{"_id":"5756e6864f1c1b091d9c5e21","slug":"married-woman-dies-under-suspicious-circumstances","type":"story","status":"publish","title_hn":"विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
अमर उजाला ब्यूरो, अल्मोड़ा।
Updated Tue, 07 Jun 2016 10:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
सोमेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोट्यूड़ा गांव निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। विवाहिता के पिता ने डीएम और एसएसपी को पत्र देकर ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
हवालबाग ब्लॉक के घनेली गांव निवासी मोहन राम ने डीएम और एसएसपी को दिए पत्र में कहा है कि उनकी बेटी माया (22) का विवाह करीब दो साल पहले कोट्यूड़ा गांव निवासी अशोक कुमार के साथ हुआ था। माया का करीब आठ माह का एक बेटा भी है। मोहन राम ने आरोप लगाया है कि माया के ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक सप्ताह पहले भी माया ने मायके आकर पति और सास-ससुर द्वारा उत्पीड़न करने की शिकायत की थी। बताया गया है कि सोमवार को माया को गंभीर हालत में बेस अस्पताल भर्ती कराया गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया था, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मृतका के पिता ने ससुरालियों पर माया की हत्या करने का आरोप लगाया है। इधर, फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि माया की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उधर, सोमेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले को लेकर कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।