{"_id":"69747741e6b19084e10b8164","slug":"husband-kills-wife-in-pithoragarh-accused-arrested-in-pithoragarh-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार
पिथौरागढ़ के जाखनी में एक महिला की उसी के पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो महिला लहूलुहान हालत में मृत अवस्था में मिली।
जांच में जुटी पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पिथौरागढ़ नगर के जाखनी में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी का पहले दुपट्टे से गला घोंटा और फिर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। झूलाघाट के कानड़ी निवासी राजू कुमार ने अपनी पत्नी नीलम और 15 वर्षीय बेटे, 13 वर्षीय बेटी को नगर के जाखनी में किराए के मकान में रखा था। वह खुद पुणे में गार्ड की नौकरी करता था। बीते दिनों वह अवकाश पर घर लौटा।
Trending Videos
शनिवार सुबह पांच बजे के करीब उसका किसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि उसके पति ने उसी के दुपट्टे से गला घोंटा। जब पत्नी बेहोश हो गई तो उसने उस पर चाकू से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी खुद कोतवाली पहुंचा अपने कारनामे की जानकारी पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो महिला लहूलुहान हालत में मृत अवस्था में मिली। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि पत्नी पर शक विवाद और उसकु मौत का कारण बना। असल कारणों का पता लगाया जा रहा है।

कमेंट
कमेंट X