सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Weather Update Third degree torture of heat continues in Varanasi amid tremendous power cut

Weather Update: वाराणसी में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी, जबरदस्त बिजली कटौती से बढ़ी मुसीबत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Thu, 15 Jun 2023 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भीषण गर्मी, झुलसाने वाली लू और तपती धूप से जनजीवन बेहाल है। दिन निकलते ही लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। तापमान रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। गर्मी ने एक ओर जहां सबको बेहाल कर रखा है वहीं अस्पतालों में भी इसकी वजह से मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 

Weather Update Third degree torture of heat continues in Varanasi amid tremendous power cut
वाराणसी में तेज धूप से परेशान छात्राएं - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में गर्मी हर रोज अपना तेवर दिखा रहा है। आसमान से निकलती आग रूपी धूप से हर कोई जल रहा है। गर्मी का आलम ये है कि रात में भी तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रह रहा है। परेशानी ये भी है कि अभी इस मौसम से राहत मिलने के आसार भी नहीं हैं। गुरुवार सुबह से दिन चढ़ने के साथ ही तपिश और गर्म हवाओं का दौर तेज हो गया। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


 गर्मी ने एक ओर जहां सबको बेहाल कर रखा है वहीं अस्पतालों में भी इसकी वजह से मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मौसम का पारा आसमान क्या चढ़ा, शहर के ज्यादातर बिजली उपकेन्द्र अतिरिक्त लोड से हांफने लगे हैं। उन्हें बचाने के लिए अब रात में भी अंधाधुंध कटौती शुरू हो गई है। भीषण गर्मी में बेताहाशा बिजली कटौती से मुसीबत बढ़ गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

44 से ज्यादा रह रहा तापमान

मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस की जगह बुधवार को कम होकर 44.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस की जगह 32.2 रिकार्ड किया गया।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तीन चार दिन तो मौसम ऐसे ही रहेगा, लेकिन 18 जून के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है। तेज हवा के साथ ही बूंदाबांदी के भी आसार हैं। उन्होंने बताया इस बार मानसून में भी देरी होगी। इसके जुलाई के पहले सप्ताह तक पूर्वाचल में दस्तक देने के आसार हैं।

कई इलाकों में बिजली- पानी को तरसे लोग

Weather Update Third degree torture of heat continues in Varanasi amid tremendous power cut

बढ़ते तापमान के साथ ही ओवरलोडिंग का असर अब आपूर्ति पर पड़ने लगा है। एक के बाद एक विद्युत उपकेंद्रों के पावर ट्रांसफार्मर जलने लगे हैं। बुधवार को वरुणापार पन्नालाल पार्क उपकेंद्र का 10 एमबीए का पावर ट्रांसफार्मर जल गया। इस वजह से जदीद बाजार, वरूणापुल क्षेत्र, नदेसर, फलवरिया, इमिलिया घाट, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसके चलते जहां लोग गर्मी से बेहाल हो गए, वहीं पानी का संकट भी गहरा गया। देर रात तक कर्मचारी ट्रांसफार्मर बदलने में लगे रहे, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी।

इसी तरह कबीर नगर चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर भी दोपहर करीब दो बजे जल गया। इस वजह से क्षेत्र में दो बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। एसडीओ एपी सिंह ने बताया कि उपकेंद्र पर लगा 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर खराब है। इसको बनवाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब नहीं बन सका तो नया ट्रांसफार्मर मंगवाकर उसे लगाया जा रहा है। जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल रोस्टर के तहत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed