{"_id":"69485116d019ab9ff30b0dce","slug":"trouble-due-to-incomplete-construction-of-dsa-building-associated-with-the-sports-ground-nainital-news-c-8-1-hld1010-691967-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: खेल मैदान से संबद्ध डीएसए भवन के निर्माण कार्य अधूरे होने से आफत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: खेल मैदान से संबद्ध डीएसए भवन के निर्माण कार्य अधूरे होने से आफत
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनीताल। खेल मैदान से संबद्ध डीएसए भवन के निर्माण में खेला हो गया है। ठेकेदार व एडीबी के बीच का विवाद आर्बिटेशन में होने से वर्ष 2023 में कार्य छोड़कर गई संस्था के कार्य अब भी अधूरे पड़े हैं। इसका खामियाजा खिलाड़ियों को उठाना पड़ रहा है।
एडीबी की ओर से तीन वर्ष पहले 83.28 लाख रुपये से डीएसए भवन का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया। ठेकेदार व एडीबी के बीच कार्य के सापेक्ष भुगतान पर हुए विवाद के बाद ठेकेदार ने अधूरे निर्माण में ही कार्य बंद कर दिया। लगभग दो वर्षों से कार्य बंद है। इसका मामला देहरादून में आर्बिटेशन के तहत चल रहा है। ऐसे में भवन के भूतल में निर्माणाधीन शौचालय का निर्माण अधूरा है। यहां पानी भी नहीं मिल रहा है। प्रथम तल में स्थित शौचालय के किसी भी कक्ष में दरवाजा सुरक्षित नहीं है। हाल ही में बनी छत की प्लाई विभिन्न स्थानों से उखड़ गई है। कामेंट्री समेत अन्य कक्षों की हालत अच्छी नहीं है। ऐसे में कैसे यहां खिलाड़ी रुकेंगे और कैसे राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होंगी, यह बड़ा सवाल है।
किसी भी कार्य के बाद संस्था की ओर से कार्यदायी संस्था को अनापत्ति दी जाती है। डीएसए की ओर से अब तक एडीबी को किसी तरह की कोई अनापत्ति नहीं दी गई है। भवन पूरी तरह डीएसए के अधिकार क्षेत्र में है। -अनिल गड़िया, महासचिव, डीएसए
ठेकेदार और एडीबी के बीच भुगतान को लेकर विवाद आर्बिटेशन के तहत लंबित है। उन्हें भी अधूरे कार्य की जानकारी व वाद की जानकारी मिलने पर शासन से इसकी जानकारी मांगी गई है। -अतुल भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी
Trending Videos
एडीबी की ओर से तीन वर्ष पहले 83.28 लाख रुपये से डीएसए भवन का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया। ठेकेदार व एडीबी के बीच कार्य के सापेक्ष भुगतान पर हुए विवाद के बाद ठेकेदार ने अधूरे निर्माण में ही कार्य बंद कर दिया। लगभग दो वर्षों से कार्य बंद है। इसका मामला देहरादून में आर्बिटेशन के तहत चल रहा है। ऐसे में भवन के भूतल में निर्माणाधीन शौचालय का निर्माण अधूरा है। यहां पानी भी नहीं मिल रहा है। प्रथम तल में स्थित शौचालय के किसी भी कक्ष में दरवाजा सुरक्षित नहीं है। हाल ही में बनी छत की प्लाई विभिन्न स्थानों से उखड़ गई है। कामेंट्री समेत अन्य कक्षों की हालत अच्छी नहीं है। ऐसे में कैसे यहां खिलाड़ी रुकेंगे और कैसे राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होंगी, यह बड़ा सवाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी भी कार्य के बाद संस्था की ओर से कार्यदायी संस्था को अनापत्ति दी जाती है। डीएसए की ओर से अब तक एडीबी को किसी तरह की कोई अनापत्ति नहीं दी गई है। भवन पूरी तरह डीएसए के अधिकार क्षेत्र में है। -अनिल गड़िया, महासचिव, डीएसए
ठेकेदार और एडीबी के बीच भुगतान को लेकर विवाद आर्बिटेशन के तहत लंबित है। उन्हें भी अधूरे कार्य की जानकारी व वाद की जानकारी मिलने पर शासन से इसकी जानकारी मांगी गई है। -अतुल भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी

कमेंट
कमेंट X