{"_id":"6973b8228cf364305b0f3728","slug":"champawat-and-didihat-assembly-became-champions-in-volleyball-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-137415-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: वॉलीबाल में चंपावत और डीडीहाट विधानसभा बनी चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: वॉलीबाल में चंपावत और डीडीहाट विधानसभा बनी चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ के केएनयू जीआईसी में वॉलीबाल मुकाबले में जूझतीं खिलाड़ीं। स्रोत : खेल विभाग
विज्ञापन
पिथौरागढ़। सांसद स्तरीय खेलकूद में अंडर-14 और 19 बालिका वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता में चंपावत और डीडीहाट विधानसभा चैंपियन बनी। खो-खो प्रतियोगिता में डीडीहाट की बालिकाओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
खेल महाकुंभ के पांचवें दिन शुक्रवार को अंडर-14, 19 बालिका वर्ग की खो-खो तथा वॉलीबाल प्रतियोगिता में 12 विधानसभाओं की लगभग 400 से अधिक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 वॉलीबॉल में चंपावत ने डीडीहाट विधानसभा को हराया। रानीखेत विधानसभा तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 वर्ग में डीडीहाट प्रथम, लोहाघाट द्वितीय, रानीखेत तृतीय रहे। अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता में डीडीहाट विधानसभा को पहला, लोहाघाट को दूसरा, सोमेश्वर को तीसरा स्थान मिला। अंडर-19 खो-खो में डीडीहाट प्रथम,जागेश्वर द्वितीय और चंपावत विधानसभा तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर विक्रम दिगारी अर्जुन कुमार, गंभीर बोहरा, दीपेंद्र बोहरा, हेमलाल वर्मा, भूपेंद्र चौहान, दिनेश पाटनी, नितिन उप्रेती, गौरव पंत, मोहित बिष्ट हरीश भट्ट आदि मौजूद रहे।
बिगड़ा मौसम, प्रतियोगिता स्थगित
जिला युवा कल्याण अधिकारी जगदीश सिंह नेगी ने बताया कि मौसम में खराबी के चलते शनिवार को होने वाली प्रतियोगिता स्थगित करनी पड़ी है। डीएम के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। अब यह प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की जाएगी।
Trending Videos
खेल महाकुंभ के पांचवें दिन शुक्रवार को अंडर-14, 19 बालिका वर्ग की खो-खो तथा वॉलीबाल प्रतियोगिता में 12 विधानसभाओं की लगभग 400 से अधिक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 वॉलीबॉल में चंपावत ने डीडीहाट विधानसभा को हराया। रानीखेत विधानसभा तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 वर्ग में डीडीहाट प्रथम, लोहाघाट द्वितीय, रानीखेत तृतीय रहे। अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता में डीडीहाट विधानसभा को पहला, लोहाघाट को दूसरा, सोमेश्वर को तीसरा स्थान मिला। अंडर-19 खो-खो में डीडीहाट प्रथम,जागेश्वर द्वितीय और चंपावत विधानसभा तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर विक्रम दिगारी अर्जुन कुमार, गंभीर बोहरा, दीपेंद्र बोहरा, हेमलाल वर्मा, भूपेंद्र चौहान, दिनेश पाटनी, नितिन उप्रेती, गौरव पंत, मोहित बिष्ट हरीश भट्ट आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिगड़ा मौसम, प्रतियोगिता स्थगित
जिला युवा कल्याण अधिकारी जगदीश सिंह नेगी ने बताया कि मौसम में खराबी के चलते शनिवार को होने वाली प्रतियोगिता स्थगित करनी पड़ी है। डीएम के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। अब यह प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X