{"_id":"697e07cdb537fb0ec90aa0a5","slug":"in-the-flight-of-dreams-competition-junior-high-school-paindars-emerged-as-the-champion-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-117093-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: सपनों की उड़ान में जूनियर हाईस्कूल पैंदार्स बना चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: सपनों की उड़ान में जूनियर हाईस्कूल पैंदार्स बना चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नई टिहरी। नरेंद्रनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पोखरी में सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर हाईस्कूल पैंदार्स ऑल ओवर चैंपियन रहा। पूर्व सीआरसी देवेंद्र सिंह नेगी, सीआरपी समन्वयक मीनाक्षी राणा ने संयुक्त से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रधानाध्यापिका सुशीला पंवार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है। शिक्षक जगत सिंह असवाल ने बताया कि कुर्सी दौड़ में जूनियर हाईस्कूल पैंदार्स की मीना पयाल पहले, मीना बिजल्वाण द्वितीय रही, लोक गायन/लोक नृत्य में जूनियर हाईस्कूल पैंदार्स प्रथम, जूनियर स्कूल जखोली दूसरे और प्राथमिक विद्यालय लवा तीसरे स्थान पर रहे, रैम्प वाक में पैंदार्स पहले, जखोली दूसरे और प्राथमिक विद्यालय खगसाण तृतीय रहा।
विजेताओं को प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाग। सीएम फोंदणी, भागवती कोटनाला, मधु पंवार, उषा बिजल्वाण, सौंपा तनवार, हेमलता खंडूरी, सुमित्रा देवी निर्णायक मंडल में शामिल रही। इस मौके पर आशा देवी, लक्ष्मी देवी, सूरजा देवी, रजनी देवी, आरुषि, आइसा आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
प्रधानाध्यापिका सुशीला पंवार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है। शिक्षक जगत सिंह असवाल ने बताया कि कुर्सी दौड़ में जूनियर हाईस्कूल पैंदार्स की मीना पयाल पहले, मीना बिजल्वाण द्वितीय रही, लोक गायन/लोक नृत्य में जूनियर हाईस्कूल पैंदार्स प्रथम, जूनियर स्कूल जखोली दूसरे और प्राथमिक विद्यालय लवा तीसरे स्थान पर रहे, रैम्प वाक में पैंदार्स पहले, जखोली दूसरे और प्राथमिक विद्यालय खगसाण तृतीय रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेताओं को प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाग। सीएम फोंदणी, भागवती कोटनाला, मधु पंवार, उषा बिजल्वाण, सौंपा तनवार, हेमलता खंडूरी, सुमित्रा देवी निर्णायक मंडल में शामिल रही। इस मौके पर आशा देवी, लक्ष्मी देवी, सूरजा देवी, रजनी देवी, आरुषि, आइसा आदि मौजूद रहे। संवाद
