{"_id":"692c957236d217483e079b3a","slug":"bsnl-to-woo-its-customers-with-e-sim-service-almora-news-c-232-1-alm1002-137061-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: ई सिम सेवा से अपने उपभोक्ताओं को रिझाएगा बीएसएनएल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: ई सिम सेवा से अपने उपभोक्ताओं को रिझाएगा बीएसएनएल
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। भारत संचार निगम (बीएसएनएल) ने अपने उपभोेक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए ई सिम सेवा लांच की है। इससे उपभोक्ताओं बगैर मोबाइल फोन के स्लॉट पर सिम लगाए ही मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध होगा। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए ई सिम सेवा की शुरूआत की है। खास बात यह है कि इस सेवा का लाभ लेने के लिए मोबाइल पर सिम लगाने को झंझट नहीं होगा। कॉल और इंटरनेट की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। बीएसएनएल प्रचालन क्षेत्र के अवर दूर संचार अधिकारी हरीश तिवारी ने बताया कि हल्द्वानी में इस सेवा का ट्रायल लिया गया। इसमें यह सेवा हर मानकों पर खरी उतरी। बताया कि इस सेवा का प्रयोग वहीं उपभोक्ता कर सकेंगे जिनके मोबाइल में ई सिम सपोर्ट करेगा। ई सिम कन्वर्जन फिलहाल कार्यालय और अधिकृत फ्रैंचाइजी के माध्यम से ही कराया जा सकेगा।
ई सिम के लाभ
- फिजिकल सिम की तरह खोने या चोरी नहीं हो सकती, क्योंकि यह मोबाइल डिवाइस के अंदर ही एंबेडेड रहती है।
- मोबाइल खोने पर ई सिम का दुरुपयोग करना संभव नहीं होता।
- ई सिम सपोर्ट वाले मोबाइल में एक फिजिकल सिम और एक ई सिम दोनों का उपयोग किया जा सकता है,
- क्यूआर कोड स्कैन कर ई सिम सक्रिय हो जाएगा।
Trending Videos
बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए ई सिम सेवा की शुरूआत की है। खास बात यह है कि इस सेवा का लाभ लेने के लिए मोबाइल पर सिम लगाने को झंझट नहीं होगा। कॉल और इंटरनेट की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। बीएसएनएल प्रचालन क्षेत्र के अवर दूर संचार अधिकारी हरीश तिवारी ने बताया कि हल्द्वानी में इस सेवा का ट्रायल लिया गया। इसमें यह सेवा हर मानकों पर खरी उतरी। बताया कि इस सेवा का प्रयोग वहीं उपभोक्ता कर सकेंगे जिनके मोबाइल में ई सिम सपोर्ट करेगा। ई सिम कन्वर्जन फिलहाल कार्यालय और अधिकृत फ्रैंचाइजी के माध्यम से ही कराया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ई सिम के लाभ
- फिजिकल सिम की तरह खोने या चोरी नहीं हो सकती, क्योंकि यह मोबाइल डिवाइस के अंदर ही एंबेडेड रहती है।
- मोबाइल खोने पर ई सिम का दुरुपयोग करना संभव नहीं होता।
- ई सिम सपोर्ट वाले मोबाइल में एक फिजिकल सिम और एक ई सिम दोनों का उपयोग किया जा सकता है,
- क्यूआर कोड स्कैन कर ई सिम सक्रिय हो जाएगा।