{"_id":"6860063648eec935d20c78e5","slug":"varanasi-owner-of-chandra-jewelers-accused-of-selling-fake-jewellery-declared-mafia11-cases-registered-2025-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"बनारस का नटवरलाल: नकली को असली बताकर बेचता था आभूषण, पुलिस को भी नहीं छोड़ा; पकड़ाता तो मारने की धमकी देता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बनारस का नटवरलाल: नकली को असली बताकर बेचता था आभूषण, पुलिस को भी नहीं छोड़ा; पकड़ाता तो मारने की धमकी देता
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sat, 28 Jun 2025 08:41 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी के जिला जेल में निरुद्ध प्रशासंत सिंह गहरवार के साथ ही उसके छोटे भाई आकाशदीप और कृष्णा को भी चार्जशीटेड किया गया है। सभी भाई नकली आभूषण बेचकर सैकड़ों ग्राहकों को ठग चुके हैं।

प्रशांत सिंह।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Varanasi News: कैंट थाने की पुलिस ने शनिवार को अर्दली बाजार स्थित चंद्रा ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत सिंह गहरवार को माफिया घोषित किया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों और गैंगस्टर एक्ट के तहत कैंट थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल वह जिला जेल में बंद है। कैंट थाने की पुलिस ने पिछले पांच साल में पहला चिह्नित माफिया घोषित किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
कैंट थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रशांत सिंह गहरवार महावीर मंदिर रोड, अर्दली बाजार का निवासी है। उसका मौजूदा पता जंसा थाने के रामेश्वरम क्षेत्र के पदसीपुर स्थित राजपूत हवेली है। वह नकली सोने के आभूषण बेचने के लिए कुख्यात है। उसने आमजन के साथ ही कई पुलिसकर्मियों के साथ भी धोखाधड़ी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धोखाधड़ी की शिकायत करने पर वह मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता था। उसके खिलाफ वर्ष 2022 से अब तक 11 केस दर्ज किए गए हैं। कैंट थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रशांत का स्वतंत्र घूमना जनहित में उचित नहीं है, इसलिए उसे माफिया घोषित किया गया है।