{"_id":"697dfeb7b86a3e01160dc41c","slug":"the-process-of-reconstructing-53-km-of-roads-in-the-tehri-region-has-begun-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-117091-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: टिहरी क्षेत्र की 53 किमी सड़कों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: टिहरी क्षेत्र की 53 किमी सड़कों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
25 फरवरी तक डीपीआर ऑनलाइन अपलोड करने की समय सीमा तय
नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा पर टिहरी विधानसभा क्षेत्र की 53 किमी सड़कों पर मरम्मत कार्य और दो नई सड़कों का निर्माण करने के लिए लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी ने कवायद शुरू कर दी है। सड़कों के पुनर्निर्माण और नई सड़कों के निर्माण पर लगभग 30 करोड़ की धनराशि खर्च होने की उम्मीद है। विभागीय अधिकारियों ने सर्वे पूरा कर लिया है। 25 फरवरी तक डीपीआर गठित कर कार्यों को ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि निर्धारित की है।
सीएम धामी ने विधायक किशोर उपाध्याय की मांग पर विधानसभा क्षेत्र की लगभग 200 किमी सड़कों पर मरम्मत कार्य करने की घोषणा की थी जिसमें कुछ सड़के लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी और कुछ मार्ग लोनिवि चंबा के अधीन है। लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लगभग 53 किमी सड़कों पर मरम्मत कार्य और दो नए कार्यों का सर्वे पूरा कर लिया है।
लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई योगेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत नई टिहरी नगर क्षेत्र की लगभग नौ किमी सड़क का नवीनीकरण भी किया जाना है। रौड़धार-पौड़ीखाल-गराकोट-जाखणीधार का 27 किमी और अंजनीसैंण-बैसोली-पुनाणू-कपरियासैंण मार्ग का 10 किमी नवीनीकरण किया जाना है।
जाखणीधार से डांडा बस्ती हुए कोशियार तहसील बैंड, कोटी-गराकोट, अखोड़ी गदेरा से कोटी गांव तक, टिपरी-रौड़धार मार्ग के रतोली से अंदेठी, निरालीधार लोणतर पाली मोटर मार्ग के ग्वीलीसेरा तक प्रथम चरण का कार्य किया जाना है। जाखणीधार कोटी-गराकोट से छेटी तक द्वितीय चरण का कार्य होना है। बताया कि सहायक अभियंता सतीश चंद्र भट्ट, अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश भट्ट, पूजा जोशी, विनय कुमार को पृथक-पृथक जिम्मेदारी देकर 25 फरवरी तक ऑनलाइन अपलोड की प्रक्रिया पूरा करने का समय दिया गया है।
Trending Videos
नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा पर टिहरी विधानसभा क्षेत्र की 53 किमी सड़कों पर मरम्मत कार्य और दो नई सड़कों का निर्माण करने के लिए लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी ने कवायद शुरू कर दी है। सड़कों के पुनर्निर्माण और नई सड़कों के निर्माण पर लगभग 30 करोड़ की धनराशि खर्च होने की उम्मीद है। विभागीय अधिकारियों ने सर्वे पूरा कर लिया है। 25 फरवरी तक डीपीआर गठित कर कार्यों को ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि निर्धारित की है।
सीएम धामी ने विधायक किशोर उपाध्याय की मांग पर विधानसभा क्षेत्र की लगभग 200 किमी सड़कों पर मरम्मत कार्य करने की घोषणा की थी जिसमें कुछ सड़के लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी और कुछ मार्ग लोनिवि चंबा के अधीन है। लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लगभग 53 किमी सड़कों पर मरम्मत कार्य और दो नए कार्यों का सर्वे पूरा कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई योगेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत नई टिहरी नगर क्षेत्र की लगभग नौ किमी सड़क का नवीनीकरण भी किया जाना है। रौड़धार-पौड़ीखाल-गराकोट-जाखणीधार का 27 किमी और अंजनीसैंण-बैसोली-पुनाणू-कपरियासैंण मार्ग का 10 किमी नवीनीकरण किया जाना है।
जाखणीधार से डांडा बस्ती हुए कोशियार तहसील बैंड, कोटी-गराकोट, अखोड़ी गदेरा से कोटी गांव तक, टिपरी-रौड़धार मार्ग के रतोली से अंदेठी, निरालीधार लोणतर पाली मोटर मार्ग के ग्वीलीसेरा तक प्रथम चरण का कार्य किया जाना है। जाखणीधार कोटी-गराकोट से छेटी तक द्वितीय चरण का कार्य होना है। बताया कि सहायक अभियंता सतीश चंद्र भट्ट, अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश भट्ट, पूजा जोशी, विनय कुमार को पृथक-पृथक जिम्मेदारी देकर 25 फरवरी तक ऑनलाइन अपलोड की प्रक्रिया पूरा करने का समय दिया गया है।
