{"_id":"6945b06034f62cf69c018086","slug":"saksham-and-akshita-top-the-100-meter-race-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-860577-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: 100 मीटर दौड़ में सक्षम व अक्षिता अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: 100 मीटर दौड़ में सक्षम व अक्षिता अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरीग्रांट में आयोजित तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग दौड़ में हरसीरत प्रथम और राधिका द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर बालक वर्ग में कृष्णा और अनुज ने बाजी मारी। 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में प्रथम तीन स्थान क्रमश: सक्षम, साहिल और देवांश ने प्राप्त किया। 500 मीटर सीनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता में प्रभदीप और मोहित क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर सीनियर बा
लिका वर्ग में अक्षिता, श्वेता और अनुराधा ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किया। 4×200 मीटर रिले रेस (सीनियर बालक वर्ग) में अनमोल और दीपक सहित टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य अमित ममगाईं ने कहा कि स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा।
Trending Videos
लिका वर्ग में अक्षिता, श्वेता और अनुराधा ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किया। 4×200 मीटर रिले रेस (सीनियर बालक वर्ग) में अनमोल और दीपक सहित टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य अमित ममगाईं ने कहा कि स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X