सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi Weather update Mausam changed due to high speed westerly winds temperature down

Varanasi Weather News: तेज रफ्तार पछुआ हवाओं से बदला मौसम, अधिकतम तापमान में कमी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Mon, 13 Feb 2023 10:12 AM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी में आज सुबह से ही 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। इसमें नमी अधिक होने से सिहरन बढ़ गई। तीखी धूप निकली लेकिन तपिश कम है। 

Varanasi Weather update Mausam changed due to high speed westerly winds temperature down
धूप में बैठकर पढ़ाई करती छात्राएं - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

दो दिन पहले पारा 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने और गर्मी का अहसास होने के बाद सोमवार से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। सुबह से ही 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। इसमें नमी अधिक होने से सिहरन लगने लगी है। हालांकि धूप भी निकली लेकिन तेज हवाएं चलने से उसका असर भी कम रहा। ठंडी हवाओं के कारण सुबह का तापमान 12 डिग्री से भी नीचे चला गया।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे के अनुसार सतह से एक किलोमीटर ऊपर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। फिलहाल इस सप्ताह तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार है। रविवार को सुबह से ही अन्य दिनों की तुलना में हवा तेज चल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मौसम के बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिला। अधिकतम तापमान जहां कम होकर 28.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

बदलते मौसम में लापरवाही कर सकती है बीमार

इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। फरवरी के पहले पखवारे में ही दिन में भी गर्मी का अहसास होने लगा है, जबकि रात का मौसम सर्द है। मौसम में समय से पहले बदलाव बीमारियों को दावत देने वाला है। ऐसे में जरा सी चूक आप की सेहत के लिए भारी पड़ सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।

जिला अस्पताल में इन दिनों औसतन साढ़े चार सौ से पांच सौ मरीज रोजाना उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं जिले के विभिन्न सीएचसी-पीएचसी, हेल्थवेलनेश सेंटरों पर भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द, आंखों में जलन, पेट दर्द की समस्या बढ़ी है। इन्हीं बीमारियों के मरीज अधिक आ रहे हैं। खासतौर पर ऐसे लोग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, वे बीमारी की चपेट में जल्दी आ रहे हैं। ऐसे में जरूरत है बदलते मौसम में खुद को बीमारियों से बचाकर सतर्कता बरती जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed