{"_id":"694830b50efbf964640e2d22","slug":"passengers-wandering-at-the-station-in-the-cold-for-vehicles-almora-news-c-232-1-shld1002-137785-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: ठंड में वाहनों के लिए स्टेशन पर भटके यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: ठंड में वाहनों के लिए स्टेशन पर भटके यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। वीकेंड पर वाहनों की सीमित आवाजाही हुई। इस कारण ठंड में यात्रियों को स्टेशन पर भटकना पड़ा। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
रविवार को मौरनौला, बाराकोट, सिमलखेत, दन्या, रानीखेत आदि रूटों पर वाहनों की सीमित आवाजाही रही। यात्रियों को गंतव्य को जाने के लिए स्टेशन पर वाहनों का इंतजार करना पड़ा। ठंड में यात्री स्टेशन के चक्कर लगाते रहे, इससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। मंजू पांडे ने बताया कि सिमलखेत जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा है। इससे काफी दिक्कतें हो रही है। सुमित बोरा ने बताया कि मौरनौला के लिए वाहन नहीं मिल रहा है। आधे घंटे से वाहन का इंतजार कर रहा हूं लेकिन अभी तक वाहन नहीं मिल पाया है। एक टैक्सी चालक ने बताया कि रविवार को कभी सवारियां होती हैं और कभी नहीं। ऐेसे में कई टैक्सी चालक इस दिन आराम करते हैं। इससे वाहनों की सीमित आवाजाही रहती है।
Trending Videos
रविवार को मौरनौला, बाराकोट, सिमलखेत, दन्या, रानीखेत आदि रूटों पर वाहनों की सीमित आवाजाही रही। यात्रियों को गंतव्य को जाने के लिए स्टेशन पर वाहनों का इंतजार करना पड़ा। ठंड में यात्री स्टेशन के चक्कर लगाते रहे, इससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। मंजू पांडे ने बताया कि सिमलखेत जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा है। इससे काफी दिक्कतें हो रही है। सुमित बोरा ने बताया कि मौरनौला के लिए वाहन नहीं मिल रहा है। आधे घंटे से वाहन का इंतजार कर रहा हूं लेकिन अभी तक वाहन नहीं मिल पाया है। एक टैक्सी चालक ने बताया कि रविवार को कभी सवारियां होती हैं और कभी नहीं। ऐेसे में कई टैक्सी चालक इस दिन आराम करते हैं। इससे वाहनों की सीमित आवाजाही रहती है।

कमेंट
कमेंट X