{"_id":"68f58cabd75fa74cec05ff01","slug":"army-chief-arrives-at-jyolingkang-on-the-china-border-general-dwivedi-will-visit-om-parvat-today-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: चीन सीमा पर ज्योलिंगकांग पहुंचे सेना प्रमुख, जवानों में भरा जोश; आज ओम पर्वत जाएंगे जनरल द्विवेदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: चीन सीमा पर ज्योलिंगकांग पहुंचे सेना प्रमुख, जवानों में भरा जोश; आज ओम पर्वत जाएंगे जनरल द्विवेदी
अमर उजाला नेटवर्क, पिथौरागढ़
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 06:43 AM IST
सार
जानकारी के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी सोमवार को ओम पर्वत क्षेत्र का भी दौरा करेंगे।
विज्ञापन
गुंजी में आईटीबीपी, एसएसबी और बीआरओ के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात करते सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को जिले के सीमांत क्षेत्र ज्योलिंगकांग पहुंचे और सेना के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में तैनाती के बीच दीपावली पर्व पर जवान अपने घर-परिवार से दूर हैं। ऐसे में वह उनके साथ दीपावली मनाने यहां पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जवानों से उच्च हिमालयी क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान आने वाली परेशानियों और अन्य समस्याओं पर चर्चा की और उनकी चौकसी की सराहना की।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी सोमवार को ओम पर्वत क्षेत्र का भी दौरा करेंगे। वह शनिवार को पिथौरागढ़ में सैन्य क्षेत्र भड़कटिया पहुंचे थे। वहां उन्होंने सेना के अधिकारियों-जवानों और पूर्व सैन्य कर्मियों के साथ मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर बात की। उनका मार्गदर्शन किया। रविवार को वह चीन सीमा से सटे आदि कैलाश क्षेत्र में सेना की अग्रिम चौकी ज्योलिंगकांग के दौरे पर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने इलाके का भ्रमण कर अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। जवानों की हौसलाअफजाई की। दीपावली पर सेना प्रमुख को अपने बीच पाकर जवानों में उत्साह का संचार हुआ। जनरल द्विवेदी ने जवानों की समस्याएं भी जानीं। सूत्रों के मुताबिक छोटी दीपावली पर रविवार को सेना प्रमुख द्विवेदी जवानों के बीच रहेंगे और सोमवार को ओम पर्वत क्षेत्र का भी दौरा करेंगे।