, एक ही बार चला लेजर शो; तुलसी घाट पर भीड़ हुई बेकाबू
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sat, 16 Nov 2024 06:36 PM IST
सार
Varanasi News :
विज्ञापन
वाराणसी के तुलसी घाट पर लेजर शो देखने को उमड़ी भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवदीपावली पर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हो पाई। कनेक्टिंग केबल में फॉल्ट होने की वजह से दिक्कत हुई। इसे दुनिया भर में दूर-दराज बैठे देव दीपावली के करोड़ों प्रशंसक निराश हो गए। वहीं, चेतसिंह घाट पर लेजर शो भी एक ही बार चला।
Trending Videos
चेत सिंह घाट के लेजर शो से पहले तुलसी घाट पर भीड़ बेकाबू हो गई। घाट पर लेटे भीष्म पितामह की प्रतिमा लोगों के पैर से लगकर टूट गई। यहां बांस-बल्ली लगाकर लोगों को जबरन रोकना पड़ा। तुलसी घाट से चेत सिंह किले की ओर जाने वाली भीड़ शाम 6 बजते ही बेकाबू हो गई। यहां जमकर धक्कामुक्की हुई। रास्ते में खड़े लड़कों को पुलिस ने खदेड़ा और कुछ की पिटाई भी कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नो फ्लाइंग जोन में उड़ते रहे ड्रोन : पुलिस प्रशासन के दिशा-निर्देशों के बाद भी नो फ्लाइंग जोन, घाटों और मंदिरों के ऊपर ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। विश्वनाथ मंदिर के पास भी एक ड्रोन दिखाई दिया। वहीं, दशाश्वमेध घाट से लेकर मणिकर्णिका घाट तक कई ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। वहीं कुछ एटीएस, और पर्यटन विभाग के भी थे।