{"_id":"6973b50f8261fcb716001204","slug":"complainants-will-be-able-to-register-their-complaints-over-the-phone-in-their-own-language-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-137408-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: अपनी भाषा में फोन पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे फरियादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: अपनी भाषा में फोन पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे फरियादी
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले के लोग अब अपनी समस्याएं एक फोन कॉल पर अपनी बोली-भाषा में जिला स्तरीय अधिकारियों तक पहुंचा सकेंगे। हेलो पिथौरागढ़ नाम से जिला प्रशासन जल्द ही यह सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसमें लोगों की शिकायतें दर्ज होंगी और उनका समाधान किया जाएगा। यह सेवा शुरू होने से लोगों को विभागों को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मुनस्यारी, धारचूला जैसे दूरस्थ क्षेत्र से लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने से भी राहत मिलेगी।
इसके तहत दूरस्थ गांवों के लोग भी फोन से हेल्प डेस्क में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। इस सेवा के शुरू होने के बाद लोगों को विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हेलो पिथौरागढ़ सर्विस शुरू करने की योजना तैयार की है। इसमें लोगों को अपनी समस्या दर्ज कराने के लिए किसी वेबसाइट या एप में जाने की जरूरत नहीं है। लोग सीधे एक फोन से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। जिलाधिकारी का कहना है कि यह सेवा शुरू होने से जन समस्याओं का समाधान जल्द हो सकेगा।
-- -- -
ऐसे काम करेगी हेलो पिथौरागढ़ सेवा
हेलो पिथौरागढ़ सेवा में एक हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। कलेक्ट्रेट में स्थापित इस डेस्क पर कोई भी व्यक्ति फोन पर शिकायत दर्ज करा सकेगा। शिकायत जिस विभाग से संबंधित होगी तत्काल हेल्प डेस्क से उस विभाग को भेजी जाएगी। हिंदी या अन्य भाषा के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों के लोग अपनी स्थानीय भाषा में भी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। हेल्प डेस्क शिकायत को मैसेज में बदलकर संबंधित विभाग को भेजेगा। इस सेवा से हिंदी ठीक से न जानने वाले बुजुर्गों, महिलाओं के लिए भी घर बैठे अपनी समस्या अधिकारियों तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। जिले की पांच लाख से अधिक की आबादी को हेलो पिथौरागढ़ सेवा से काफी सुविधा मिलेगी।
-- -कोट-
पिथौरागढ़ जिले के लोगों के लिए यह सेवा काफी मददगार होगी। इसके माध्यम से लोगों को तमाम सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। हैलो पिथौरागढ़ सेवा जल्द शुरू करने की योजना है। - आशीष भटगांई, डीएम, पिथौरागढ़
Trending Videos
इसके तहत दूरस्थ गांवों के लोग भी फोन से हेल्प डेस्क में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। इस सेवा के शुरू होने के बाद लोगों को विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हेलो पिथौरागढ़ सर्विस शुरू करने की योजना तैयार की है। इसमें लोगों को अपनी समस्या दर्ज कराने के लिए किसी वेबसाइट या एप में जाने की जरूरत नहीं है। लोग सीधे एक फोन से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। जिलाधिकारी का कहना है कि यह सेवा शुरू होने से जन समस्याओं का समाधान जल्द हो सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे काम करेगी हेलो पिथौरागढ़ सेवा
हेलो पिथौरागढ़ सेवा में एक हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। कलेक्ट्रेट में स्थापित इस डेस्क पर कोई भी व्यक्ति फोन पर शिकायत दर्ज करा सकेगा। शिकायत जिस विभाग से संबंधित होगी तत्काल हेल्प डेस्क से उस विभाग को भेजी जाएगी। हिंदी या अन्य भाषा के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों के लोग अपनी स्थानीय भाषा में भी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। हेल्प डेस्क शिकायत को मैसेज में बदलकर संबंधित विभाग को भेजेगा। इस सेवा से हिंदी ठीक से न जानने वाले बुजुर्गों, महिलाओं के लिए भी घर बैठे अपनी समस्या अधिकारियों तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। जिले की पांच लाख से अधिक की आबादी को हेलो पिथौरागढ़ सेवा से काफी सुविधा मिलेगी।
पिथौरागढ़ जिले के लोगों के लिए यह सेवा काफी मददगार होगी। इसके माध्यम से लोगों को तमाम सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। हैलो पिथौरागढ़ सेवा जल्द शुरू करने की योजना है। - आशीष भटगांई, डीएम, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X