{"_id":"69709ec0c79fc3a8de0a806c","slug":"varanasi-weather-changed-number-of-cold-days-decreasing-and-temperature-now-doubling-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौसम ने बदला मिजाज: काशी में कम हो रहे हैं ठंड के दिन, अब दोगुना हो रहा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौसम ने बदला मिजाज: काशी में कम हो रहे हैं ठंड के दिन, अब दोगुना हो रहा तापमान
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 21 Jan 2026 03:09 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई दिनों से लगातार धूप तेज निकल रही। ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिल गई है।
varanasi weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इस बार जाड़े के दिनों में कमी आने के संकेत मिल रहे हैं। एक दिसंबर से 50 दिन बीत गए, लेकिन ठिठुरन वाला मौसम मुश्किल से 10 से 15 दिन ही रहा, जबकि बीते दो साल से हर सीजन में कड़ाके की ठंड 30 से ज्यादा दिन और 20 से 30 दिन कम ठंड वाले रहे।
Trending Videos
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि ठंड के दिन आगे शिफ्ट हो गए हैं। इस बार फरवरी के शुरुआती दिनों में भी ठंड पड़ने की संभावना है। दूसरी ओर वाराणसी में 25 से लेकर 26 जनवरी के बीच बारिश की चेतावनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रो. श्रीवास्तव ने बताया है कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ती है, इस बार ठंड देर से शुरू हुई है और यह आगे भी बढ़ सकती है। 25 दिसंबर के बाद से तापमान तेजी से नीचे आना शुरू हुआ था। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक ठिठुरन भरी ठंड थी। प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड के दिन अभी भी बाकी हैं, लेकिन इस बार बड़ा ब्रेक आ गया है।
पिछले साल 12 डिग्री था पारा
पिछले साल इन दिनों अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि 2024 में अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री और रात का तापमान 10.4 डिग्री तक चला गया था। सोमवार को तापमान 2025 के मुकाबले चार डिग्री ज्यादा और 2024 के मुकाबले दोगुना 14 डिग्री तक ज्यादा, वहीं मंगलवार को पिछले साल के मुकाबले पांच डिग्री ज्यादा और 2024 से 10 डिग्री ज्यादा रहा। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रहा। वहीं बीते सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य 4.6 डिग्री ज्यादा 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों दिन वाराणसी प्रदेश से तीसरा सबसे ज्यादा तापमान वाला जिला रहा।
