{"_id":"6970b7f4da77bfb1e802a67f","slug":"varanasi-police-will-help-from-neighboring-districts-to-crack-down-on-animal-trafficking-syndicate-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: पशु तस्करों के सिंडिकेट पर चोट के लिए पड़ोसी जनपदों की भी मदद लेगी कमिश्नरेट पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: पशु तस्करों के सिंडिकेट पर चोट के लिए पड़ोसी जनपदों की भी मदद लेगी कमिश्नरेट पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 21 Jan 2026 04:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: पशु तस्करी के सभी बरामदगी, गिरफ्तारियां, वाहन सिजिंग, पंजीकृत प्राथमिकी की समीक्षा में उन्होंने कहा कि तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर और संगठित गिरोहों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
UP police
- फोटो : एआई
विज्ञापन
विस्तार
पशु तस्करों के सिंडिकेट पर चोट के लिए कमिश्नरेट पुलिस अब आसपास के जनपदों की पुलिस का भी सहयोग लेगी। जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र पुलिस से समन्वय कर कार्रवाई होगी। पशु तस्करी में उपयोग वाहनों और लोडिंग स्थलों, रूट को चिह्नित करने के बाद संचालन पैटर्न का विश्लेषण किया जाएगा। पशु तस्करी गिरोह के गैंग लीडरों की पहचान पर भी विशेष जोर होगा।
Trending Videos
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार देर शाम कैंप कार्यालय पर पशु तस्करी मामले की समीक्षा की। इस दौरान पशु तस्करी के सभी बरामदगी, गिरफ्तारियां, वाहन सिजिंग, पंजीकृत प्राथमिकी की समीक्षा में उन्होंने कहा कि तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर और संगठित गिरोहों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Mau News: चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेश हुए विधायक अब्बास अंसारी
आपराधिक प्रवृत्ति के पशु तस्करों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली जाए और अन्य जनपदों से समन्वय स्थापित कर निगरानी के लिए पत्राचार किया जाए। पशु तस्करी में उपयोग वाहनों की जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जब्त करें। आरोपियों के सीडीआर, व्हाट्सएप कॉल व मोबाइल विवरणों का विधिक रूप से विश्लेषण कर साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई करें।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि 2025 में पशु तस्करी के खिलाफ 42 प्राथमिकी में 111 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। 11 गैंगस्टर मामलों में 43 आरोपियों पर कार्रवाई हुई। 3 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और 11 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था व मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह आदि रहे।
