Varanasi Weather News: तेज रफ्तार पछुआ हवाओं से बदला मौसम, अधिकतम तापमान में कमी
वाराणसी में आज सुबह से ही 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। इसमें नमी अधिक होने से सिहरन बढ़ गई। तीखी धूप निकली लेकिन तपिश कम है।

विस्तार

मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे के अनुसार सतह से एक किलोमीटर ऊपर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। फिलहाल इस सप्ताह तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार है। रविवार को सुबह से ही अन्य दिनों की तुलना में हवा तेज चल रही थी।
मौसम के बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिला। अधिकतम तापमान जहां कम होकर 28.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बदलते मौसम में लापरवाही कर सकती है बीमार
इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। फरवरी के पहले पखवारे में ही दिन में भी गर्मी का अहसास होने लगा है, जबकि रात का मौसम सर्द है। मौसम में समय से पहले बदलाव बीमारियों को दावत देने वाला है। ऐसे में जरा सी चूक आप की सेहत के लिए भारी पड़ सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।
जिला अस्पताल में इन दिनों औसतन साढ़े चार सौ से पांच सौ मरीज रोजाना उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं जिले के विभिन्न सीएचसी-पीएचसी, हेल्थवेलनेश सेंटरों पर भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द, आंखों में जलन, पेट दर्द की समस्या बढ़ी है। इन्हीं बीमारियों के मरीज अधिक आ रहे हैं। खासतौर पर ऐसे लोग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, वे बीमारी की चपेट में जल्दी आ रहे हैं। ऐसे में जरूरत है बदलते मौसम में खुद को बीमारियों से बचाकर सतर्कता बरती जाए।