{"_id":"61f9530a7d974d571b1f22e7","slug":"varanasi-you-will-also-be-able-to-keep-an-eye-on-1681-booths-of-the-district-through-webcasting","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी: वेबकास्टिंग के जरिए जिले के 1681 बूथों पर आप भी रख सकेंगे नजर ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी: वेबकास्टिंग के जरिए जिले के 1681 बूथों पर आप भी रख सकेंगे नजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Tue, 01 Feb 2022 09:04 PM IST
विज्ञापन
सार
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मिलेगा लिंक, क्लिक करते ही टीवी या मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगी मतदान प्रक्रिया

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वाराणसी में विधानसभा चुनाव के लिए वाराणसी की आठाें सीटों पर अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होगा। यहां पर कुल 3361 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से पचास प्रतिशत यानी 1681 बूथों की वेबकास्टिंग होगी। इनमें 487 संवेदनशील बूथ भी शामिल हैं। इन बूथों पर चुनाव आयोग मतदान वाले दिन सुबह सात बजे से मतदान संपन्न होने तक नजर रखेगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय ने बताया कि आयोग की ओर से कुल बूथ का 50 प्रतिशत वेबकास्टिंग के निर्देश हैं।
उन्होंने बताया कि संवेदनशीलता को दूर करने के लिए पोलिंग बूथ पर जो वोटिंग का लाइव टेलीकास्ट होता है, उसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पहले पोलिंग बूथ की वीडियो रिकार्डिंग करवाई जाती थी। उसके बाद सीसीटीवी कैमरा आया अब वेबकास्टिंग का इसमें इस्तेमाल किया जाता है। लिंक के माध्यम से कोई भी मतदान प्रक्रिया देख सकता है।
इन सभी बूथों पर पूरी मतदान प्रक्रिया टेबलेट के माध्यम से सुबह 7 बजे से मतदान समाप्ति तक लगातार लोगों की टीवी या मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके अलावा इलेक्शन कमीशन उसका लिंक भी उपलब्ध करवाता है जिसके माध्यम से कोई भी उस बूथ का लाइव टेलीकास्टिंग देख सकता है। मतदान के 48 घंटे पहले वेबकास्टिंग को एक्टिव कर दिया जाता है। ताकि मतदान वाले दिन केवल उसे कनेक्ट किया जा सके। इसके अलावा यदि कोई भी राजनीतिक दल किसी बूथ की वेबकास्टिंग करवाना चाहे तो वह सूची देंगे तो उन्हें भी इस सूची में शामिल किया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने बताया कि संवेदनशीलता को दूर करने के लिए पोलिंग बूथ पर जो वोटिंग का लाइव टेलीकास्ट होता है, उसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पहले पोलिंग बूथ की वीडियो रिकार्डिंग करवाई जाती थी। उसके बाद सीसीटीवी कैमरा आया अब वेबकास्टिंग का इसमें इस्तेमाल किया जाता है। लिंक के माध्यम से कोई भी मतदान प्रक्रिया देख सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सभी बूथों पर पूरी मतदान प्रक्रिया टेबलेट के माध्यम से सुबह 7 बजे से मतदान समाप्ति तक लगातार लोगों की टीवी या मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके अलावा इलेक्शन कमीशन उसका लिंक भी उपलब्ध करवाता है जिसके माध्यम से कोई भी उस बूथ का लाइव टेलीकास्टिंग देख सकता है। मतदान के 48 घंटे पहले वेबकास्टिंग को एक्टिव कर दिया जाता है। ताकि मतदान वाले दिन केवल उसे कनेक्ट किया जा सके। इसके अलावा यदि कोई भी राजनीतिक दल किसी बूथ की वेबकास्टिंग करवाना चाहे तो वह सूची देंगे तो उन्हें भी इस सूची में शामिल किया जाएगा।